ताज़ा खबरें
'शिक्षा का व्यावसायिक, सांप्रदायिक व केंद्रीयकरण हो रहा': सोनिया गांधी
ईद पर क्यों की गई बैरिकेडिंग,इसे तानाशाही समझूं या इमर्जेंसी: अखिलेश

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार रात करीब 2 बजे अज्ञात शख्स ने जानलेवा हमला किया। चोर ने अभिनेता पर चाकू से हमला किया, जिससे सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सैफ के शरीर पर दो गहरे घाव के निशान पाए गए हैं। जिसमें एक घाव रीढ़ के पास है। बहरहाल, सैफ पर हमले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। विपक्ष महाराष्ट्र की महायुति सरकार पर हमलावर है। तो आइये जानें, सैफ पर हमले को लेकर किसने क्या कहा?

सैफ अली खान पर हमले पर ममता बनर्जी ने जताई चिंता

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "बंगाल में कानून-व्यवस्था किसी भी अन्य हिस्से से बेहतर है। लेकिन हर राज्य की अपनी समस्याएं हैं, उनकी अपनी स्थिति है। मैंने अपने ट्वीट में सैफ अली खान को संबोधित किया है। यह बहुत चौंकाने वाला है। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है। अभिनेता के साथ हुई घटना पर सीएम ने कहा कि पुलिस की तरफ से इस मामले में जानकारी दी जा चुकी है। यह हमला किस मंशा से किया गया, यह सब आपके सामने है।

बता दें कि सीएम फडणवीस आज गुरुवार को कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया ने उनसे इस घटना का जिक्र किया।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 'मीडिया' से कहा, 'इस घटना के बारे में पुलिस ने आपको सभी जानकारी दे दी है। ये किस तरह का हमला है, इसके पीछे असल में क्या है और हमले के पीछे क्या मंशा थी, ये सब आपके सामने है।'

सीएम फडणवीस ने कहा, 'बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला करना एक गंभीर घटना है, लेकिन इसके कारण मुंबई को असुरक्षित कहना गलत होगा। पुलिस कार्रवाई कर रही है और सरकार देश की वित्तीय राजधानी को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठाएगी'।

मुुंबई (जनादेश ब्यूरो): महाराष्ट्र सरकार ने बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में एक नई एसआईटी का गठन किया है। नई एसआईटी में पुलिस अधिकारी अनिल गुजर, विजय सिंह जोनवाल, महेश विघ्ने, आनंद शंकर शिंदे, तुलसीराम जगताप, मनोज राजेंद्र वाघ, चंद्रकांत एस कलकुटे, बालासाहेब देवीदास अखकोरे, संतोष भगवानराव गित्ते शामिल हैं। बसवराज तेली इस एसआईटी के अध्यक्ष बने रहेंगे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) और एसपी नवनीत कांवट को निर्देश दिया है कि वे दोषियों की सजा सुनिश्चित करें।

सरपंच संतोष देशमुख को पिछले साल 9 दिसंबर को यहां से करीब 380 किलोमीटर दूर बीड जिले में एक पवन चक्की परियोजना का संचालन कर रही एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली के प्रयास को रोकने के लिए अगवा कर लिया गया था. उन्हें प्रताड़ित किया गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गई।

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के 27 बीएमसी अस्पतालों में सोमवार से दवाओं की आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी गई है। चिंता की बात यह है कि सिर्फ तीन-चार दिन का ही स्टॉक बचा हुआ है, जिसके बाद मरीजों को दवाओं की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

ऑल फूड एंड ड्रग लाइसेंस होल्डर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष अभय पांडेय ने बताया कि बीएमसी पर 48 आपूर्तिकर्ताओं का लगभग 120 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक बीएमसी सभी बकाया भुगतान नहीं कर देती, तब तक दवाओं की आपूर्ति बंद रहेगी।

अभय पांडेय ने कहा, "हमारे संगठन ऑल फूड्स एंड ड्रग्स लाइसेंस होल्डर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष के रूप में मैं यह बताना चाहता हूं कि हमारे सप्लायरों का बीएमसी पर 120 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसमें ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट) और विजिलेंस डिपॉजिट भी शामिल हैं। इसके अलावा, हमारी नियमित आपूर्ति का पैसा पिछले छह महीने से लंबित है। इस कारण हमने बीएमसी के 27 अस्पतालों आपूर्ति रोकने का फैसला किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख