ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: मुंबई में शनिवार को लगी भयानक आग में सिनेविस्टा स्टूडियो खाक हो गया। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बीएमसी के आपदा नियंत्रण के अनुसार, उत्तर मुंबई के कांजुरमार्ग इलाके में स्थित स्टूडियो में रात लगभग आठ बजे आग लगी, और आग बुझाने के लिए दमकल की कम से कम 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

आग ने स्टूडियो के 3000 वर्ग फुट के भूतल के साथ ही प्रथम तल को अपनी चपेट में ले लिया, जहां आमतौर पर शूटिंग होती है। आग में बिजली के तार, लाइट्स और स्टूडियो के अन्य उपकरण खाक हो गए। आग के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है।

अधिकारी ने कहा कि स्टूडियो के अंदर कुछ लोग शूटिंग कर रहे थे, लेकिन उन्हें तत्काल बाहर निकाल लिया गया। पिछले सितंबर में चेम्बूर स्थित प्रसिद्ध आर.के. स्टूडियो में एक शूटिंग फ्लोर और बालीवुड के कपूर परिवार से संबंधित कुछ अनमोल स्मृति चिन्ह खाक हो गए थे। पिछले चंद दिनों में मुंबई में आग लगने की ये तीसरी बड़ी घटना है।

मुंबई: कमला मिल्स परिसर में लगी भीषण आग के मामले में मोजो बिस्त्रो पब के मालिकों में एक और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी के बेटे युग पाठक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आग में 14 लोगों की मौत हो गई थी।

एनएम जोशी मार्ग थाने के अधिकारियों ने सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक और पुणे पुलिस के पूर्व आयुक्त के के पाठक के बेटे युग पाठक को गिरफ्तार किया। मुंबई दमकल विभाग ने कल आग पर अपनी आरंभिक जांच रिपोर्ट में कहा था कि संभवत: हुक्के की चिंगारी के कारण मोजो बिस्त्रो पब से आग की शुरूआत हुई।

पिछले साल 29 दिसंबर को लोअर परेल के कमला मिल्स परिसर में मोजो बिस्त्रो पब और उसके साथ लगते ‘1 एबव पब’ में आग लग गई थी । पुलिस ने शनिवार को पाठक और उसके सहयोगी, नागपुर के कारोबारी युग तुली पर आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 338 (किसी कृत्य से दूसरों की जान खतरे में डालना ) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस ने इससे पहले मामले में पाठक का बयान दर्ज किया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘1 एबव’ के मालिकों कृपेश सांघवी, जिगर सांघवी और अभिजीत मनकर के खिलाफ 29 दिसंबर को दर्ज प्राथमिकी में पाठक और तुली का नाम जोड़ा गया था।

मुंबई: मुंबई पुलिस ने कल बंद के दौरान दलित समूहों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शनों के संबंध में 300 लोगों को हिरासत में लिया है, साथ ही 16 प्राथमिकी भी दर्ज की है। भीमा कोरेगांव जातीय झड़पों के खिलाफ कल बंद की घोषणा की गई थी। जिले में तनाव के मद्देनजर कोल्हापुर में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित की गई।

एमएसआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि बंद के दौरान राज्यभर प्रदर्शनकारियों के हमले में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की करीब 200 बसें क्षतिग्रस्त हुई थी। पुलिस ने बताया कि मुंबई में विभिन्न पुलिस थानों में 16 प्राथमिकी दर्ज की गई है और 300 से अधिक संख्या में लोगों को हिरासत में लिया गया है।

कोल्हापुर, जो समाज सुधारक दिवंगत छत्रपति साहू महाराज का गृह जिला है, वहां प्रदर्शनकारियों ने कल निगम की 13 बसों पर हमला किया था। एक अधिकारी ने बताया कि कोल्हापुर जिला पुलिस ने एहतियाती तौर पर आज देर रात तक के लिए इंरटनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं।

नागपुर: महाराष्ट्र में भाजपा के पूर्व नेता और सांसद के पद से इस्तीफा दे चुके नाना पटोले ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द ही औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होंगे। संवाददाताओं से बातचीत में पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस या राकांपा के दिग्गज नेता प्रफुल्ल पटेल के भंडारा-गोंदिया सीट से उपचुनाव लड़ने का फैसला करने पर ही वह उपचुनाव में खड़े होंगे।

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में नाना पटोले ने भाजपा सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाकर पार्टी और लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पटोले ने भंडारा गोंदिया सीट पर पटेल को पराजित किया था।

पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में दलितों से जुड़े विवाद को लेकर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने में देरी की और वह जल्द ही औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल होंगे। पिछले दिनों उन्होंने यह कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था कि 'उन्होंने ‘लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान और किसानों को बर्बाद कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख