ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। भोपाल में उन्होंने 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम में विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का विपक्ष सियासी फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा है।

पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता पर दो टूक बयान देते हुए कहा कि सियासी फायदे के लिए विपक्ष यूसीसी का इस्तेमाल कर रहा है। आज यूसीसी के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? संविधान भी समान अधिकारों की बात करता है...सुप्रीम कोर्ट ने भी यूसीसी लागू करने को कहा है। भाजपा मुसलमानों के भ्रम को दूर करेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने ही दल के लिए जीते हैं, दल का ही भला करना चाहते हैं और वो ये सब इसलिए करते हैं, क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार का, कमीशन का, कट मनी का हिस्सा मिलता है। उन्होंने जो रास्ता चुना है, उसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और ये रास्ता है तुष्टिकरण का।

भोपाल: भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालयों वाले "सतपुड़ा भवन" में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। दरअसल सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई थी। इस भवन में कई सरकारी विभागों के कार्यालय हैं। भवन की आग बुझाने के लिए भारतीय वायु सेना और स्थानीय अधिकारियों ने मिलकर लगभग 14 घंटे का लंबा ऑपरेशन चलाया। सभी मंज़िलों पर आग पर क़ाबू पा लिया गया है, पर छठी मंज़िल पर अभी भी धुआं निकल रहा है। जिसे काबू में करने में फायरफाइटर्स को 2 घंटे का समय लग सकता है।

इमारत को समय रहते खाली करा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ। भारतीय वायु सेना के विमान एएन-52 और एमआई-15 हेलिकॉप्टर भी रात में बुझाने के अभियान में शामिल हुए और ऊपर से बाल्टियों का उपयोग करके पानी डाला। सूत्रों ने कहा कि आग शाम करीब चार बजे सरकारी भवन की तीसरी मंजिल से लगी, जहां ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट का क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है। आग तीसरी मंजिल से ऊपरी तीन मंजिलों तक तेजी से फैल गई थी। जैसे ही आग एयर कंडीशनर और कुछ गैस सिलेंडरों के संपर्क में आई, तब कई विस्फोट हुए।

भोपाल: भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालयों वाले "सतपुड़ा भवन" की तीसरी मंजिल पर सोमवार को भीषण आग लग गई। करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है। सतपुड़ा भवन की बिल्डिंग में आग बुझाने की कोशिशें नाकाम होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एयरफोर्स की मदद मांगी है। देर रात में ही एएन-32 विमान और एमई-15 हेलिकॉप्टर यहां पहुंचेंगे। जो आग बुझाने में मदद करेंगे।

सोमवार दोपहर करीब 4 बजे तीसरी मंजिल से शुरू हुई और छठी मंजिल तक पहुंच गई है। अधिकारियों को आग बुझाने के लिए सेना, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और तेल कंपनियों की दमकल की गाड़ियां मंगवानी पड़ीं। स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में महत्वपूर्ण सरकारी फाइलें भी जलकर खाक हो गई।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी फोन पर चर्चा कर उन्हें जानकारी दी और जरूरी मदद की मांग की।

भोपाल: भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है। आग की इस घटना को लेकर कांग्रेस मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर हमलावर है। वहीं कई घंटों के बाद भी आग अभी तक नहीं बुझ पाई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से बात की है। साथ ही आग बुझाने को लेकर सीएम शिवराज ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से बात कर एयरफोर्स की मदद मांगी है।

उधर, सतपुड़ा भवन में आग की घटना पर एमपी कांग्रेस के बड़े नेता और विधायक जीतू पटवारी ने दावा किया है कि इस आग में एमपी सरकार ने अपने भ्रष्टाचार के दस्तावेजों को जलाया है। उनके अलावा यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने भी यही दावा किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रियंका गांधी ने शंखनाद किया। वहीं दूसरी तरफ सतपुड़ा भवन में आग लग गई, सरकार की विदाई के पहले भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने का सिलसिला हुआ शुरू। आग की घटना को लेकर जीतू पटवारी ने कहा, "सतपुड़ा भवन में आज फिर आग लग गई। 50 फीसदी कमीशन वाली सरकार ने अपने भ्रष्टाचार के दस्तावेजों को जला दिया।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख