ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

भोपाल: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक चीते (साशा) की मौत की खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार जिस चीते की मौत हुई है वो उन आठ चीतों में से एक है जिन्हें पिछले साल ही नामीबिया से लाया गया था और पीएम मोदी ने इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार साशा बीते लंबे समय से बीमार चल रही थी और इसी बीमारी की वजह से उसकी सोमवार को मौत हो गई।

कुछ महीने पहले ही साशा को उल्टियां करते देखा गया था। उसके बाद से ही उसकी देखरेख की जा रही थी। इलाज के दौरान डॉक्टरों को पता चला था कि साशा की किडनी सही से काम नहीं कर रही है।

साशा की तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों की एक विशेष टीम को बुलाया गया था जो लगातार साशा की सेहत पर नजर बनाए हुए थे। नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के एक्सपर्ट्स से भी इस मामले में बात की गई थी।

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में शनिवार को एक ट्रेनर चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बालाघाट के किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भक्कूटोला के घने जंगल में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई, जिनमें से एक महिला प्रशिक्षु पायलट, जबकि दूसरा इंस्ट्रक्टर बताया जा रहा है।

विमान हादसे में मारे गए दो पायलटों में से एक का शव बरामद हो गया है, जबकि दूसरे पायलट के शव को तलाशा जा रहा है। घटना स्थल से आए वीडियो फुटेज में मलबे में एक व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा है। हालांकि, यह हादसा किस वजह से हुआ ? अभी इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल) आदित्य मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि किरनापुर के भक्कूटोला में ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गए।

भोपाल: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में चुनावी आगाज कर दिया। पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार भोपाल पहुंचे। यहां दोनों ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए भाजपा-कांग्रेस पर जमकर हमले बोले। इस दौरान केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को कम पढ़ा लिखा कहकर तंज भी कसा।

अरविंद केजरीवाल सोमवार को चुनावी राज्य राजस्थान पहुंचे थे। मंगलवार को वह मध्य प्रदेश पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां सरकार खरीदी और बेची जाती है। एक पार्टी चुनाव के बाद विधायक बेचने निकलती है कि विधायक ले लो, एक एमएलए इतने का। 10 पर डिस्काउंट मिलेगा। इन्होंने लोकतंत्र को बाजार बना दिया है। यहां खुलेआम एमएलए बिकते हैं और खरीदे जाते हैं। आज मध्य प्रदेश के एक-एक नागरिक मामा को हटाना चाहता है। पिछली बार भी हटा दिया था। लेकिन, बस नहीं चलता। कांग्रेस को वोट दो या भाजपा वोट दो लेकिन, सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी।'

नई दिल्ली: 1984 भोपाल गैस त्रासदी में पीड़ितों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाने के लिए केंद्र की क्यूरेटिव याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की संविधान पीठ के फैसले से केंद्र को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा है कि डाऊ कैमिकल्स के साथ समझौता फिर से नहीं खुलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह केंद्र के कदम से निराश है। 50 करोड़ रुपये अभी भी आरबीआई के पास पड़े हैं। कोर्ट ने कहा कि अगर हम याचिका को स्वीकार करते है तो "पेंडोरा बॉक्स" खुल जाएगा। समझौते के तीन दशक बाद मामले को नहीं खोला जा सकता। कोर्ट ने कहा कि समझोते को सिर्फ धोखेधड़ी के आधार पर रद्द किया जा सकता है, भारत सरकार द्वारा धोखाधड़ी का कोई आधार नहीं दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र ने पहले ही कहा था कि यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन द्वारा भुगतान की गई राशि पीड़ितों के सभी दावों को निपटाने के लिए पर्याप्त थी। केंद्र की याचिका में कोई मेरिट नहीं है, क्योंकि 50 करोड़ रुपये की राशि अभी भी पड़ी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख