ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

ब्रसेल्स: भारत और बेल्जियम ने बुधवार को कुछ समूहों और देशों द्वारा आतंकवादी गतिविधियों को बढावा देने के लिये धर्म का ‘दुरूपयोग’ रोकने के लिये मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जतायी। इस बात पर जोर दिया कि सभी देश अपनी सरजमीं अथवा अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र से पैदा होने वाले आतंकवाद से प्रभावी ढंग से निपटें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेल्जियम के उनके समकक्ष चार्ल्स मिशेल के बीच बातचीत के बाद जारी साझा बयान में दोनों पक्षों ने इस बात पर जोर दिया कि ‘कोई भी मुद्दा या मकसद निर्दोष लोगों के खिलाफ भयावह और विवेकहीन हिंसक गतिविधियों को उचित नहीं ठहरा सकता।’ बीते 22 मार्च को ब्रसेल्स में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों नेताओं की यह बैठक हुई। हमले में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई थी। दोनों पक्षों ने कहा, ‘आतंकी नेटवर्क एवं उनके वित्तीय माध्यमों को बाधित करने, आतंकी पनाहों, प्रशिक्षण ढांचे और आतंकवादियों की सीमापार आवाजाही को खत्म करने की तत्काल जरूरत है।’

ब्रसेल्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रसेल्स आतंकी हमलों में मारे गये लोगों को आज श्रद्धांजलि दी जिसमें एक भारतीय समेत 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी थी। भारत-यूरोपीय संघ शिखर-सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे मोदी ने बेल्जियम की राजधानी में मालबीक मेट्रो स्टेशन पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाकर कई यात्रियों की जान ले ली थी। इन यात्रियों में बेंगलूरू का इन्फोसिस कर्मचारी राघवेंद्रन गणेशन भी था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, दुख की इस घड़ी में भारत एकजुटता के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री ने आधिकारिक कामकाज से पहले मालबीक मेट्रो स्टेशन पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। स्वरूप ने कहा कि मालबीक मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री ने गणेशन को और विस्फोट में मारे गये अन्य  मृतकों को याद किया। गत 22 मार्च को यहां हुए आतंकी हमले में कम से कम 32 लोग मारे गये थे।

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक दिवसीय यात्रा पर बेल्जियम पहुंचे गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के तहत आज देर रात ब्रसेल्स के लिए रवाना हुए थे। बेल्जियम की राजधानी ब्रसल्स में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम यहां भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में शामिल होंगे। मोदी ब्रसेल्स के बाद वाशिंगटन जाएंगे जहां वह 31 मार्च और एक अप्रैल को परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे। उसके बाद वह दो दिनों की यात्रा पर सउदी अरब जाएंगे जहां उर्जा एवं सुरक्षा सहयोग पर जोर दिया जाएगा। मोदी ब्रसेल्स में 13वें भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन में भाग लेंगे।

इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच मंगलवार को तब वाकयुद्ध शुरू हो गया जब पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार किए गए भारतीय नौसेना के एक पूर्व अधिकारी का एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपने देश के इशारे पर बलूचिस्तान में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने का कथित इकबालिया बयान देने का दावा किया। हालांकि, भारत ने इस आरोप को खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि हो सकता है कि उन्हें ईरान से अपह्त कर लिया गया हो। भारत ने साथ ही पाकिस्तान से भारतीय नागरिक को दूतावास तक पहुंच मुहैया कराने की मांग की है। पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा और संघीय सूचना मंत्री परवेज राशिद ने वीडियो जारी करने के लिए इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन किया। उन्होंने कहा कि कुलभूषण यादव ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत में संकट पैदा करने के लिए भारतीय गुप्तचर एजेंसी रॉ के लिए काम करने की बात स्वीकार की है। यादव को हाल ही में पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था और पाकिस्तान ने उन्हें भारतीय नौसेना का अधिकारी बताया है। हालांकि भारत सरकार ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि नौसेना से समय पूर्व सेवानिवृत्ति लेने के बाद से उनका सरकार से कोई सम्पर्क नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख