ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर को लेकर सियासी ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) मस्जिद के बाहर लगे लाउडस्पीकर का विरोध पुरजोर तरीके से कर रही है। इसी मुहिम में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने रविवार को शिवसेना भवन के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया। उसके बाद पुलिस हरकत में आई औऱ चार लोगों को हिरासत में ले लिया। गुड़ी पड़वा के दिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर का विरोध किए जाने के बाद रविवार के दिन दादर में स्थित शिवसेना भवन के सामने एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर लगाया और एक बार फिर शिवसेना के हिंदुत्व पर सवाल उठाया था।

रविवार सुबह मुंबई के दादर इलाके में स्थित शिवसेना भवन के सामने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेताओं की ओर से लाउडस्पीकर पर भजन बजाए गए। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की ओर से मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर का विरोध किये जाने के बाद से ही एमएनएस कार्यकर्ता जगह जगह पर लाउडस्पीकर बजाते नज़र आए हैं।

मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की ओर से किए गए हमले के मामले में अदालत ने एसटी कर्मचारियों के वकील गुणरत्न सदावर्ते समेत हमले में शामिल कुल 110 एमएसआरटीसी कर्मचारियों पर फैसला सुनाया है। जिसमें कोर्ट ने कहा कि इस मामले में कुल 110 कर्मचारियों को जेल में भेजने की ज़रूरत नहीं है। आरोपी गुणरत्न सदावर्ते ने भड़काऊ बयान दिया जिसके आधार पर यह आंदोलन हुआ।

कोर्ट ने कहा कि अगर पुलिस को अपनी जांच में ऐसा लगता है कि इस मामले में कुछ या सभी आरोपी की जांच की ज़रूरत है तो वो कस्टडी के लिए अपील कर सकती है। जांच के बाद अगर जांच अधिकारी को आरोपी गुणरत्न सदावर्ते को छोड़ दूसरे आरोपियों की कुछ और जानकारी मिलती है तो उनकी कस्टडी की मांग की जा सकती है।

बता दें कि शुरुआती जांच के बाद अदालत ने हमला करने वाले 109 आरोपियों को जुडिशल कस्टडी पर भेजा था, लेकिन साथ ही उनके बेल एप्लीकेशन को रद्द कर दिया।

मुंबई: महाराष्‍ट्र के दिग्‍गज राजनेता शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को अपने घर के बाहर खुद को राज्‍य परिवहन निगम के प्रदर्शनकारियों के समूह के बीच घिरा हुआ पाया। रिपोर्ट है कि इन प्रदर्शनकारियों में से कुछ ने उनके (सुप्रिया के) साथ दुर्व्‍यवहार किया। दरअसल, महाराष्‍ट्र रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (एमएसआरटीसी) के करीब 100 कर्मचारियों ने शरद पवार के दक्षिण मुंबई स्थित घर के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने वरिष्‍ठ राजनेता के खिलाफ नारेबाजी की और एनसीपी सु्प्रीमो पर एमएसआरटीसी को पूर्ण सरकारी इकाई बनाने की उनकी मांग की अनदेखी का आरोप लगाया। 15 से 20 की संख्या में कर्मचारियों ने शरद पवार के घर में घुसने की भी कोशिश की।

गौरतलब है कि एमएसआरटीसी के हजारों कर्मचारी नवंबर 2021 से हड़ताल पर हैं। ये मांग कर रहे हैं कि उनके साथ, राज्‍य कर्मचारियों के समान व्‍यवहार किया जाए और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे निगम का सरकार में विलय कर दिया जाए।

मुंबई: आयकर विभाग (आईटी) ने शिवसेना नेता और बीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव की करीब 41 संपत्तियां कुर्क की हैं। जो संपत्तियां जब्त की गई हैं, उनमें बांद्रा में 5 करोड़ रुपये का एक प्लॉट भी शामिल है। इसके अलावा भायखला में 31 फ्लैट और बांद्रा में 5 करोड़ के दो फ्लैट शामिल हैं। जाधव पर यह कार्रवाई टैक्स चोरी को लेकर की गई है। आयकर विभाग की यह पिछले एक साल में सबसे बड़ी कार्रवाई है।

अधिकारियों को जाधव के बीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष होने के दौरान सभी संपत्तियों के अधिग्रहण का संदेह है। विभाग के सूत्रों ने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियां यशवंत जाधव, उनके परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के नाम पर पंजीकृत हैं। एक होटल का नाम शिवसेना विधायक और जाधव की पत्नी यामिनी जाधव की मां सुनंदा मोहिते के नाम पर रखा गया है। विभाग ने शिवसेना नेता विलास मोहिते और विनीत जाधव के करीबी सहयोगियों को अपना बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था, लेकिन उनमें से कोई भी पेश नहीं हुआ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख