ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: असम में भाजपा कांग्रेस को पराजित कर पूर्वोत्तर के किसी राज्य में पहली बार सत्ता पर काबिज होने को उन्मुख दिख रही है तो पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस और तमिलनाडु में सत्तासीन अन्नाद्रमुक सरकार बनाने में कामयाब दिख रही है। केरल में सत्तारूढ कांग्रेस नीत यूडीएफ गठबंधन, वाममोर्चा नीत एलडीएफ गठबंधन के हाथों पराजित होता दिख रहा है। केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में 30 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस.द्रमुक गठबंधन और मुख्यमंत्री एन रंगासामी के एआईएनआरसी के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है हालांकि द्रमुक गठबंधन अभी अगे चल रहा है। असम में भाजपा इतिहास रचने की ओर अग्रसर है जहां पूर्वोत्तर के किसी राज्य में पहली बार भाजपा की सरकार बनने को उन्मुख है । भाजपा तीन बार से असम की सत्ता पर काबिज कांग्रेस को पराजित करते हुए पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार माने जाने वाले इस राज्य में सत्ता हासिल करने की ओर अग्रसर है। 126 सदस्यीय विधानसभा में मतगणना में भाजपा नीत गठबंधन 73 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि कांग्रेस 33 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं । बदरूद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ 13 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है जबकि अन्य आठ सीटों पर आगे चल रहे हैं। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस मतगणना के ताजा दौर में वाममोर्चा.कांग्रेस गठबंधन से काफी आगे चल रही है ।

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझान आने शुरू हो गए हैं। अब तक मिले रिजल्ट में बंगाल में ममता लहर है और वह सरकार बनाने जा रही हैं। वहीं तमिलनाडु में जयललिता और करुणानिधि के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। केरल में कांग्रेस लेफ्ट से पीछे है। जबकि असम में भाजपा 50 सीटों पर आगे दिख रही है। 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय राजनीति के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें ममता बनर्जी, जयललिता, तरूण गोगोई, एम करूणानिधि, ओमन चांडी, वी एस अच्युतानंदन, बुद्धदेव भटटाचार्य, सर्बानंद सोनोवाल, एन रंगासामी जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला होगा। उम्मीद है कि दोपहर 12 बजे तक विजेताओं की एक स्पष्ट तस्वीर सामने आ जायेगी और यह भी साफ हो जायेगा कि पश्चिम बंगाल में ममता दीदी की पकड़ कायम है या वाममोर्चा-कांग्रेस गठबंधन पुरानी हैसियत वापस पाने में सफल रहा। इस चुनाव में पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में अपनी सरकार बनाने की भाजपा की दावेदारी पर भी स्थिति साफ होगी। तमिलनाडु में भी जयललिता के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक की सत्ता में कायम रहने की कवायद और उसे मिली करूणानिधि नीत द्रमुक की चुनौती पर से पर्दा हटेगा और यह भी साफ होगा कि केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ और वाममोर्चा की एलडीएफ में विजेता कौन है।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पार्टी को मिलने वाले चंदों सहित कुछ और मुद्दों को लेकर एक आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत पर केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) की ओर से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को जारी किए गए नोटिस पर जवाब देने के लिए आयोग से चार हफ्ते की मोहलत मांगी है। कांग्रेस ने ये सवाल भी किया कि सोनिया गांधी को निशाना क्यों बनाया जा रहा है। कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा की ओर से दाखिल जवाब में पार्टी ने आयोग से अपने उस आदेश पर फिर से विचार करने के लिए भी कहा जिसके तहत उच्चतम न्यायालय के एक फैसले की रोशनी में पार्टी को आरटीआई कानून के दायरे में लाया गया था। पार्टी ने उच्चतम न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए दावा किया कि किसी को महज सब्सिडी, अनुदान, रियायतें, विशेषाधिकार आदि दिए जाने को किसी संस्था की ‘अच्छी-खासी फंडिंग’ की परिभाषा में नहीं लाया जा सकता है और आरटीआई के तहत जवाबदेह नहीं बनाया जा सकता। कांग्रेस ने यह दावा भी किया कि राजनीतिक पार्टियों को पारदर्शिता कानून के दायरे से बाहर रखने के लिए एक आरटीआई संशोधन विधेयक भी पेश किया गया था।

नई दिल्ली: उत्तर और मध्य भारत के राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा में बुधवार को गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाया। गुजरात के अहमदाबाद में पारा पिछले साल दस साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 46.9 डिग्री तक पहुंच गया। राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर और बीकानेर का तापमान तो 47 से 50 डिग्री के बीच रहा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन पारा और बढ़ने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में गुजरात, पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान महाराष्ट्र के विदर्भ के साथ पूर्वी मध्य प्रदेश और तेलंगाना में अगले तीन दिन भयंकर गर्मी पड़ने की बात कही है। उत्तरपश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत के इलाकों में 17 से 27 मई तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कई डिग्री ज्यादा रहने का अनुमान है। जैसलमेर का तापमान पिछले कई दिनों से 50 डिग्री के पार मंडरा रहा है। यहां सूरज की किरणें सीधे पड़ती हैं, इसलिए गर्मी बर्दाश्त करना और भी मुश्किल हो जाता है। केरल के मध्य और दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हुई है। खासकर तिरुवनंतपुरम, अलपुझा और एर्नाकुलम में सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार की सुबह तक बारिश की संभावना व्यक्त की है।अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नाओ देहींग नदी में बाढ़ आ गई है। इससे नामसई जिले के कई इलाके प्रभावित हुए हैं। वहीं महादेवपुर और काकोनी इलाके के धान के खेत भी डूब गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख