मुंबई: इवेंट एंकर और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बहन अर्पिता तिवारी की रहस्यमयी मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। मुंबई पुलिस ने अर्पिता के मर्डर मामले में उसके दोस्त अमित हाजरा को गिरफ्तार किया है आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
बता दें 11 दिसंबर को रहस्यमयी हालत में अर्पिता की लाश अर्धनग्न हालत में मालवणी स्थित मानव स्थल इमारत के दूसरे मंजिल में मिली थी। एक महीने से भी ज्यादा वक्त के बाद मुंबई पुलिस ने एंकर अर्पिता तिवारी की रहस्यमयी मौत और मानव स्थल बिल्डिंग के कमरा नंबर 1501 की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने अर्पिता के दोस्त अमित हाजरा को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि अर्पिता की लाश 11 दिसंबर को अमित हाजरा के बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लटकी मिली थी। पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद बताया था कि उसे 15 मंजिल से नीचे फेंक दिया गया था। शुरुआत में यह खुदकुशी का मामला लग रहा था। जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त रात में अर्पिता अपने बॉयफ्रेंड पंकज जाधव, दोस्त अमित हाजरा, मनीष और श्रवण के साथ घर में पार्टी कर रही थी।
अर्पिता की मौत के बाद सभी दोस्तों ने बयान दिए थे कि अर्पिता ने खुदकुशी की है। मगर बाद में पुलिस ने इसे हत्या बताया था और अब चारों दोस्तों में से एक अमित हाजरा को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि जांच का दायरा बड़ा होने की बात कहकर पुलिस हत्या का मकसद अभी नहीं बता रही है।
पुलिस के मुताबिक अमित बयान के वक्त अलग-अलग बयान बदल रहा था। जिसके बाद उसका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया गया। जहां पुलिस स्टेशन में कुछ और बयान और लाई डिटेक्टर में अलग बयान नजर आया। पुलिस को शक है कि अमित इस हत्याकांड में पुलिस को गुमराह कर रहा था। बस इसी आधार पर अमित हाजरा को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों की माने तो अमित के बयान से कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे इस हत्या में उसके शामिल होने की पुष्टि होती है। वहीं अर्पिता की बहन श्वेता तिवारी पहले दिन से ही उसके दोस्तों द्वारा हत्या की बात कह रही हैं। अब उन्हें उम्मीद है कि अमित के बाद अर्पिता का बॉयफ्रेंड पंकज जाधव और बाकी दोस्तों की गिरफ्तारी भी जल्द होगी।
गौरतलब है कि 10 दिसंबर को मालवणी इलाके में अर्पिता अपने बॉयफ्रेंड पंकज जाधव के साथ दोस्त अमित हाजरा के घर मानव स्थल बिल्डिंग में गयी थी। जहां फ्लैट 1501 में अर्पिता, पंकज जाधव उसका दोस्त अमित हाजरा, मनीष और श्रवण मौजूद थे। सभी ने रात में दारू पी और फिर वहीं सो गए। 11 दिसंबर की सुबह अर्पिता दूसरी मंजिल पर लटकी मिली। जांच में पता चला कि अर्पिता घर की 15 मंजिल से बाथरूम की खिड़की से नीचे गिरी है।
घर में मौजूद सभी चारों दोस्त और एक नौकर का भी बयान दर्ज किया गया। हालांकि परिवार ने आरोप लगाया था कि ये खुदकुशी नहीं बल्कि सभी चारों दोस्तों ने मिलकर अर्पिता की हत्या की है। अब जाकर पुलिस ने अमित हाजरा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। आगे कुछ और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
अर्पिता के एक और दोस्त लकी का कहना है कि इसमें उसके बॉयफ्रेंड पंकज जाधव का भी हाथ है और उसकी भी जल्द गिरफ्तारी होगी। पुलिस अब घटना के वक्त मौजूद बाकी दोस्तों का भी लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने का मन बना रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, तब जाकर अर्पिता की हत्या का असली मकसद भी सामने आ जाएगा।