ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

पेरिस: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच दसवीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर दस करोड़ डालर की पुरस्कार राशि पाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये जबकि मौजूदा चैंपियन स्टैन वावरिंका पिछले 31 वर्षों में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। पुरूष एकल में एंडी मर्रे ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि महिला एकल में सेरेना विलियम्स आसानी से अंतिम आठ में पहुंच गयी लेकिन उनकी बड़ी वीनस को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। सर्बिया के 29 वर्षीय जोकोविच ने स्पेन को राबटरे बातिस्ता आगुट को 3-6, 6-4, 6-1, 7-5 से हराया। इससे उन्हें अब 328,303 डालर मिलना तय है। टूर्नामेंट के शुरू में उनके नाम पर 99,673,404 डालर की पुरस्कार राशि दर्ज थी और इस तरह से उन्होंने अब 100 मिलियन : दस करोड़ डालर : का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया है। कमाई करने के मामले में जोकोविच के बाद रोजर फेडरर का नंबर आता है जो चोटिल होने के कारण इस बार रोलां गैरां पर नहीं उतरे। फेडरर ने अभी तक 98,011,727 की पुरस्कार राशि हासिल की है। जोकोविच हालांकि अभी तक फ्रेंच ओपन का खिताब नहीं जीत पाये हैं।

जकार्ता: दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी भारत की सायना नेहवाल ने संघर्षपूर्ण जीत के बाद इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बनाई। लेकिन मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा की मिक्स्ड डबल्स की जोड़ी हारकर बाहर हो गई। टूर्नामेंट में आठवीं सीड सायना ने पहले दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे की पाई यू पो को एक घंटे तीन मिनट तक चले संघर्ष में 21-11, 19-21, 21-15 से पराजित किया। वह पाई के खिलाफ पहली बार खेल रही थीं। मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर में मनु और पोनप्पा की जोड़ी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई। 125वीं रैंकिंग की भारतीय जोड़ी को सिंगापुर की 40वीं रैंकिंग की योंग काई तेरी ही और वेई हान तान के हाथों 30 मिनट में 14-21, 25-27 से हार झेलनी पड़ी।

नई दिल्‍ली: सेरेना विलियम्स ने फ़्रेंच ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली। सेरेना यूक्रेन की एलेना स्वितोलिना को सीधे सेटों में 6-1 6-1 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचीं। टॉप सीड सेरेना ने 18वीं वरीयता की खिलाड़ी स्वितोलिना को 62 मिनट में हराया। इसी के साथ वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी ने रोलां गैरो पर लगातार 18 सेट जीत लिए हैं। अगले राउंड में सेरेना की टक्कर कज़ाकिस्तान की यूलिया पुटिंटसेवा (Yulia Putintseva) से होगी। वहीं वीनस विलियम्स चौथे राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं। वीनस को स्विस खिलाड़ी टिमीया बैसिंज्की ने 6-2, 6-4 से हराया। 9वीं वरियता की खिलाड़ी वीनस ने शुरुआत अच्छी की और पहले दो गेम आसानी से जीत लिए। 7 सिंग्लस ख़िताब जीत चुकी वीनस उसके बाद मैच में पिछड़ती गईं और 8वीं वरियता की खिलाड़ी बैसिंज्की के सामने संघर्ष करने के बाद हार गईं। पुरुषों के मुक़ाबले में वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने क्वार्टरफ़ाइनल में जगह बना लिया। बारिश की वजह से जोकोविच का मैच मंगलवार को पूरा नहीं हो सका। बुधवार को जोकोविच ने रॉबर्ट बातिस्ता आगस्ट को एक कड़े मुक़ाबले में 3-6, 6-4, 6-1, 7-5 हराया। जोकोविच ने मैच 3 घंटे और 16 मिनट में जीत कर 28वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफ़ाइनल में पहुंचे। फ़्रेंच ओपन से भारतीय फ़ैंस के लिए बुरी ख़बर हैं।

नई दिल्ली: विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का मानना है कि अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा करने के कारण भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान अन्य खिलाड़ियों से इतर है और वह जिस तरह से बल्लेबाज कर रहे हैं उससे सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड भी तोड़ सकते हैं। कोहली की बल्लेबाजी में शर्मा को कोई कमजोरी नजर नहीं आती है जिन्होंने हाल में विश्व टी20 और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। शर्मा ने कहा, 'वह इस समय बेहतरीन फार्म में है। मुझे याद नहीं है कि भारत में कोई कोहली की तरह लगातार इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाया हो। यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कोई भी कोहली की तरह निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है उसे देखते हुए वह सचिन के रिकार्ड तोड़ सकता है।' कोहली की वर्तमान फार्म के बारे में शर्मा ने कहा, 'उनका अपनी क्षमता पर भरोसा उन्हें अन्य से अलग करता है। वह जिस तरह से भिन्न प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ भिन्न परिस्थितियों से तालमेल बिठाता है वह बहुत अच्छा है और यही वजह है कि वह सफल है। वह हमेशा रनों के लिये भूखा रहता है।' कोहली दो साल पहले इंग्लैंड दौरे पर नहीं चल पाये थे। इस बारे में शर्मा ने कहा, 'इंग्लैंड दौरा बुरा था और प्रत्येक खिलाड़ी ऐसे बुरे दौर से गुजरता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख