ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि जी महाराज के संन्यस्त जीवन की स्वर्ण जयंती पर आयोजित समारोह में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि हमने श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन देखा है और उसका शिखर भी देखेंगे', डीएनए एक्सपर्ट बताते हैं, हमारी संस्कृति सबसे पुरानी है! पहले नेता मंदिर जाने से डरते थे। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री के मंदिर जाने के बाद से केजरीवाल हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। ममता दीदी चंडी पाठ करने लगीं। संत परंपरा आम जनमानस के विचारों की शुद्धता को समाप्त होने से बचाने के लिए है।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अंग्रेजों को पता था कि हमारी संस्कृति की जड़ें काफी गहरी हैं इसीलिए उन्होंने हमारी जड़ों पर प्रहार करने का प्रयास किया पर हमारी परंपरा अब भी अक्षुण्ण है। हमारी सनातन संस्कृति में धर्म आचरण माना जाता है। जिन्हें सनातन संस्कृति का पता नहीं, वह यह बात नहीं समझ सकता। हमारा संविधान भी उसी तरह का एक प्रारूप है।

पुणे: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे हनुमान जयंती के मौके पर पुणे स्थित मंदिर में महाआरती करने जा रहे हैं इस बात की जानकारी पार्टी पदाधिकारियों ने दी है। खबर है कि ठाकरे यह पूजा प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में करेंगे। इधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की पुणे इकाई ने भी 'सर्वधर्म' कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। इसमें हनुमान जयंती और मंदिर में इफ्तार शामिल है।

राज ठाकरे कुमठेकार रोड स्थित हनुमान मंदिर में महा आरती करेंगे। मनसे के नेता अजय शिंदे ने दावा किया है कि ठाकरे ही ने इस मंदिर को दोबारा तैयार करने में मदद की है। जबकि, एनसीपी का कार्यक्रम कारेवनगर के हनुमान मंदिर में आयोजित होगा।

हाल ही में ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए की जाने वाली अजान पर प्रतिक्रिया दी थी। मंगलवार को उन्होंने अपनी इस मांग को दोहराया और सरकार को 3 मई तक लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर पीछे हटने वाले नहीं है।

मुंबई: बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज डग्‍स मामले में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (एनसीबी) के दो अधिकारियों को निलंबित किया गया। जानकारी के अनुसार, आर्यन केस से जुड़े मुख्य जांच अधिकारी सुपरिटेंडेंट वीवी सिंह और इंटेलीजेंस ऑफिसर आशीष रंजन प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। काम में लापरवाही और गड़बड़ी के चलते यह कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि एनसीबी ने क्रूज ड्रग्‍स मामले में आर्यन खान समेत 19 अन्य लोगों को आरोपी बनाया था। एनसीबी ने तीन अक्टूबर को आर्यन को मुंबई के तटीय इलाके में एक क्रूज जहाज से गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था। पिछले साल नवंबर में आर्यन की जमानत का आदेश जारी करते हुए हाईकोर्ट ने कहा था कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के बीच नशीली दवाओं से संबंधित अपराध करने की साजिश का कोई सबूत नहीं है। कोर्ट ने कहा था कि उनके बीच व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया।

मुंबई: केंद्रीय मंत्री एवं दलित नेता रामदास आठवले ने बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के उस बयान को गलत करार दिया, जिसमें ठाकरे ने राकांपा प्रमुख शरद पवार पर महाराष्ट्र में जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाया था। आठवले ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष पवार ने कभी जाति आधारित राजनीति नहीं की और वे समाज के सभी वर्गों को हमेशा साथ लेकर चले।

आठवले ने लातूर में प्रेसवार्ता के दौरान कहा, ''पवार ऐसे नेता हैं जो दलितों और आदिवासियों को साथ लेकर चलते हैं। वह राजनीति में अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि के लिए पहचाने जाते हैं। राज ठाकरे का यह कहना बिल्कुल गलत है कि पवार जातिवादी हैं। मुझे लगता है कि राज ठाकरे अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं।''

आठवले ने उन नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच एकजुटता का आह्वान किया जो गणतांत्रिक विचारधारा में विश्वास करते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख