ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को करारा जवाब दिया है। सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि कश्मीर के पाकिस्तान का हिस्सा बनने का नवाज का सपना कभी पूरा नहीं होगा। विदेश मंत्री ने कहा कि नवाज के बयान से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान कश्मीर में अस्थिरता के लिए लगातार अपनी 'ना-पाक' कोशिशें कर रहा है। पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कश्मीर के पाकिस्तान का हिस्सा बनने का इंतजार है। उन्होंने कहा कि उनका देश कश्मीर में प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ है। इसके जवाब में सुषमा ने कहा, 'पाकिस्तान ने कश्मीर के लिए कभी दुआएं नहीं की हैं उसने केवल हिंसा और आतंकवाद को प्रायोजित किया है। नवाज के बयान से साफ है कि वह कश्मीर में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं। कश्मीर के पाक का हिस्सा होने का नवाज का सपना कयामत तक पूरा नहीं होगा। बुरहानी वानी एक कुख्यात आतंकवादी था। कश्मीर को हड़पने का पाकिस्तान का सपना कभी, कभी पूरा नहीं होगा। कश्मीर हिंदुस्तान का हिस्सा है और रहेगा।' मुजफ्फराबाद में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा, ‘हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब कश्मीर पाकिस्तान (का हिस्सा) बनेगा।’ लंदन में मई में हुई ओपन हार्ट सर्जरी के बाद अपनी पहली जनसभा में शरीफ ने कश्मीर के लोगों से अनुरोध किया कि ‘उन्हें ना भूलें जो लोग आजादी के आंदोलन के लिए कश्मीर में अपनी जान बलिदान कर रहे हैं।’

‘डॉन न्यूज’ के अनुसार, शरीफ ने कहा, ‘आजादी के उनके आंदोलन को रोका नहीं जा सकता और वह सफल होगा। आपको पता है कि कैसे उन्हें पीटा और उनकी हत्या की जा रही है। हमारी दुआएं उनके साथ हैं और हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब कश्मीर पाकिस्तान (का हिस्सा) बन जाएगा।’ पीएमएल-एन पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है। विधानसभा के 41 प्रत्यक्ष सीटों पर हुए चुनाव का अनौपचारिक परिणाम बताता है कि पार्टी को अभूतपूर्व जीत मिली है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख