ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

लुसाने: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) पांच अगस्त से होने वाले रियो ओलंपिक में रूस की भागीदारी पर उसके खराब डोपिंग रिकॉर्ड के बावूजद पूरा प्रतिबंध नहीं लगायेगी और उसने यह फैसला विभिन्न खेल फेडरेशनों पर छोड़ दिया है कि वे अपने खेल के रूसी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध का निर्णय खुद करें। आईओसी के इस फैसले से रूस के रियो ओलंपिक से बाहर होने का खतरा टल गया है। अब विभिन्न खेल महासंघों को यह फैसला करना है कि वे अपने खेल के रूसी खिलाड़ियों को प्रतिबंधित करना चाहते हैं या नहीं। ओलंपिक शुरु होने में 12 दिन शेष रहते इस फैसले से ओलंपिक आंदोलन दो फाड़ होने से बच गया। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने मैक्लारेन रिपोर्ट के बाद रूस को रियो से प्रतिबंधित करने की मांग की थी। मैक्लारेन की स्वतंत्र रिपोर्ट में आरोप लगाये गये थे कि रूस में सरकार खिलाड़ियों के लिये डोपिंग कार्यक्रम चलाती है और इसके लिये उसने 2014 में सोच्चि में हुये शीतकालीन ओलंपिक का उदाहरण दिया था। आईओसी ने इस रिपोर्ट के बाद रविवार को अपने 15 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड की टेलीकांफ्रेंस के जरिये बैठक में यह फैसला सुनाया। आईओसी ने फैसला लिया कि रूसी खिलाड़ियों के ओलंपिक में उतरने की पात्रता उनके खेलों के अंतरराष्ट्रीय महासंघ तय करेंगे।

नई दिल्ली: 18 साल के नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में भारत के लिए इतिहास रच दिया है। पोलैंड में हो रही अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में नीरज ने 86.48 मीटर जैवलिन थ्रो कर के वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने लैटविया के ज़िगिस्मंड सिरमायस के 84.69 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ा। पानीपत ज़िले के खांडरा गांव के रहने वाले हैं नीरज नीरज हरियाणा के पानीपत ज़िले के खांडरा गांव के रहने वाले हैं। वह पहले भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने किसी भी स्तर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। वह पहले भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में किसी भी स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने अपने ही पुराने 82.23 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। गौरतलब है कि नीरज कुछ ही दिनों से ओलिंपिक के लिए क्वालिफ़ाई करने से चूक गए, जिसका क्वालिफ़ाइंग मार्क 83 मीटर का था। रियो के लिए क्वालिफ़ाई करने की अंतिम तारीख 11 जुलाई थी, लेकिन नीरज कुछ ही महीने पहले अप्रैल में नई दिल्ली में हुए फ़ेडरेशन कप में हुई बैक इंजरी से उबर रहे थे, जिसके चलते वह तमाम कोशिशों के बावजूद क्वालिफ़ाई नहीं कर सके।

नई दिल्ली: रियो ओलिंपिक शुरू होने से पहले भारत को बड़ा झटका है। 74 किलोग्राम वर्ग के पहलवान नरसिंह यादव डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए हैं। राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की कि नरसिंह के बी नमूने में भी प्रतिबंधित स्टेरायड के अंश पाये गए हैं। वह कल नाडा की अनुशासन पैनल के सामने पेश हुए थे। 5 अगस्त के शुरू होने वाले रियो ओलिंपिक से पहले ही भारतीय ओलिंपिक के लिए यह बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है। नाडा डीजी ने कहा,‘नरसिंह प्रतिबंधित स्टेरॉयड के सेवन के दोषी पाए गए हैं। उसका बी नमूना भी पॉजिटिव निकला। जब उसका बी नमूना खोला गया तब वह खुद भी मौजूद थे।’ उन्होंने कहा,‘वह कल अनुशासन पेनल के सामने पेश हुए। पैनल ने इस मसले पर और रिपोर्ट मांगी है। मुझे उम्मीद है कि पैनल जल्दी कार्रवाई करेगी। हमें तब तक इंतजार करना होगा।’ यह पूछने पर कि क्या नरसिंह रियो ओलंपिक नहीं खेल सकेंगे, अग्रवाल ने कहा,‘अभी कुछ कहना कठिन है। हम जल्दी ही प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश करेंगे। मैं अभी कोई कयास नहीं लगा सका।’

नार्थ साउंड (एंटीगा): मोहम्मद शमी और उमेश यादव के कहर से भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन आज यहां पहली पारी में 243 रन पर ढेर करके उसे फोलोऑन के लिये मजबूर किया। शमी (66 रन देकर चार विकेट) ने वेस्टइंडीज के शीर्ष और मध्यक्रम को झकझोरा तो यादव (41 रन देकर चार विकेट) ने निचले क्रम पर अपना कहर बरपाया जिससे भारत पहली पारी में 323 रन की मजबूत बढ़त हासिल करने में सफल रहा। भारत ने कप्तान विराट कोहली (200) के दोहरे शतक और रविचंद्रन अश्विन (113) के शतक की मदद से अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 566 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। शमी और यादव के अलावा लेग स्पिनर अमित मिश्रा भारत के तीसरे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 43 रन देकर दो विकेट लिये। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (44 रन देकर कोई विकेट नहीं) और ऑफ स्पिनर अश्विन (43 रन देकर कोई विकेट नहीं) को कोई सफलता नहीं मिली। वेस्टइंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (74) और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डोरिच (नाबाद 57) ने अर्धशतक बनाये। वेस्टइंडीज की पारी की पतन की कहानी लंच से ठीक पहले शुरू हुई जब शमी ने अनुभवी बल्लेबाज डेरेन ब्रावो (11) को अपनी अतिरिक्त उछाल से हतप्रभ करके पवेलियन भेजा। उन्होंने लंच के तुरंत बाद मलरेन सैमुअल्स और (एक) और जेरमाइन ब्लैकवुड (00) को आउट करके वेस्टइंडीज के मध्यक्रम को झकझोर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख