ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नौसेना के सभी अधिकारियों को आलीशान दक्षिण मुंबई इलाके में रहने की जरूरत क्यों आन पड़ी है। उन्होंने कहा कि नौसेना को इस इलाके में फ्लैट या क्वार्टर बनाने के लिए एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी।

गडकरी ने कहा, ''दरअसल नौसेना की जरूरत सीमाओं पर है जहां से आतंकवादी घुसपैठ करते हैं। हर कोई (नौसेना में) दक्षिण मुंबई में क्यों रहना चाहता है? वे मेरे पास आए थे और भूखंड मांग रहे थे। मैं एक इंच भी जमीन नहीं दूंगा। कृपया दोबारा मेरे पास नहीं आइए। उन्होंने यहां पश्चिमी नौसैनिक कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा की मौजूदगी में एक सार्वजनिक समारोह में यह बात कही।

दरअसल नौसेना ने दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल में एक तैरते पुल के निर्माण के लिए अनुमति देने से मना कर दिया था जहां एक तैरता होटल और सीप्लेन सेवा शुरू करने की योजना है। उस घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में गडकरी ने सार्वजनिक रूप से नाखुशी जताई।

मुंबई: भारिपा बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जीवन को कुछ हिदुत्व समर्थक तत्वों से गंभीर खतरा है। अपनी बात के पक्ष में अंबेडकर ने रावसाहेब पाटील नाम के एक व्यक्ति की एक फेसबुक पोस्ट का जिक्र किया। अंबेडकर का दावा है कि पाटील श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान के अध्यक्ष संभाजी वी. भिडे का 'करीबी सहयोगी' है।

श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान, पश्चिमी महाराष्ट्र का धुर दक्षिणपंथी हिंदुत्व समर्थक संगठन है। पाटील ने एक जनवरी को रात 10.12 बजे की अपनी पोस्ट में फडणवीस, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी गिरीश बापत व पूर्व पत्रकार सुधींद्र कुलकर्णी को 'ऐसा कीड़ा बताया, जिन्हें कुचला जा सकता है।

पाटील की पोस्ट में कहा गया, 'यदि आप कोरेगांव-भीमामें संख्या कम पाते हैं तो आप गिरीश बापत, देवेंद्र फडणवीस, सुधींद्र कुलकर्णी को काट सकते हैं, मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी। ये देश व राज्य को तकलीफ देने वाले कीड़े हैं।' अंबेडकर ने यहां मीडिया के लोगों से कहा कि यह पोस्ट पुणे जिले के कोरेगांव-भीमा गांव में जातीय दंगे के भड़कने के दिन आई।

मुंबई: मुंबई आग की घटनाओं से ही बाहर नहीं आ पा रहा है। अभी कुछ समय पहले ही मुंबई के लोअर परेल इलाके में कमला मिल्स कंपाउंड में स्थित एक रेस्टोबार में आग लग जग जाने से तकरीबन 15 लोग जिन्दा जल गए थे। इसी तरह अब मुंबई की एक लकड़ी की दुकान में आग लगने की खबर सामने आयी है।

बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से बहुत नुकसान हुआ है। वहीँ दुकान में लगी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 3 वॉटर इंजन और 3 वॉटर टैंक पहुचाये गए।

जानकारी के अनुसार यह भयावह आग मुंबई के अँधेरी के एसवी रोड स्थित एक लकड़ी की दुकान में लगी। बीती रात लगी इस आग की चपेट में आने से लगभग 7 दुकाने राख के ढेर में तब्दील हो गयी। जो दुकाने जल गयी हैं उनके बिल्डिंग और रिपेरिंग का कार्य किया जाता था। वहीँ आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 6 गाड़ियों और पानी के 4 टैंकरों की मदद ली गयी।

मुंबई: मुंबई में आग ने एक और शख्स की जान ले ली। उत्तर मुंबई के कांजुरमार्ग इलाके में स्थित सिनेविस्टा स्टूडियो में शनिवार रात भयंकर आग लग गई थी। इस हादसे में सिनेविस्टा स्टूडियो जलकर खाक हो गया। रविवार को स्टूडियो से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।

टीवी रिपोर्टस् के मुताबिक यह शव स्टूडियो के साउंड इंजीनियर का है। जिस समय यहां आग लगी तब वहां जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा के शो 'बेपनाह' की शूटिंग भी चल रही थी। आग में सेट भी चपेट में आ गया।

बीएमसी के आपदा नियंत्रण के अनुसार, स्टूडियो में रात लगभग आठ बजे आग लगी। आग बुझाने के लिए दमकल की कम से कम 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थी। आग ने स्टूडियो के 3000 वर्ग फुट के भूतल के साथ ही प्रथम तल को अपनी चपेट में ले लिया, जहां आमतौर पर शूटिंग होती है। आग में बिजली के तार, लाइट्स और स्टूडियो के अन्य उपकरण खाक हो गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख