ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

रीवा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली कांग्रेस सरकारों पर आजादी के बाद देश में गांवों के साथ सौतेला व्यवहार करने और उनका भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कई विकास परियोजनाओं का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन, शिलान्यास करने के बाद रीवा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने स्थिति को बदल दिया है और पंचायतों को भरपूर अनुदान दिया है।

मोदी ने कहा, ‘‘आजादी के बाद जिस दल ने सबसे ज्यादा समय तक सरकार चलाई उसने ही गांव के लोगों का भरोसा तोड़ दिया। गांव में रहने वाले लोगों, सड़कों, भंडार के स्थानों, स्कूलों ,बिजली, अर्थव्यवस्था सभी को कांग्रेस शासन के दौरान सरकारी प्राथमिकता में सबसे नीचे की पायदान पर रखा गया। देश की आधी से ज्यादा आबादी जिन गांवों में रहती है, उन गांवों के साथ इस तरह सौतेला व्यवहार कर देश आगे नहीं बढ़ सकता है।''

नई दिल्ली: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में की गई हत्या अब एक राजनीतिक मुद्दा बनता दिख रहा है। इस हत्या के बाद से ही तमाम राजनीतिक पार्टियां इसे लेकर बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि अतीक अहमद और उसके भाई की सरेआम हत्या से यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट को चाहिए कि वह इस पूरे मामले का संज्ञान ले और इसे लेकर जांच के भी आदेश दें। कमलनाथ ने आगे कहा कि जिस तरह से यूपी में सरेआम हत्याएं हो रही हैं, ये समाज के लिए सोचने की बात है। इससे सही संदेश नहीं जाएगा।

बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई की शनिवार रात को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस समय अतीक और उसके भाई पर फायरिंग की गई उस दौरान वो मीडिया से बात कर रहा था। पुलिस ने बाद में इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

भोपाल: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। इस बार बीजेपी नेता का लड़कियों के पहनावे को लेकर बेतुका बयान सामने आया है। उन्होंने लड़कियों के पहनावे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जैन समाज के एक कार्यक्रम में लड़कियों के पहनावे को लेकर उन्हें शूर्पणखा बताया है। विजयवर्गीय ने कहा लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं। महिलाओं को हम देवियां कहते हैं, लेकिन उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। वे इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित महावीर बाग में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज भी जब निकलता हूं, पढ़े-लिखे नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसे दूं कि उनका नशा उतर जाए। सच कह रहा हूं, भगवान की कसम. हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा। लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि... अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं।

इंदौर: इंदौर बावड़ी हादसे पर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्नेह नगर में स्थित इस मंदिर में 30 मार्च को रामनवमी पर हवन के दौरान फर्श धंसने से 21 महिलाओं और दो बच्चों समेत 36 श्रद्धालुओं की बावड़ी में गिरने से मौत हो गई थी। हादसे के बाद आज नगर निगम ने सुबह अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की है।

अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए मौके पर नगर निगम और पुलिस का बड़ा अमला पहुंचा और मंदिर के अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई के दौरान हंगामा या उपद्रव न हो, इसलिए भारी फोर्स भी यहां लगाई गई है।

मंदिर के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पांच से अधिक पोकलेन और जेसीबी की मदद ली जा रही है। नगर निगम उपायुक्त, एडीम और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए चार थानों की फोर्स भी लगाई गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख