विशाखापटटनम: कणाल पंडया के आलराउंड खेल और जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को खेल के हर विभाग में बौना साबित करके 80 रन की दमदार जीत दर्ज की और नौवें इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। तीसरे नंबर पर उतरे कणाल ने केवल 37 गेंदों पर सात चौकों और छह दर्शनीय छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। इस बीच उन्होंने मार्टिन गुप्टिल (42 गेंदों पर 48 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 8.2 ओवर में 98 रन की साझेदारी की। कप्तान रोहित शर्मा (21 गेंदों पर 31 रन) ने इससे पहले टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी जबकि आखिर में जोस बटलर (नाबाद 18) और अंबाती रायुडु (नाबाद 13) ने 13 गेंदों पर 32 रन जोड़े जिससे मुंबई ने चार विकेट पर 206 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बड़े लक्ष्य के सामने दिल्ली की टीम शुरू में ही दबाव में आ गई और आखिर में उसकी टीम 19.1 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई। उसके तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से क्विंटन डिकाक ने सर्वाधिक 40 रन बनाये लेकिन वह फिर से अंपायर के गलत फैसले का शिकार बने। बुमराह ने 13 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि पंडया ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 15 रन देकर दो विकेट हासिल किये।
मुंबई के लिये यह मैच करो या मरो जैसा था लेकिन उसने इसमें बड़ी जीत से प्लेआफ की अपनी उम्मीदों को बनाये रखा। मुंबई के अब 13 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर आ गया है। डेयरडेविल्स के अब 11 मैचों में 12 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर खिसक गया है। उसे आगे बढ़ने के लिये बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मुंबई के बल्लेबाजों विशेषकर कणाल पंडया ने डेयरडेविल्स के तीन स्पिनरों के साथ उतरने के फैसले को गलत साबित किया। इमरान ताहिर ने चार ओवर में 59 रन लुटाये जो इस सत्र में किसी भी गेंदबाज का सबसे खराब प्रदर्शन है। अमित मिश्रा और शाहबाज नदीम ने भी 42-42 रन दिए। इस तरह से उसके तीनों स्पिनरों ने मिलकर 143 रन लुटाए और केवल एक विकेट लिया। यह टी20 के इतिहास में पहला अवसर है जबकि तीन स्पिनरों ने एक पारी में 40 से अधिक रन दिए। बाद में डेयरडेविल्स ने बड़े लक्ष्य के सामने शुरू में ही मयंक अग्रवाल (8) करुण नायर (8) और संजू सैमसन (6) के विकेट गंवा दिये। डिकाक ने अब तक एक छोर संभाले रखा था लेकिन मुंबई को यह बड़ा विकेट कणाल पंडया ने दिलाया। विकेटकीपर बटलर और पंडया की अपील पर अंपायर ने डिकाक को कैच आउट दे दिया हालांकि रीप्ले से लग रहा था गेंद ने बल्ले का स्पर्श नहीं किया था। डिकाक ने अपनी चार चौके और दो छक्के लगाये। रिषभ पंत (23) ने हरभजन सिंह पर छक्के से शुरूआत की और फिर पंडया पर दो चौके लगाए। बुमराह ने हालांकि जेपी डुमिनी (9) और पंत को लगातार गेंदों पर आउट करके दिल्ली की हार तय कर दी। क्रिस मौरिस (20) ने हार के अंतर को कम करने की कोशिश की लेकिन उनके रन आउट होने से डेयरडेविल्स की अपने रन रेट को बेहतर बनाये रखने की उम्मीदों को भी झटका लगा। इससे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज कणाल पंडया ने दिल्ली के तुरूप के इक्के मिश्रा को विशेष तौर पर निशाना बनाया। इस लेग स्पिनर पर उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के लगाये। इनमें से पारी के 16वें ओवर में लांग आन और मिडविकेट पर लगाये गये दोनों छक्के दर्शनीय थे। मिश्रा ने चार ओवर में 42 रन दिये जिनमें से 33 रन अकेले कणाल ने बनाए। कणाल पंडया ने शुरुआत भी मिश्रा की गुगली को लांग आन पर छह रन के लिए भेजकर की और इसके बाद दूसरे लेग स्पिनर ताहिर को भी कड़ा सबक सिखाया। पंडया ने बायें हाथ के स्पिनर नदीम गेंद भी छह रन के लिये भेजकर केवल 22 गेंदों पर आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। मौरिस (34 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड होने से पहले उन्होंने जहीर खान (23 रन देकर एक विकेट) पर भी मिडविकेट पर जबर्दस्त छक्का लगाया। रोहित और गुप्टिल ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरूआत दिलायी। रोहित ने नदीम पर दो और मौरिस पर एक छक्का जड़कर दिखा दिया था कि वह अच्छी लय में हैं। मिश्रा ने उन्हें आउट करके डेयरडेविल्स को पहली सफलता दिलायी। उनकी लेग ब्रेक को रोहित ने कट किया लेकिन प्वाइंट पर रिषभ पंत ने डाइव लगाकर उसे कैच में बदल दिया। गुप्टिल ने अपने मिजाज के विपरीत क्रीज पर टिकने में समय लगाया। उन्होंने मौरिस पर कवर में छक्का जड़कर हाथ खोले। पारी के 12वें ओवर के बाद जब ताहिर छोर बदलकर गेंदबाजी करने आये तो उन्होंने उनकी पहली दो गेंदों को छक्के के लिये भेजा। जहीर को आखिर में खुद गेंद संभालनी पड़ी और उन्होंने गुप्टिल को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने लंबा शाट खेलने के प्रयास में मिडआफ पर कैच दिया। कीरोन पोलार्ड केवल तीन रन बना पाये। मौरिस ने कणाल को आउट करने के बाद उसी ओवर में इस कैरेबियाई आलराउंडर को भी पवेलियन भेजा। आखिरी में रायुडु ने ताहिर तो बटलर ने मौरिस का गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा।