नई दिल्ली: भारत के सुपर स्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को 10 राउंड के बेहद जबर्दस्त और कांटेदार मुकाबले में शनिवार रात को जजों के एकमत निर्णय के आधार पर हराकर डब्ल्यूबीए एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। विजेन्दर ने लगभग दस हजार दर्शकों से खचाखच भरे त्यागराज स्टेडियम में यह मुकाबला तीनों जजों के 98-92, 98-92 और 100-90 के निर्णय के आधार पर जीता। नॉकआउट किंग के नाम से मशहूर विजेन्दर इस मुकाबले में होप को नॉकआउट तो नहीं कर सके लेकिन उन्होंने अपनी लगातार सातवीं जीत हासिल कर ली। दूसरी तरफ होप को 31 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज ने विजेन्दर को कड़ी टक्कर दी और मुकाबला 10 राउंड तक खिंच दिया। विजेन्दर ने इससे पहले अपने सभी छह मुकाबले तीन राउंड के अंदर निपटा दिए थे और यह पहला मुकाबला था जिसमें उन्हें तीन राउंड से आगे जाना पड़ा। विजेन्दर के करियर में भी यह पहला 10 राउंड का मुकाबला था। इस मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड, खेल और फिल्मी हस्तियां पहुंची हुई थी। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व क्रिकेटर वीरेन्दर सहवाग, भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, ओलंपिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया यह जबर्दस्त फाइट नाइट देखने पहुंचे। विजेन्दर और होप के मुकाबले से पहले कई अंडरकार्ड मुकाबले हुए।
लेकिन सभी को इंतजार था विजेन्दर की फाइट का जो रात दस बजे जाकर शुरु हुई। दोनों मुक्केबाजों ने तालियों की गड़गड़ाहट और स्टेडियम में गुंजती शोर के बीच रिंग में प्रवेश किया। दोनों देशों की राष्ट्र धुन बजने के बाद 10 राउंड का मुकाबला शुरू हुआ। मुकाबले की शुरुआत में दोनों ही मुक्केबाजों ने रक्षात्मक रुख अपनाया और फिर धीरे धीरे मुकाबले की गति बढ़ाई। विजेन्दर के हर पंच के साथ दर्शक अपनी जगह पर उछलते रहे। हालांकि दूसरे राउंड में एक जोरदार पंच लगाने के प्रयास में विजेन्दर कुछ लड़खड़ा गए। लेकिन चौथे राउंड में उन्होंने होप का कोने में धकेल कर गिरा दिया। छठे राउंड में विजेन्दर ने दाएं बाएं दोनों तरफ से जबर्दस्त प्रहार किए। 10वें राउंड तक जाते जाते दोनों ही मुक्केबाज थक चुके थे। लेकिन विजेन्दर ने मुकाबले पर अपना नियंत्रण बनाए रखा। मुकाबला समाप्त होते ही दोनों पक्षों ने अपने अपने मुक्केबाजों को कंधे पर उठा लिया। लेकिन दर्शकों को भारतीय मुक्केबाज की जीत का भरोसा था और जैसे ही तीनों जजों का फैसला विजेन्दर के पक्ष में गया पूरा स्टेडियम खुशी और विजेन्दर विजेन्दर के नारों से गूंज उठा।