ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली की सांप्रदायिक दंगों से रक्षा नहीं कर सके। पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में राकांपा की रैली को संबोधित करते हुए पवार ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा का संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘कुछ दिन पहले दिल्ली सांप्रदायिक हिंसा की वजह से जल रही थी। दिल्ली राज्य को (मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल नियंत्रित करते हैं लेकिन वहां की पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आती है जिसको अमित शाह देखते हैं। शाह शहर को सांप्रदायिक हिंसा से बचाने में असफल रहे।''

उन्होंने कहा, ‘‘अगर दिल्ली में कुछ भी होता है तो संदेश पूरी दुनिया में जाता है। विश्व कल्पना करेगा कि दिल्ली में अशांति है। आप सत्ता में हैं लेकिन आप दिल्ली को नहीं संभाल सकते।'' पवार ने हुगली में हुए दंगों को लेकर कर्नाटक की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की दुकानों और उनके मालिकों का उल्लेख होर्डिंग पर किया गया हैं।

मुंबई: अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी के बाद मुंबई के खार पुलिस स्टेशन गए भाजपा नेता किरीट सोमैया का शिवसैनिकों ने विरोध किया। सोमैया ने आरोप लगाया कि पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते वक्त शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर हमला किया। उन्होंने सोमैया की कार पर बोतलें और जूते फेंके। इससे उनकी कार का शीशा टूट गया। सोमैया को चोट भी लगी। वे अपनी क्षतिग्रस्त कार में ही बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले कल मुंबई में भाजपा के नेता मोहित काम्बोज की कार पर भी हमला करके उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया शनिवार को रात में मुंबई में खार पुलिस थाने से लौट रहे थे। इस दौरान उनकी एसयूवी पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जूते और पानी की बोतलें फेंकीं। सोमैया निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने पुलिस थाने गए थे। भाजपा नेता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शिवसेना के “गुंडों” द्वारा किए गए हमले में वह घायल हो गए हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर राजनीति गरमाने लगी है। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को खार पुलिस ने शनिवार को धारा 153 ए के तहत गिरफ्तार किया है। यह जानकारी मुंबई पुलिस ने दी। विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत कौर राणा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में धारा 153 (ए), 34, आईपीसी आर / डब्ल्यू 37 (1) 135 बांबे पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को खार स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया है। खार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इधर, सत्तारूढ़ शिवसेना के कड़े विरोध के बीच रवि राणा और उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की योजना छोड़ दी। उन्होंने कहा कि वह एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शहर के दौरे के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने उपनगरीय खार में अपने आवास पर दोपहर में पत्रकारों से बात करते हुए निर्णय की घोषणा की। उनके घर के बाहर सुबह से ही बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता डेरा डाले रहे।

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया है कि यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर और डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल और धीरज वाधवन ने संदिग्ध लेनदेन के माध्यम से 5,050 करोड़ रुपये के फंड की हेराफेरी की। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राणा कपूर, उनके परिवार, वाधवन और अन्य के खिलाफ हाल ही में विशेष अदालत में दायर आरोप पत्र में यह बात कही। जांच के दौरान, यह पता चला कि इस मामले में पीओसी का एक बड़ा हिस्सा राणा कपूर द्वारा विदेशों में ले जाया गया है और इसलिए वे धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत सीधे कुर्की के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपनी ताजा अभियोजन शिकायत (आरोप) में दावा किया, राणा कपूर, डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन, धीरज वाधवन और अन्य एक-दूसरे के साथ आपराधिक साजिश में भी शामिल थे। ईडी ने कहा कि जांच से पता चला है कि यस बैंक ने अप्रैल 2018 से जून 2018 के बीच डीएचएफएल से 3,700 करोड़ रुपये के डिबेंचर खरीदे थे। इसलिए, राशि डीएचएफएल को हस्तांतरित कर दी गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख