ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मैनहेम (पेन्सिलवेनिया): ब्राजील में अगले महीने से शुरू हो रहे रियो ओलिंपिक की तैयरियों के लिए अमेरिका दौरे पर आई भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को हुए मुकाबले में कनाडा को 5-2 से हराकर इस दौरे पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम के लिए उपकप्तान दीपिका और फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने दो-दो गोल किए। वंदना ने नौवें और 51वें तथा दीपिका ने 38वें और 49वें मिनट में गोल किए। इससे पहले अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान अमेरिका को 2-1 से हराया था। इस मुकाबले में बढ़त बनाते हुए भारतीय टीम ने नौवें मिनट में पहला गोल दागा। टीम के लिए यह गोल फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने किया। कनाडा की ओर से गोल करने की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय टीम ने प्रतिद्वंद्वी टीम की सभी कोशिशों पर पानी फेरते हुए पहले क्वार्टर में 1-0 से बढ़त बनाई। दूसरे क्वार्टर में कनाडा ने जोर पकड़ते हुए गोल दागा। टीम की ओर से 17वें मिनट में स्टेफनी नोरलेंडर ने गोल किया। तीसरे क्वार्टर में भारत की ओर से दीपिका ने 38वें मिनट में पहला गोल किया। इससे टीम 2-1 से आगे हो गई, लेकिन इसके तुरंत बाद ही 42वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी टीम की ओर से ब्रिएने स्टेयर्स ने गोल दागकर मुकाबला 2-2 से बराबर कर दिया। इस तरह तीसरे क्वार्टर का मुकाबला 2-2 से बराबरी पर हो गया। चौथे और अंतिम क्वार्टर में परिणाम के लिए दोनों टीमों के बीच एक बार फिर संघर्षपूर्ण खेल शुरू हुआ। भारत ने चौथे क्वॉटर्र में बढ़त बनाते हुए 49वें मिनट में गोल दागा। यह गोल दीपिका की ओर से किया गया था। इसके दो मिनट बाद ही वंदना ने इस बढ़त को गोल दागकर दोगुना कर दिया।

नार्थ साउंड (एंटीगा): भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन यहां अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 566 रन बनाकर समाप्त घोषित की। भारत का यह वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उसने 2006 में ग्रोस आइलेट में आठ विकेट पर 588 रन बनाये थे। भारतीय पारी का आकषर्ण कप्तान विराट कोहली की 200 रन की पारी रही। वह विदेशी सरजमीं पर दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गये हैं। उनके अलावा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिये उतरे रविचंद्रन अश्विन ने 113 रन बनाये। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 168 रन की साझेदारी की। कैरेबियाई आक्रमण बेहद कमजोर रहा और यहां तक कि आठवें नंबर के बल्लेबाज अमित मिश्रा (53) भी अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। मोहम्मद शमी 17 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से कामचलाउ आफ स्पिनर क्रेग ब्रेथवेट सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 65 रन देकर तीन विकेट लिये। लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने 163 रन देकर तीन विकेट जबकि तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल ने 65 रन देकर दो विकेट हासिल किये। इससे पहले विराट कोहली ने टेस्ट ही नहीं बल्कि प्रथम श्रेणी मैच में भी अपना पहला दोहरा शतक लगाया। इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 197 रन था जो उन्होंने दिल्ली की तरफ से पाकिस्तान की सुई नार्दर्न गैस पाइप्स लिमिटेड टीम के खिलाफ 2008 में बनाया था।

हैदराबाद: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा कि वह ब्राजील में आगामी ओलंपिक खेलों में प्रतिस्पर्धा को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि वह अन्य खिलाड़ियों के साथ अच्छा प्रदर्शन करेंगी। सानिया ने एक फैशन शो के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘मैं कल कनाडा के लिए रवाना हो रही हूं और वहां से रियो ओलंपिक के लिए जाउंगी। मैं उत्सुक हूं। हमारा दल अब तक का सबसे बड़ा दल है। हमें रोमांचित हैं और उम्मीद करते हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ ओलंपिक में सानिया महिला युगल में प्रार्थना थांबारे जबकि मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाएंगी।

नॉर्थ साउंड (एंटिगा): विराट कोहली विदेश में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए हैं। यही नहीं, वह कैरेबियाई धरती पर भी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ने कैरेबियाई धरती पर सबसे बड़ी कप्तानी पारी सम्बंधी राहुल द्रविड़ का 10 साल पुराना रिकार्ड शुक्रवार को तोड़ा। इसके अलावा उन्होंने विदेश में बतौर कप्तान सबसे बड़ी 192 रनों की पारी का मोहम्मद अजहरूद्दीन का भी रिकार्ड ध्वस्त किया। अजहर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह पारी खेली थी। सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोहली ने अपनी पारी को 143 रनों से आगे बढ़ाया और व्यक्तिगत योग में चार रन जोड़ते ही वह भारत के लिए वेस्टइंडीज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए। द्रविड़ ने 2006 में ग्रास आइलेट में 146 रनों की पारी खेली थी। द्रविड़ का यह पहली पारी का स्कोर है। इसके अलावा कोहली 1997 के बाद विदेश में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। 1997 में सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में 169 रनों की पारी खेली थी। उस समय वह टीम के कप्तान थे। कोहली का यह अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर है। इससे पहले उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 169 रन बनाए थे। कोहली आज पूरे 200 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही कैरेबियाई धरती पर सबसे बड़ी कप्तानी पारी खेलने वाले इंग्लैंड के सर लेन हटन के 205 रनों के रिकार्ड को तोड़ने से कोहली चूक गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख