ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। उसने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार की संपत्ति जब्त की है। जानकारी के मुताबिक, श्रीधर माधव पाटनकर उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के भाई है। ईडी ने उनके स्वामित्व वाली संपत्तियां जब्त की हैं। ईडी ने कहा कि उसने श्री साईबाबा गृहनिर्मिती प्रालि के मुंबई के पास ठाणे में स्थित नीलांबरी परियोजना में 11 आवासीय फ्लैटों को कुर्क करने के लिए मनी लांड्रिंग प्रिवेंशन ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है। ठाकरे की पत्नी रश्मि के भाई श्रीधर माधव पाटनकर, श्री साईबाबा गृहनिर्मिती प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं और उसे नियंत्रित करते हैं। रश्मि ठाकरे सामना और मार्मिक जैसे शिवसेना प्रकाशनों की संपादक भी हैं।

एजेंसी ने पुष्पक ग्रुप की कंपनियों में शामिल पुष्पक बुलियन की अचल संपत्ति को अटैच किया है। इस अटैच संपत्ति के तहत ठाणे के नीलांबरी प्रोजेक्ट के तहत 11 आवासीय फ्लैट को भी सीज किया गया है। यह प्रोजेक्ट श्री साईबाबा गृहानिरमिति प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े हैं। इनका स्वामित्व व नियंत्रण श्रीधर माधव पाटनकर के पास है।

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज जाने माने बिल्डर हीरानंदानी ग्रुप के 24 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी मुंबई, चेन्नई और बैंगलोर में चल रही है। ग्रुप के डायरेक्टर्स के ठिकानों पर भी कारवाई की जा रही है। फाइनेंशियल गड़बड़ी के आरोप में ये छापेमारी की जा रही है। दरअसल ईडी की टीम अभी कुछ देर पहले ही मुंबई में अपने दफ्तर से निकली थी। केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के बीच जारी तनाव के चलते कई नेताओं पर तलवार लटक रही है। ऐसे में ईडी की टीम के इस तरह से निकलने से ये कयास तेज हो गई थी कि आज किसी के यहां छापेमारी होने जा रही है।

वहीं ये टीम कुर्ला में गोआ वाला कंपाउंड पहुंची है। ये वही प्रॉपर्टी है। जिसकी खरीद में मंत्री नवाब मलिक पर मनी लांड्रिंग का आरोप लगा है और वो जेल में हैं। महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक 4 अप्रैल तक हिरासत में हैं।

नवाब को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले माह ही नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी पिछले माह, एनसीपी नेता मलिक के घर पहुंची थे।

मुंबई: महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिन केवल दो घंटे सोते हैं और वो एक प्रयोग कर रहे हैं ताकि उन्हें सोने की जरूरत ही न पड़े और देश के लिए 24 घंटे काम करते रहें। पाटिल ने हाल ही में कोल्हापुर उत्तर विधानसभा उपचुनाव से पहले कोल्हापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये टिप्पणी की। उन्होंने दावा किया, “पीएम मोदी केवल दो घंटे सोते हैं और हर दिन 22 घंटे काम करते हैं। वे अब प्रयोग कर रहे हैं ताकि उन्हें सोने की जरूरत न पड़े।'' पाटिल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री देश के लिए ''हर मिनट काम करते हैं।''

भाजपा प्रमुख ने कहा कि मोदी नींद पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वह 24 घंटे जागकर देश के लिए काम कर सकें। उन्होंने कहा, ''वह एक मिनट भी बर्बाद नहीं करते हैं।'' भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत कुशलता से काम करते हैं और देश में किसी भी पार्टी में होने वाली घटनाओं से अवगत रहते हैं।

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): आयकर विभाग (आईटी) ने महाराष्ट्र के पुणे और ठाणे के एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप समूह पर हाल में छापेमारी की थी, जिसके बाद विभाग ने लगभग 224 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई। विभाग ने एक बयान में कहा कि छापेमारी की कार्रवाई नौ मार्च को महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 23 परिसरों पर की गई।

मिली करोड़ों की अघोषित संपत्ति

इसमें बताया गया कि यह समूह निर्माण सामग्री की थोक और खुदरा बिक्री का काम करता है और इसका सालाना 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार है। अब तक एक करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 22 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए गए हैं। बयान के मुताबिक, यह पाया गया कि समूह ने खातों में फर्जी खरीदारी दर्ज की। इसके अलावा समूह ने बेहिसाबी नकदी जमा की।

सीबीडीटी के मुुुताबिक, ‘‘ये साक्ष्य सामने रखकर समूह के निदेशकों से पूछताछ की गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख