ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को करारा जवाब दिया है। सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि कश्मीर के पाकिस्तान का हिस्सा बनने का नवाज का सपना कभी पूरा नहीं होगा। विदेश मंत्री ने कहा कि नवाज के बयान से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान कश्मीर में अस्थिरता के लिए लगातार अपनी 'ना-पाक' कोशिशें कर रहा है। पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कश्मीर के पाकिस्तान का हिस्सा बनने का इंतजार है। उन्होंने कहा कि उनका देश कश्मीर में प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ है। इसके जवाब में सुषमा ने कहा, 'पाकिस्तान ने कश्मीर के लिए कभी दुआएं नहीं की हैं उसने केवल हिंसा और आतंकवाद को प्रायोजित किया है। नवाज के बयान से साफ है कि वह कश्मीर में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं। कश्मीर के पाक का हिस्सा होने का नवाज का सपना कयामत तक पूरा नहीं होगा। बुरहानी वानी एक कुख्यात आतंकवादी था। कश्मीर को हड़पने का पाकिस्तान का सपना कभी, कभी पूरा नहीं होगा। कश्मीर हिंदुस्तान का हिस्सा है और रहेगा।' मुजफ्फराबाद में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा, ‘हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब कश्मीर पाकिस्तान (का हिस्सा) बनेगा।’ लंदन में मई में हुई ओपन हार्ट सर्जरी के बाद अपनी पहली जनसभा में शरीफ ने कश्मीर के लोगों से अनुरोध किया कि ‘उन्हें ना भूलें जो लोग आजादी के आंदोलन के लिए कश्मीर में अपनी जान बलिदान कर रहे हैं।’

नई दिल्ली: एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) में काम करने वाली और संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा पिछले महीने काबुल में अगवा कर ली गयी एक भारतीय महिला को मुक्त करा लिया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यह जानकारी दी। आगा खान फाउंडेशन में एक वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार के रूप में काम करने वाली 40 वर्षीय जुडिथ डीसूजा को काबुल से उनके कार्यालय से बाहर नौ जुलाई को अगवा कर लिया गया था। स्वराज ने ट्वीट किया, ‘मैं आपको यह सूचित करते हुये खुश हूं कि जुडिथ डीसूजा को रिहा करा लिया गया है।’ उन्होंने जुडिथ की रिहाई सुनिश्चित करने में अफगान अधिकारियों की ‘मदद और समर्थन’ के लिए भी धन्यवाद दिया है। विदेश मंत्रालय कोलकाता निवासी जुडिथ की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए अफगान अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में था। स्वराज ने जुडिथ की रिहाई सुनिश्चित करने में अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा के प्रयासों की भी तारीफ की। जुडिथ के परिवार वालों ने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप का आग्रह किया था जिससे वह घर लौट सके।

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा को बताया कि देश में समान नागरिक संहिता को लागू करना सरकार का कर्तव्य है लेकिन चूंकि मामला संवेदनशील है और गहराई से अध्ययन की मांग करता है इसलिए इसे विधि आयोग के पास सिफारिशों के लिए भेजा गया है। सरकार का यह जवाब विश्वंभर प्रसाद निषाद (सपा), प्रभात झा (भाजपा), शांताराम नाईक (कांग्रेस) और डी राजा (भाकपा) के प्रश्न के लिखित उत्तर में आया। विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। अपने लिखित उत्तर में प्रसाद और उनके कनिष्ठ मंत्री पी पी चौधरी ने लगभग एक समान ही उत्तर दिया। चौधरी ने कहा, ‘संविधान के नीति निर्देशक तत्व के अनुच्छेद 44 के तहत समान नागरिक संहिता को लागू करना सरकार का कर्तव्य है।’

चेन्नई/दिल्ली: भारतीय वायुसेना का एएन 32 परिवहन विमान शुक्रवार सुबह लापता हो गया। विमान सुबह साढ़े आठ बजे चेन्नई के तंबारम से करीब 8:30 बजे उड़ान भरा था और इसे इसे 11:30 बजे पोर्ट ब्लेयर पर उतरना था। विमान में चालक दल के 6 सदस्य समेत 29 लोग सवार थे। लापता विमान के बारे में पता करने के लिए नौसेना, कोस्ट गार्ड और वायु सेना ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। विमान चेन्नई के निकट से पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुआ था और बंगाल की खाड़ी के ऊपर लापता हो गया। भारतीय वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक बल द्वारा व्यापक खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है जिसमें एक पनडुब्बी, आठ विमान और 13 पोत लगाए गए हैं। लापता विमान से इसके तंबारम हवाई ठिकाने से उड़ान भरने के 16 मिनट बाद सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर आखरी बार रेडियो संपर्क हुआ था। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बताया, ‘वह विमान अब भी लापता है। उसका पता लगाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं और सेवारत कर्मचारी उसमें सवार हैं।’ इस विमान में सवार 29 लोगों में दो पायलटों और एक नेविगेटर समेत चालक दल के छह सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा, एक अधिकारी समेत वायुसेना से 11 कर्मचारी, थलसेना से दो कर्मचारी, तटरक्षक बल से एक कर्मचारी और नौसेना से 9 कर्मचारी शामिल हैं। भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर अनुपम बनर्जी ने कहा, ‘यह विमान अपनी नियमित कूरियर सेवा पर था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख