ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने चार लोगों को कथित तौर पर प्रतिबंधित ड्रग फेंटानाइल को अपने कब्जे में रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बुधवार को सांताक्रूज के वकोला से 1000 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित ड्रग को जब्त किया गया है। आरोपी की पहचान सलीम डोला, घनश्याम सरोज और दो भाईयों चंद्रमणि और संदीप तिवारी के तौर पर हुई है। गुप्तचरों ने उनके पास से ड्रग्स से भरे चार ड्रम जब्त करवाए हैं। फेंटानाइल एक ऐसा ड्रग है जिसका अमूमन इस्तेमाल एनेस्थीसिया के तौर पर दर्द से राहत दिलाने के लिए होता है। इसका उपयोग नशे के लिए भी होता है। यह ड्रग नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है।

एक अधिकारी ने बताया ने बताया कि इस ड्रग के एक किलो की कीमत अतंरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये है। फेंटानाइल का इस्तेमाल खासतौर से कैंसर का इलाज करने के लिए होता है लेकिन इसे गैरकानूनी तरीकों से लैब में रिक्रिएशनल ड्रग की बिक्री के लिए बनाया जाता है। इसे कोकिन और हेरोइन के साथ मिलाया जाता है या फिर इनके विकल्प के तौर पर उपयोग किया जाता है।

मुंबई: मुंबई के तिलक नगर की एक रिहायशी इमारत में गुरुवार शाम को भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकरपांच लोगों की मौत हो गई है।घायलों को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल की गाड़ियां और चार पानी के टैंकर घटनास्थल पर भेजे गए हैं। यह घटना गणेश गार्डन के पास चेंबूर के सरगम सोसाइटी की 14 वीं मंजिल पर शाम 7:51 बजे हुई। अधिकारियों ने इसे गंभीर स्तर की आग घोषित कर दिया। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आ सका है।

मुंबई में पिछले चार दिनों में यह चौथी बड़ी आग की घटना है। रविवार को आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं। खार में सुबह 10 बजे के आसपास ग्राउंड प्लस सात न्यू ब्यूटी सेंटर के तहखाने में आग लगी थी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद, शाम 4 बजे के आसपास, कांदिवली के दामू नगर की एक कपड़ा फैक्ट्री में एक और आग की घटना प्रकाश में आई थी।

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर 2 साल के एक व्यक्ति का निजी अंग काट दिया है। महिला का कहना है कि आरोपी व्यक्ति उसका उत्पीड़न कर रहा था। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना मानपाड़ा के नानदीवाली क्षेत्र में कल रात हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ित और 42 वर्षीय महिला एक ही मोहल्ले में रहते हैं। हालांकि पुलिस ने दोनों की पहचान जाहिर नहीं की है। महिला ने पुलिस को बताया कि युवक पिछले कुछ सप्ताह से उसका पीछा कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले युवक ने महिला के पति को बताया था कि वह उसकी पत्नी को पसंद करता है, जिसके बाद दंपति के बीच झगड़ा हुआ। महिला ने सबक सीखाने के लिए पीड़ित शख्स को एक सुनसान जगह पर मंगलवार की रात को बुलाया। जब वह वहां पहुंचा तो म्हात्रे और केनिया ने कथित तौर पर उसपर हमला कर दिया। इस दौरान महिला ने उसका निजी अंग काट दिया।

मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय ने देशभर के 98 रेस्त्राओं, पबों और होटलों को कुछ मशहूर फिल्मों और गैर फिल्मी गानों को कॉपीराइट मंजूरी लिए बगैर उन्हें नववर्ष की पूर्व संध्या में बजाने पर रोक लगाई है। न्यायमूर्ति भारती डांगरे की अवकाशकालीन पीठ ने संगीत को लाइसेंस देने वाली इकाई फोनोग्राफी परफॉर्मेंस लिमिटेड (पीपीएल) की ओर से दाखिल याचिका पर यह आदेश दिया था।

पीपीएल के पास 20 लाख गानों का कॉपीराइट है। कंपनी ने दावा किया कि प्रत्येक वर्ष क्रिसमस और नववर्ष पर ऐसे गाने पबों, रेस्त्राओं और होटलों में बजाए जाते हैं और इसके लिए कोई लाइसेंस फीस भी नहीं दी जाती। याचिका में कहा गया कि कॉपीराइट कानून के अनुसार, प्रतिष्ठानों को अनुमति लेनी होती है और पीपीएल को इसकी फीस देनी होती है। याचिकाकर्ता ने अनेक जाने-माने होटलों और रेस्त्राओं को प्रतिवादी बनाया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख