ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: आंद्रे रसेल और ब्रैड हाग की अगुआई में गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से कोलकाता नाइट राइडर्स ने एकतरफा मुकाबले में रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को नौ विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र में जीत के साथ शुरुआत की। दिल्ली के 99 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने कप्तान गौतम गंभीर (नाबाद 38 रन) और रोबिन उथप्पा (35) के बीच पहले विकेट की 69 रन की साझेदारी की बदौलत 35 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 99 रन बनाकर जीत दर्ज की। मनीष पांडे 15 रन बनाकर नाबाद रहे। गंभीर ने 41 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके जड़े। इससे पहले बाएं हाथ के स्पिनर हाग (19 रन पर तीन विकेट) और तेज गेंदबाज रसेल (24 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने डेयरडेविल्स की टीम 98 रन पर ढेर हो गई जो ईडन गार्डन्स में आईपीएल मैच में सबसे कम स्कोर है। तेज गेंदबाज जान हास्टिंग्स (छह रन पर दो विकेट) और लेग स्पिनर पीयूष चावला (21 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए जिससे दिल्ली की पूरी टीम 17.4 ओवर में सिमट गई।

यह सातवां मौका है जब डेयरडेविल्स की टीम 100 रन के स्कोर तक भी पहुंचने में नाकाम रही है जो सभी आईपीएल टीमों में सबसे खराब प्रदर्शन है। दिल्ली का कोई बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना पाया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। उनके अलावा संजू सैमसन (15), पवन नेगी (11) और क्रिस मौरिस (11) भी दोहरे अंक तक पहुंचे लेकिन कोई टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। मेजबान टीम के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि दिल्ली की पारी में सिर्फ आठ चौके और तीन छक्के लगे। केकेआर के गेंदबाज हालांकि वाइड के 12 अतिरिक्त रन नहीं देते तो दिल्ली की हालत और खराब होती। लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर को उथप्पा और कप्तान गंभीर की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। उथप्पा ने नाथन कोल्टर नील पर चौके के साथ खाता खोला और आईपीएल में 3000 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने। दिल्ली के कप्तान जहीर खान के अगले ओवर में गंभीर ने दो चौके मारे जबकि उथप्पा ने भी चौका जड़ा। उथप्पा ने अगले ओवर में कोल्टर नाइल पर भी दो चौके मारे। दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर 47 रन तक पहुंचाया। उथप्पा हालांकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा की गेंद को उठाकर मारने के प्रयास में लांग आफ पर क्रिस मौरिस को कैच दे बैठे। उन्होंने 33 गेंद का सामना करते हुए सात चौके जड़े। पांडे ने मौरिस पर चौके के साथ खाता खोला जबकि गंभीर ने भी कोल्टर नाइल की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। केकेआर को अंतिम आठ ओवर में जीत के लिए 17 रन की दरकार थी और उसे यह लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। पांडे ने कोल्टर नील पर लगातार दो चौके जड़े जबकि गंभीर ने जहीर पर एक रन के साथ टीम को जीत दिला दी। केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और रसेल ने उनके फैसले को सही साबित किया। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (9) और क्विंटन डिकाक (17) आक्रामक तेवरों के साथ उतरे। अग्रवाल ने रसेल की पारी की पहली गेंद पर चौका जड़ा जबकि डिकाक ने उमेश यादव की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। रसेल ने इसके बाद डिकाक को बाउंसर पर मिड ऑफ पर यूसुफ पठान के हाथों कैच कराया जबकि इसी ओवर में श्रेयस अय्यर (0) को पगबाधा आउट किया। रसेल ने अग्रवाल को हाग के हाथों कैच कराके दिल्ली को तीसरा झटका दिया जबकि तेज गेंदबाज हास्टिंग्स ने छठे ओवर में करूण नायर (3) को पवेलियन भेजकर टीम का स्कोर चार विकेट पर 35 रन किया। संजू सैमसन ने रसेल और उमेश पर चौके जड़े। पवन नेगी (11) ने कोलिन मुनरो पर पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर हाग ने उन्हें रोबिन उथप्पा के हाथों स्टंप करा दिया। विश्व टी20 के फाइनल में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो कार्लोस ब्रेथवेट (6) ने लेग स्पिनर चावला की पहली गेंद का सामना करते हुए छक्का जड़ा लेकिन दो गेंद बाद पगबाधा आउट हो गए। चावला ने इसके बाद क्रिस मौरिस (11) को बोल्ड किया जबकि हाग ने सैमसन (15) और अमित मिश्रा (3) को पवेलियन भेजा। हास्टिंग्स ने जहीर (4) को पांडे के हाथों कैच कराके दिल्ली को आईपीएल में ईडन गार्डन्स में सबसे कम स्कोर पर समेट दिया। मेजबान टीम के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि पारी में सिर्फ आठ चौके और तीन छक्के लगे। केकेआर के गेंदबाज हालांकि वाइड के 12 अतिरिक्त रन नहीं देते तो दिल्ली की हालत और खराब होती।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख