ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार संकट में नजर आ रही है, क्योंकि शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे और कुछ विधायक एकांतवास में चले गए हैं और उन्होंने सूरत के एक होटल में डेरा डाल लिया है। इस कदम से राज्‍य की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार की स्थिरता सवालों के घेरे में आ गई है। इस सियासी संकट को सुलझाने के लिए शिवसेना पूरी कोशिश कर रही है।

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां

शिवसेना से बगावत करने वाले गुट के नेता एकनाथ शिंदे से मिलने पार्टी नेता मिलिंद नार्वेकर और रविद्र फाटक सूरत में ली मेरिडियन होटल पहुंचे है। शिंदे से इजाजत मिलने के बाद दोनों को होटल के अंदर जाने दिया गया। शिंदे के साथ लगभग दो घंटे की बैठक के बाद मिलिंद नारवेकर और रविंद्र फ़ाटक सूरत की ली मेरिडियन होटल से निकले। इस दौरान उन्‍होंने मीडिया से कोई बात नहीं की।

महाराष्ट्र में शिवसेना के अंदर बगावती सुर के बीच मुंबई के पांच सितारा होटल में रुके तीन अन्य बागी विधायकों को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पर ले जाया गया है।

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में 22 विधायकों के बगावती तेवरों के चलते सत्‍ताधारी गठबंधन सरकार पर मंडराते संकट के बादल के बीच एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा है, "हम स्थिति से बाहर निकलने का रास्‍ता तलाश लेंगे।" दिग्‍गज नेता पवार ने कहा कि वे आज रात, राज्‍य के सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर सकते हैं। संवाददाताओं से बात करते हुए पवार ने कहा, "मुझे पूरा विश्‍वास है कि ठाकरे इस मामले को सुलझा लेंगे।" उन्‍होंने कहा कि यह शिवसेना का आंतरिक मामला है और गठबंधन सहयोगियों से इसका कोई लेना-देना नहीं है।

गौरतलब है कि मंत्री और पार्टी नेता एकनाथ शिंदे और 21 अन्‍य विधायकों के बगावती तेवरों के चलते महाराष्‍ट्र सरकार उस समय संकट में फंस गई है। ये विधायक कथित तौर पर भाजपा शासित गुजरात के सूरत के एक होटल मे हैं। एनसीपी चीफ शरद पवार ने दावा किया है कि "महाराष्ट्र सरकार 'अच्छी तरह चल रही' है। उन्होंने कहा, "जो कुछ हुआ है, वो ढाई साल में तीसरा इंसिडेंट है। इससे पहले हमारे विधायकों को बुलाकर हरियाणा में रखा गया था लेकिन बाद में हमने सरकार बनाई और सरकार सही से चल रही है।"

मुंबई: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ठाकरे सरकार में मंत्री और उन्हीं की पार्टी शिवसेना के शीर्ष नेता एकनाथ शिंदे कथित तौर पर भाजपा शासित गुजरात में सूरत के मेरिडियन होटल में पार्टी के 21 अन्य विधायकों के साथ ठहरे हुए हैं। उनसे पार्टी नेता संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उद्धव ठाकरे सरकार पर खतरे की घंटी बज गई है।

सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे, जो कथित तौर पर नाराज हैं, पार्टी के "संपर्क से दूर" हैं। यह पता चला है कि पालघर के विधायक श्रीनिवास वांगा, अलीगढ़ के विधायक महेंद्र दलवी और भिवंडी ग्रामीण के विधायक शांताराम मोरे भी "पहुंच से बाहर" हैं। सूत्रों ने बताया कि गुजरात के होटल में शिवसेना के कुल 22 विधायक ठहरे हुए हैं, जिनमें से पांच मंत्री हैं। बताया गया है कि हालात को संभालने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आपात बैठक कर रहे हैं।

भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, "यह मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह ही उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने की भी साजिश है।"

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को चीफ व्हिप पद से पार्टी ने हटा दिया है। उनकी जगह पर अजय चौधरी नए चीफ व्हिप बनाए गए हैं। शिंदे अब पार्टी के विधायक दल के नेता नहीं हैं। बता दें कि ठाकरे सरकार में मंत्री शिंदे ने कड़ा रुख अपनाते हुए पार्टी के 21 अन्य विधायकों के साथ गुजरात पहुंच गए हैं। वह सूरत के मेरिडियन होटल में पार्टी विधायकों के साथ ठहरे हुए हैं। उनसे पार्टी नेता संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। उनके इस कदम से उद्धव सरकार मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही है।

वहीं एकनाथ शिंदे ने कहा है कि हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं। बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है। बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे।

भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, "यह मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह ही उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने की भी साजिश है।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख