ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

नासिक: महाराष्ट्र में नासिक की एक अदालत ने वर्ष 2013 के सोनाई ऑनर किलिंग मामले में सभी छह दोषियों को आज फांसी की सजा सुनाई। गौरतलब है कि एक जनवरी 2013 को अहमदनगर जिले में सोनाई गांव में तीन युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उनके क्षत विक्षत शव एक सैप्टिक टैंक से बरामद किए गए थे।

विशेष सरकारी अभियोजक उज्जवल निकम ने इन सभी दोषियों के खिलाफ मौत की सजा की मांग करते हुए कहा था कि इन्होंने जानबूझकर इस अपराध को अंजाम दिया और बहुत ही बेरहमी से इनकी हत्या की।

उन्होंने कहा कि यह ऑनर किलिंग का मामला है जहां सवर्ण जाति के कुछ लोगों ने अनुसूचित जनजाति के तीन लोगों की सिर्फ इस बात को लेकर हत्या कर दी थी कि मरने वालों में से एक का आरोपी की पुत्री के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

उन्होंने कहा कि मृतक सचिन घारू निर्दोष और उसने हिंसा को भड़कावा देने का कोई काम नहीं किया और आरोपी का गुस्सा इतना अधिक बढ़ गया कि उसने घारू के हाथ और पैर को आठ टुकड़ों में काट दिया और इन्हें बाद में पुलिस ने एक बोरवेल से बरामद किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख