ताज़ा खबरें

नई दिल्ली:  शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव के लिए गुणवत्ता, पहुंच, वहनीयता, जवाबदेही और समानता पर जोर देते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज स्पष्ट किया कि आईआईटी, एनआईटी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, दिव्यांगों को फीस से पूरी तरह छूट दी गई है। लोकसभा में आज प्रौद्योगिकी संस्थान संशोधन विधेयक 2016 पर चर्चा का जवाब देते हुए जावडेकर ने कहा कि वर्षो तक हम उच्च शिक्षा समेत सम्पूर्ण शिक्षा के विस्तार पर जोर दे रहे थे और अब गुणवत्ता एवं उत्कृष्टता पर जोर दे रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव के लिए हम गुणवत्ता, पहुंच, वहनीयता, जवाबदेही और समानता के पांच सूत्री एजेंडे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईआईटी जैसे संस्थानों में हमने क्षमता उन्नयन के साथ छात्रों के प्रदर्शन पर निगरानी रखने, अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित करने, छात्रों के बीच शैक्षणिक समन्वय पर जोर दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज आईआईटी में प्रत्येक छात्र पर सरकार को 6 लाख रूपये प्रति वर्ष खर्च आता है। और अधिकतम फीस दो लाख रूपये प्रति वर्ष प्रति छात्र है। उन्होंने कहा कि इसमें से आईआईटी और एनआईटी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों और दिव्यांगों को फीस से पूरी तरह छूट दी गई है।

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को कुछ साल पहले ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दिये जाने के बाद अब सरकार ने उनकी पत्नी नीता अंबानी को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि नीता को हाल ही में करीब 10 सशस्त्र सीआरपीएफ कमांडो की ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में नीता अंबानी को विशेष सुरक्षा दिये जाने की आवश्यता पर बल दिया गया था, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा को मंजूरी दी।

नई दिल्ली: चार दिन पहले बंगाल की खाड़ी में लापता हुए भारतीय वायुसेना के विमान एएन-32 में सवार रहे 29 कर्मियों के जीवित होने की उम्मीद आज कम हो गई।पिछले चार दिन से बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे खोज एवं बचाव अभियान के बाद भी मलबे या जीवित बचे लोगों का कुछ पता नहीं चल सका है। ‘‘चिंता’’ का विषय यह है कि विमान में लगा ‘एमर्जेंसी लोकेटेर ट्रांसमीय्टर’ (ईएलटी) काम नहीं कर रहा था, जिससे खोज अभियान दुरूह हो गया है। भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने नई दिल्ली में कहा, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम लापता विमान और उसमें सवार रहे लोगों को खोज नहीं पाए हैं । यह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल समय है और हम परेशान-बेचैन परिजनों की चिंताएं समझते हैं ।’ यह विमान 22 जुलाई को तांबरम हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 16 मिनट बाद ही रेडार के दायरे से बाहर हो गया था।यह विमान पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुआ था। अभी वायुसेना में 100 एएन-32 विमानों के मौजूद होने और उनके प्रभावी तरीके से काम करने की अवधि खत्म हो जाने को लेकर कुछ तबकों की ओर से आलोचना की जा रही है। इन आलोचनाओं के बीच राहा ने कहा कि इस विमान के परिचालन के पिछले तीन दशकों में वायुसेना ने इस विमान की क्षमताओं का बेहतरीन इस्तेमाल किया है। लापता एएन-32 परिवहन विमान 1984-1991 के बीच भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था।पिछले साल बड़े पैमाने पर इसकी मरम्मत की गई थी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तारीफों का पुल बांधते हुए उन्हें 'अभिभावक और मार्गदर्शक' बताया और कहा कि दो साल पहले प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद उन्होंने अंगुली पकड़ कर विभिन्न विषयों पर मुझे रास्ता दिखाया है। राष्ट्रपति पद पर प्रणब मुखर्जी के सोमवार को चार साल पूरे हुए। राष्ट्रपति भवन संग्रहालय के दूसरे चरण का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं दिल्ली की दुनिया में नया था। मेरे लिए नया माहौल था। विभिन्न विषयों पर राष्ट्रपति ने एक अभिभावक, एक मार्गदर्शक के रूप में अंगुली पकड़कर मुझे रास्ता दिखाया। बहुत कम लोगों को ऐसा गौरव मिला है।' राष्ट्रपति भवन के इतिहास को संरक्षित करने तथा भवन संरक्षण की दिशा में उठाए गए कदमों की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रणब मुखर्जी ने अपने सार्वजनिक जीवन के दौरान और राष्ट्रपति पद पर चार साल के कार्यकाल में इस ऐतिहासिक भवन को बहुत कुछ दिया है। उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन को आम जनता और सत्ता के सर्वोच्च केंद्र के बीच संपर्क क्षेत्र के रूप में विकसित किया। उन्होंने कहा, 'महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरी राजनीतिक पृष्ठभूमि अलग है और राष्ट्रपति की राजनीतिक पृष्ठभूमि अलग, लेकिन उनके साथ हम प्रत्येक क्षण महसूस कर सकते हैं कि कैसे लोकतंत्र में विभिन्न राजनीतिक पृष्ठभूमि के लोग कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सकते हैं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख