ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में भिवंडी के खांडुपड़ा इलाके में सुबह फर्नीचर के गोदाम, होटल, शादी में इस्तेमाल होने वाली लकड़ियों, भंगार के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक, भिवंडी कस्बे के खांडूपड़ा इलाके में भंगार के गोदाम से आग शुरू हुई। आग इतनी ज्यादा विकराल हो गई कि उसने अपनी चपेट में तकरीबन 6 से 7 दुकानों को ले लिया। ये दुकानें आग में जलकर राख हो गईं। आग सुबह करीब 4:30 से 5:00 बजे के बीच में लगी थी।

आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस इलाके में तीन से चार मैरिज हाल हैं। जब इन मैरिज हॉल पर बारात आती है तो लोग आतिशबाजी करते हैं। आतिशबाजी करना मना है, इसके बावजूद भी लोग नहीं मानते। आतिशबाजी करके लोग तो चले जाते हैं, लेकिन उसका खामियाजा मैरिज हॉल के आसपास के कारोबारियों को भुगतना पड़ता है।

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "23 जनवरी 2027 को उनकी जन्म शताब्दी होगी। इससे पहले इस स्मारक का अनावरण किया जाना चाहिए। मैं वास्तुकार को धन्यवाद देना चाहूंगा, चरण 2 का काम शुरू होगा। जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को नहीं छोड़ा है वे आज भी आ सकते हैं। इसका श्रेय उस सरकार को जाएगा जो अनावरण के समय सत्ता में होगी। जिन्होंने उनकी विचारधारा को त्याग दिया है वे इसका श्रेय नहीं ले सकते।

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का राष्ट्रीय स्मारक दिवंगत नेता के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की शुरुआत से पहले पूरा हो जाएगा, उनके बेटे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा, बाल ठाकरे का जन्म 23 जनवरी, 1926 को हुआ था और उनका निधन 17 नवंबर, 2012 को हुआ था। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि शताब्दी वर्ष 23 जनवरी, 2026 को शुरू होगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, "राष्ट्रीय स्मारक परियोजना शताब्दी वर्ष की शुरुआत से पहले पूरी हो जाएगी।

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे का फिर नया विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने ईवीएम का मतलब 'हर वोट मुल्ला के खिलाफ' बताया। उन्होंने कहा कि 'हां हम ईवीएम एमएलए हैं, लेकिन ईवीएम का मतलब हर वोट, मुल्ला के खिलाफ है।' नितेश राणे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे हैं।

'हिंदू समुदाय ने एकजुट होकर मतदान किया'

महाराष्ट्र के मत्स्य पालन और बंदरगाह मंत्री राणे ने कहा कि महाराष्ट्र में सभी विपक्षी दल ईवीएम के नाम पर चिल्ला रहे हैं। सांगली में हिंदू गर्जना सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा, "वे ईवीएम को दोष दे रहे हैं। वे इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि हिंदू समुदाय ने एकजुट होकर मतदान किया है।"

विवादित बयान देते रहे हैं नितेश राणे

कुछ दिनों पहले भी नितेश राण ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि केरल में आतंकवादी लोग राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को वोट देते हैं। उन्होंने केरल के लिए 'मिनी पाकिस्तान' शब्द का इस्तेमाल किया था।

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद 'इंडिया' गठबंधन टूट की कगार पर आ पहुंचा है। गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस पर ही उसकी सहयोगी पार्टियां हमलावर हैं। पहले ममता, फिर अखिलेश और अब उद्धव की पार्टी ने कांग्रेस को आईना दिखाया है।

कांग्रेस ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई

दरअसल, 'इंडिया' गठबंधन पर बोलते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि गठबंधन ने लोकसभा चुनाव साथ लड़ा था और नतीजे भी अच्छे आए थे। राउत ने कहा कि ये हम सबकी, खासतौर पर कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि गठबंधन को जिंदा रखा जा, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद कोई बैठक तक नहीं हुई है।

शिवसेना यूबीटी नेता राउत ने कहा कि ये इंडी गठबंधन के लिए सही नहीं है कि कोई बैठक तक नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल जैसे नेता कहते हैं कि गठबंधन का अब कोई अस्तित्व नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख