ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस

पटना (जनादेश ब्यूरो): आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ लंच करते हुए एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी के मेहमान और कोई नहीं, बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं। राहुल और तेजस्वी को इस वीडियो में मटन, मछली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चर्चा करते हुए सुना गया। तेजस्वी वीडियो में बताते हैं, 'राहुल ने अब तक दो बार मटन खा लिया है।'

मछली और मोदी पर चर्चा के वक्त तेजस्वी की भविष्यवाणी

हालांकि, तेजस्वी इस बारे में ज्यादा नहीं बताते हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह उस समय का भी जिक्र कर रहे थे, जब राहुल गांधी ने उनके पिता लालू यादव से मुलाकात की थी। उस समय लालू यादव और राहुल को चंपारण मटन पर चर्चा करते हुए देखा गया था। यहां गौर करने वाली बात ये है कि तेजस्वी का ये वीडियो ऐसे समय पर आया है, जब नवरात्र से पहले उनके मछली खाने को लेकर काफी विवाद हुआ था। इस वीडियो में भी ज्यादातर बातें राजनीति पर ही हुईं।

पटना (जनादेश ब्यूरो): राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गलती से कही गई। 'सीएम कार्यकाल' वाली बात पर तंज कसा है। तेजस्‍वी ने कहा कि ये बयान दर्शाता है, उन्‍होंने पहले से ही हार मान ली है। वह रविवार को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर एक चुनावी रैली में जद (यू) सुप्रीमो की गलती का जिक्र कर रहे थे, जब उन्होंने पीएम मोदी (जो पीएम बनने से पहले गुजरात के मुख्‍यमंत्री पद पर थे) के 'मुख्यमंत्री' बनने की कामना की थी। जब मंच पर मौजूद अन्य नेताओं को गलती का एहसास हुआ, तो नीतीश कुमार ने अपना बयान सुधारा।

एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्‍वी यादव ने कहा, "दिल की बात जुबान पर आ जाती है (जो उनके मन में था वह उनके मुंह से निकल गया)। सीएम ने जो कहा वह सही है... मोदी जी दोबारा पीएम नहीं बनने जा रहे हैं। हम जानते हैं कि हमारे आदरणीय चाचा जी (नीतीश) दिल से चाहते हैं कि बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटा दिया जाए, ताकि बिहार बिना किसी पक्षपात के विकास करे। हम उनके अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चुनावी भाषणों में लगातार स्लिप ऑफ टंग (जुबान फिसलना) के शिकार हो रहे हैं। आए दिन उनकी जुबान फिसल जा रही है। रविवार को एक बार फिर एक सभा में नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी को मुख्यमंत्री बनाने की कामना कर दी।

बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में कर रहे थे जनसभा

रविवार को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में भाजपा नेता और एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर भाषण दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने भाषण के बीच लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर 400 से अधिक सीटों के साथ मुख्यमंत्री बनाने की बात कही।

सीएम नीतीश के ऐसा कहने पर एक बार लोग चौंक गए। वहां मंच पर मौजूद दूसरे नेताओं ने उनको (सीएम नीतीश) गलती का एहसास करवाया, तब उन्होंंने सुधार किया और कहा कि पीएम मोदी तो एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे ही।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है. तमाम नेता अपने वोटर्स को लुभाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। इन दिनों देश के नेताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजस्वी ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो 200 सभा पूरी करने पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल इससे पहले भी दोनों नेताओं का वीडियो देशभर में चर्चा का विषय बन चुका है।

200 चुनावी सभा पूरी होने पर तेजस्वी और मुकेश ने काटा केक

अभी जो वीडियो सामने आया है, उसमें तेजस्वी और मुकेश सहनी हेलीकॉप्टर में एक साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में मुकेश सहनी आरजेडी नेता तेजस्वी से कहते हैं कि आज मैं आपके लिए सरप्राइज लाया हूं, जिसके बारे में तेजस्वी भी पूरी जिज्ञासा से पूछते हुए कहते हैं कि कुछ तो बताइए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख