ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: शिवसेना ने पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक के बाद यह फैसला किया कि वह 2019 में अकेले अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने साफ किया कि अगला विधानसभा चुनाव भी पार्टी अकेले ही लड़ेगी। पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने फैसला किया है कि राज्य में पार्टी अपने दम पर आगे चुनाव लड़ेगी और राज्य के बाहर भी हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की हार होती है या जीत यह जरूरी नहीं, पार्टी की विचारधारा जरूरी है।

बता दें कि राज्य में अभी भाजपा और शिवसेना की गठबंधन सरकार है। भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है और पिछला चुनाव शिवसेना और भाजपा ने अकेले अकेले ही लड़ा था। चुनाव परिणामों के बाद भाजपा ने सरकार का गठन किया था और विश्वास मत एनसीपी के समर्थन से हासिल किया था। उस वक़्त शिवसेना ने प्रमुख विपक्ष की भूमिका अदा की थी।

लेकिन बाद में सत्ता समीकरण के चलते दोनों दलों में गठबंधन हुआ था और भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी रही। लिहाज़ा शुरू से ही दोनों दलों के बीच मतभेद है। फिलहाल केंद्र और प्रदेश दोनों जगह शिवसेना सत्ता में भागीदार है। इसके बावजूद शिवसेना पीएम मोदी पर सीधे हमले करती रहती है।

मुंबई: शिवसेना ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली के 20 विधायकों को 'लाभ का पद' धारण करने को लेकर अयोग्य करार दिए जाने में 'जल्दबाजी' को लेकर सवाल उठाए। शिवसेना ने कहा, 'यह एक अभूतपूर्व घटना है जिसमें बहुत से चुने हुए विधायकों को थोक भाव से अयोग्य करार दे दिया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संकट का सामना कर रहे हैं और यह भ्रष्टाचार व अन्याय के खिलाफ सार्वजनिक अभियान के कारण है।

शिवसेना ने अपने पार्टी मुखपत्र सामना और दोपहर का सामना के संपादकीय में कहा कि यहां तक कि मामले का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संज्ञान लिया और निर्वाचन आयोग (ईसी) की सिफारिशों पर अपनी मंजूरी की मुहर लगा दी। संपादकीय में कहा गया है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल में भी इसी तरह की शिकायतें थीं और यहां तक कि अभी भी कई राज्यों में हैं, लेकिन उनके पद बने हुए हैं।

संपादकीय में कहा गया है कि आप के 20 विधायकों के मामले में ईसी ने जल्दबाजी से कार्य किया और विधायकों को अपना पक्ष रखने का अवसर नहीं दिया। इस तरह की राय पूर्व ईसी अधिकारियों की भी है कि निर्वाचन आयोग ने मामले में जल्दबाजी की है।

नासिक: महाराष्ट्र में नासिक की एक अदालत ने वर्ष 2013 के सोनाई ऑनर किलिंग मामले में सभी छह दोषियों को आज फांसी की सजा सुनाई। गौरतलब है कि एक जनवरी 2013 को अहमदनगर जिले में सोनाई गांव में तीन युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उनके क्षत विक्षत शव एक सैप्टिक टैंक से बरामद किए गए थे।

विशेष सरकारी अभियोजक उज्जवल निकम ने इन सभी दोषियों के खिलाफ मौत की सजा की मांग करते हुए कहा था कि इन्होंने जानबूझकर इस अपराध को अंजाम दिया और बहुत ही बेरहमी से इनकी हत्या की।

उन्होंने कहा कि यह ऑनर किलिंग का मामला है जहां सवर्ण जाति के कुछ लोगों ने अनुसूचित जनजाति के तीन लोगों की सिर्फ इस बात को लेकर हत्या कर दी थी कि मरने वालों में से एक का आरोपी की पुत्री के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

मुंबई: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरूवार को भारत- इस्राइल भागीदारी को ‘ईश्वर रचित’ करार दिया और कहा कि दोनों के रिश्ते मानवता, लोकतंत्र तथा आजादी के लिये प्यार के साझा मूल्यों पर आधारित हैं। उन्होंने यहां भारत-इस्राइल व्यापार शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका गहरा व्यक्तिगत संबंध है।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत और प्रगाढ़ होगी तथा यह दोनों देशों के आम लोगों तक फैलेगी। चार दिन की भारत यात्रा के अंतिम चरण में नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल में भारत, उसकी जतना तथा संस्कृति के प्रति गहरा और भरोसेमंद लगाव तथा सम्मान है। उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा शानदार रही।

नेतन्याहू ने भारतीय कंपनियों से अपने देश में निवेश की अपील करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस धरातल पर हम दो सबसे पुरानी संस्कृति हैं। हमारे यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था है। हम दोनों ही स्वाधीनता व मानवता के लिये प्यार साझा करते हैं। हम वाकई में सच्चे जोड़ीदार हैं। यह जोड़ी ईश्वर ने बनायी है।’’ नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल की अर्थव्यवस्था में व्यापक बदलाव तथा भारत में प्रधानमंत्री मोदी किए जा रहे कामों में बड़ी समानता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख