ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: बीसीसीआई के पदाधिकारियों की आयु सीमा को 70 साल तक सीमित करने की लोढ़ा समिति की सिफारिशों को सुप्रीम कोर्ट के स्वीकार करने का मतलब होगा कि बोर्ड में शरद पवार, एन श्रीनिवासन और निरंजन शाह जैसे अनुभवी प्रशासकों के लिए रास्ते बंद हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अन्य सिफारिशों के तहत बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर (हिमाचल प्रदेश), सचिव अजय शिर्के (महाराष्ट्र), कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी (हरियाणा) और संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी (झारखंड) को ‘हितों के टकराव’ से बचने के लिए अपने संबंधित राज्य संघों में अपना पद छोड़ना होगा।बोर्ड को सिफारिशें लागू करने के लिए छह महीने का समय दिया गया है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार 75 बरस के हैं जबकि तमिलनाडु के श्रीनिवासन 71 साल के हैं। दोनों अपने राज्य संघों क्रमश: मुंबई क्रिकेट संघ और तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं।सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के प्रमुख शाह तीन दशक से अधिक समय समय से बीसीसीआई में सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष जैसे पदों पर रहे हैं। वह 72 साल के हैं। शाह ने कहा कि वह ‘निराश’ हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश को स्वीकार करना होगा। शाह ने कहा, ‘हां, मैं काफी निराश हूं लेकिन यह देश की शीर्ष अदालत का फैसला है जिसका सम्मान करना होगा।’ हालांकि शाह का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पूरी तरह से लागू करने में 18 महीने लगेंगे।

नई दिल्ली: रियो ओलंपिक के लिये भारतीय दल के सदभावना दूत और बालीवुड अभिनेता सलमान खान ने आज इस खेल महाकुंभ में भाग ले रहे खिलाड़ियों को उनकी आधिकारिक जर्सी सौंपने के बाद ब्राजील जाने लेकिन देर से लौटने यानि पदक के साथ वापस आने की शुभकामना दी। ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों के विदाई कार्यक्रम में सलमान और मशहूर संगीत निर्देशक ए आर रहमान विशेष तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में खिलाड़ियों को उनकी जर्सी और गुलदस्ते भेंट किये। इन दोनों ने सबसे पहले टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को उनकी जर्सी सौंपी लेकिन पहलवान योगेश्वर दत्त कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। उनकी अनुपस्थिति से हालांकि सवाल पैदा कर दिये क्योंकि वह योगेश्वर ही थे जिन्होंने सलमान को ओलंपिक दल का दूत बनाने का विरोध किया था। आईओए सूत्रों के अनुसार अस्वस्थ होने के कारण यह पहलवान कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाया। महिला पहलवान बबिता कुमारी ने उनकी जर्सी ली। सलमान ने खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ करने और दबाव में नहीं आने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘आप लोगों से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मेरा सबके लिये यही कहना है रियो जाओ लेकिन जितनी देरी से आ सकते हो उतनी देरी से आओ। जो खिलाड़ी दबाव में नहीं खेल सकते हैं वे अपने उपर दबाव नहीं रखें।’ हाल में अपनी फिल्म सुल्तान में पहलवान की भूमिका निभाने वाले सलमान ने कहा, ‘करोड़ों देशवासियों की प्रार्थनाएं आपके साथ है।

मुंबई: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह फिल्मों में अभिनय कर सकती हैं लेकिन उनका बालीवुड में प्रवेश करने का कोई इरादा नहीं है। महिला युगल की दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सानिया के जीवन पर संभावित फिल्म को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। यह पूछने पर कि क्या वह भविष्य में वह फिल्मों में अभिनय करेंगी, सानिया ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि मैं कर सकती हूं, मैं इसे लंबे समय से जानती हूं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं यह करने वाली हूं।’ सानिया की आत्मकथा ‘ऐस अगेंस्ट आड्स’ का विमोचन बालीवुड स्टार सलमान खान ने कल रात किया। इस 29 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने इन खबरों से इनकार किया कि फराह खान उनके जीवन पर फिल्म बना रही हैं। इस बारे में पूछने पर सानिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। फराह मेरी करीबी मित्रों में से एक है, लोगों ने कल्पना कर ली कि वह मेरे उपर फिल्म बना रही हैं क्योंकि वे हमें हमेशा साथ देखते हैं।' सानिया ने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि हमारे जीवन में कभी इस पर गंभीर चर्चा नहीं हुई और हम देखेंगे कि फराह होगी या कोई और। अगर फिल्म बननी है तो यह बनेगी या नहीं बनेगी। फिलहाल कुछ भी तय नहीं है।’ सानिया ने हालांकि कहा कि फिल्म में उनका किरदार निभाने के लिए उन्होंने परिणीति चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी कुछ अभिनेत्रियों के नाम सुझाए हैं।

लंदन: लॉर्डस टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 75 रनों से पराजित कर दिया जिसमें उसके फिरकी गेंदबाज यासिर शाह ने शानदान प्रदर्शन करते हुए 141 रन देकर 10 विकेट लिये। शाह ने लॉर्डस में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और लॉर्डस में 154 रन देकर 8 विकेट लेने के अपने देश के वकार युनुस के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान ने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 207 रन बनाकर आउट हो गई। एक समय इंग्लैंड की स्थिति मजबूत लग रही थी और उसने छह विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाये थे। तब जानी बेयरस्टो (48 रन) और क्रिस वेएक्स (23 रन) के बीच 56 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। इस जोड़ी को शाह ने तोड़ा और उन्होंने बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख