ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को हुए हादसे में बावड़ी से अब तक 36 शव निकाले जा चुके हैं। वहीं सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। इंदौर संभाग के आयुक्त ने बताया है कि एनडीआरएफ के बाद सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। रात में बावड़ी से 21 लाशें निकाली गईं। रामनवमी के दिन गुरुवार को दिन में लगभग 11:30 बजे ये हादसा हुआ था, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस हादसे में एक दो नहीं बल्कि अब तक 35 जानें जा चुकी है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की 140 लोगों की टीम जुटी हुई है, जिसमें 15 जवान एनडीआरएफ के 50 जवान एसडीआरएफ और 75 जवान आर्मी के मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। इंदौर जिले के महू आर्मी हेडक्वार्टर से आर्मी जवानों का दल भी रात में घटनास्थल पर पहुंचा। आर्मी के मौके पर पहुंचने के बाद लाशों का निकलने की गति तेज हुई। जिसमें पूरी रात ऑपरेशन चलाने के बाद 21 शव निकाले गए। गुरुवार शाम तक जिन 18 लोगों का रेस्क्यू किया गया था। इनमें दो को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, बाकी सभी का इलाज अस्पतालों में चल रहा है।

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। छत धंसने से 30 से ज्यादा लोग 40 फीट गहरी बावड़ी में गिर गए हैं। हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम ने अब तक दो बच्चों सहित 17 श्रद्धालुओं को बचा लिया है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। कम से कम 12 एंबुलेंस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है। इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।

कमिश्नर इंदौर पुलिस मकरंद देउसकर ने बताया, 'अब तक 8 लाशें बाहर निकाली गई हैं। मरने वालों में 2 महिलाएं शामिल हैं। मौके पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह अभी नहीं बताया जा सकता कि अंदर कितने लोग फंसे हो सकते हैं। अभी तक 17 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।'

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सपना संगीता रोड स्थित स्नेह नगर में हवन के दौरान हादसा हुआ। कन्या पूजन का कार्यक्रम था, इसलिए मंदिर में भीड़ ज्यादा थी। 30 से ज्यादा लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे। तभी ज्यादा वजन होने की वजह से उसकी छत टूट गई। लोग 40 फीट नीचे गिर गए। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है।

भोपाल: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक चीते (साशा) की मौत की खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार जिस चीते की मौत हुई है वो उन आठ चीतों में से एक है जिन्हें पिछले साल ही नामीबिया से लाया गया था और पीएम मोदी ने इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार साशा बीते लंबे समय से बीमार चल रही थी और इसी बीमारी की वजह से उसकी सोमवार को मौत हो गई।

कुछ महीने पहले ही साशा को उल्टियां करते देखा गया था। उसके बाद से ही उसकी देखरेख की जा रही थी। इलाज के दौरान डॉक्टरों को पता चला था कि साशा की किडनी सही से काम नहीं कर रही है।

साशा की तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों की एक विशेष टीम को बुलाया गया था जो लगातार साशा की सेहत पर नजर बनाए हुए थे। नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के एक्सपर्ट्स से भी इस मामले में बात की गई थी।

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में शनिवार को एक ट्रेनर चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बालाघाट के किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भक्कूटोला के घने जंगल में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई, जिनमें से एक महिला प्रशिक्षु पायलट, जबकि दूसरा इंस्ट्रक्टर बताया जा रहा है।

विमान हादसे में मारे गए दो पायलटों में से एक का शव बरामद हो गया है, जबकि दूसरे पायलट के शव को तलाशा जा रहा है। घटना स्थल से आए वीडियो फुटेज में मलबे में एक व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा है। हालांकि, यह हादसा किस वजह से हुआ ? अभी इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल) आदित्य मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि किरनापुर के भक्कूटोला में ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख