ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुबई: महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर एक बड़ा हादसा हो गया। महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर स्थित समुद्रतट के पास दहानू में एक नाव डूब गई जिसमें 40 बच्चे सवार थे। इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई व 25 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बचाव कार्य अभी भी जारी है।

जानकारी के अनुसार सभी बच्चे केएल पोंडा स्कूल के थे जो पिकनिक मनाने के लिए वहां गए थे। इस हादसे में अब तक 4 बच्चों की मौत की खबर है वहीं 10 अन्य लापता है।राहतऔर बचाव दल ने 25 बच्चों को बचा लिया है।

जानकारी के अनुसार दुर्घटना दहानु समुद्र तट से 2 नॉटिकल मील दूर हुई है। बोट डूबने की सूचना मीलते ही समुद्र तट पर बच्चों के परिजनों के अलावा भारी संख्या में भीड़ लग गई। हादसे की सूचना के बाद टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बच्चों को बचाने के लिए कोस्ट गार्ड के शिप्स के अलावा मुंबई से भी कुछ बोट्स भेजी गईं हैं।

मुंबई: सुप्रीम कोर्ट के चार जजों के सीजेआई दीपक मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में शिवसेना ने भी टिप्पणी की है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस प्रकार जजों का सीजेआई पर आरोप लगाना 'परेशान करने वाला' है।

उन्होंने कहा कि जजों पर इस प्रकार के कृत्य पर कार्रवाई की जा सकती है लेकिन यह समझना ज़रुरी है कि आखिर जजों ने ऐसा फैसला क्यों लिया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस प्रकार न्यायपालिका का न्यायपालिका के ही विपरीत खड़े होना आमजन में संस्थान के प्रति विश्वास को कम करेगा। उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र के सभी 4 स्तंभ स्वतंत्र होने चाहिए, अगर वो इस प्रकार एक दूसरे पर निर्भर होंगे तो यह ठह जाएगा।'

शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस कुरियन जोसफ, रंजन गोगोई और जस्ती चेलमेश्वर ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्र पर गंभीर आरोप लगाए थे।

मुंबई: पवनहंस का एक हेलिकॉप्टर मुंबई हाई में एक तेल रिग की ओर जाने के दौरान नगर तट से दूर आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चार शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में ओएनजीसी के पांच कर्मी और दो पायलट सवार थे।

तट रक्षक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि जुहू एयरोड्रम से सुबह साढ़े दस बजे उड़ान भरने के बाद हेलिकॉप्टर डॉफिन एन 3 लापता हो गया था। तटरक्षक के एक प्रवक्ता ने बताया, ''तटरक्षक इस बात की पुष्टि करता है कि उसके जहाजों ने मुंबई तट से दूर जिस स्थान पर पवनहंस हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां से तीन शव बरामद किये हैं।

हेलिकॉप्टर की पंजीकरण संख्या वीटी-पीडब्ल्यूए थी। हेलिकॉप्टर को सुबह 11 बजे मुंबई हाई में एक तेल रिग में उतरना था। सरकारी स्वामित्व वाले तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम :ओएनजीसी: के पांच कर्मचारी और दो पायलट हेलिकॉप्टर में सवार थे।

नौसेना ने कहा कि उसने तलाश अभियान के लिये स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तेग को तैनात किया है जबकि निगरानी विमान पी8आई को भी सेवा में लगाया गया है। तट रक्षक ने अपने जहाजों को भी लापता हेलिकॉप्टर की तलाश में लगा दिया है।

मुंबई: शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है। राष्ट्रगान पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर अपने सहयोगी दल भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने गुरुवार को‘भक्तों’ और आरएसएस से राष्ट्रवाद पर अपना रूख स्पष्ट करने का अनुरोध किया। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजाना वैकल्पिक है।

शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक संपादकीय में व्यंग्यपूर्ण रूप से सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ‘ऐतिहासिक या क्रांतिकारी’ बताया गया और कहा गया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कहा था कि सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजाना ‘‘महत्वपूर्ण नहीं’’ है जिसके बाद यह आदेश आया है।

संपादकीय में कहा गया है, ‘केंद्र ने कहा कि थिएटरों में राष्ट्रगान बजाना महत्वपूर्ण नहीं है जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले पर यू-टर्न ले लिया। आरएसएस और अन्य राष्ट्रवादी संगठनों का इस पर क्या रूख है।’ अखबार में कहा गया है, ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला उन लोगों के लिए झटका है जिन्होंने मोदी सरकार में यह रुख अपनाया था कि वंदे मातरम् गाने वाले लोग राष्ट्रवादी हैं और जो नहीं गाते हैं वे देशद्रोही हैं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख