ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नार्थ साउंड: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इसका श्रेय ‘बड़े दिल’ और कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कंबले के ‘समर्थन’ को दिया। धवन ने 84 रन की पारी खेली और अब उनके उपर से दबाव कुछ कम हुआ होगा क्योंकि मैच से पहले इस तरह की अटकलें थी कि अंतिम एकादश में उनकी जगह लोकेश राहुल को मौका मिल सकता है जिन्होंने अभ्यास मैच में लगातार दो अर्धशतक जड़े थे। धवन ने पहले दिन के खेल के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘अगर टीम का कप्तान और कोच आपका समर्थन कर रहा है तो मुझे लगता है कि यह किसी भी खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण है और यह आपको काफी आत्मविश्वास देता है। यह मायने रखता है और आपके अंदर आत्मविश्वाश होना चाहिए कि आप यह कर सकते हो और यह प्रत्येक चीज का मिश्रण है।’ उन्होंने कहा, ‘पारी की शुरूआत करना सबसे कड़ा काम है और इसके लिए आपके पास बड़ा दिल होना चाहिए, जब आप नयी ताजा विकेट पर नयी गेंद का सामना कर रहे हो। गेंदबाज पूरी उर्जा के साथ गेंदबाजी करते हैं और एक सलामी बल्लेबाज के रूप में आपकी तकनीक अच्छी होनी चाहिए क्योंकि आपको काफी गेंद छोड़नी होती हैं और आपको धर्य की भी जरूरत होती है।’ धवन ने कहा, ‘मध्यक्रम के बल्लेबाजों को भी इसकी जरूरत होती है लेकिन नयी गेंद की अपनी चुनौती होती है। विजय अच्छी गेंद पर आउट हुआ और यह काफी तेज गेंद थी।

नार्थ साउंड (एंटीगा): कप्तान विराट कोहली के करियर के 12वें टेस्ट शतक की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन 90 ओवर का खेल समाप्त होने पर चार विकेट खोकर 302 रन बनाये। पिछले कुछ समय से खेल के हर प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कोहली 143 रन पर खेल रहे हैं। कोहली ने इस बीच शिखर धवन (84) के साथ तीसरे विकेट के लिये 105 और अंजिक्य रहाणे (22) के साथ चौथे विकेट के लिये 57 रन की दो उपयोगी साझेदारियां भी की। कोहली के साथ रविचंद्रन अश्विन 22 रन पर खेल रहे हैं। भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दो सत्र में मुरली विजय (सात), चेतेश्वर पुजारा (16) और धवन के विकेट गंवाये। रहाणे सकारात्मक होकर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उन्होंने भी पुजारा की तरह लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू की गेंद पर खराब शाट खेलकर अपना विकेट गंवाया। रहाणे ने शार्ट पिच गेंद पर पुल करने का प्रयास किया लेकिन वह बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर मिडविकेट पर डेरेन ब्रावो के पास चली गई। कोहली ने हालांकि अपने सदाबहार अंदाज में बल्लेबाजी की। कोहली ने बिशू पर दो चौके लगाकर अपना स्कोर 90 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने कालरेस ब्रेथवेट पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। वह वेस्टइंडीज की सरजमीं पर कप्तान के रूप में अपनी पहली पारी में ही शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं।

एंटीगा: भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन आज (गुरूवार) यहां छठा रन बनाते ही टेस्ट मैचों में 3000 रन पूरे किये। अपना 42वां टेस्ट मैच खेल रहे कोहली ने यह उपलब्धि 73वीं पारी में हासिल की। वीरेंद्र सहवाग (55 पारियां), मोहम्मद अजहरूद्दीन (64), सुनील गावस्कर (66), गौतम गंभीर (66), राहुल द्रविड़ (67), सचिन तेंदुलकर (67) और नवजोत सिंह सिद्धू (70) उनसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे थे। कोहली ने नाम पर टेस्ट मैचों में अब तक 11 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं ।

लुसाने: खेल पंचाट ने प्रशासन संचालित डोपिंग को लेकर आईएएएफ द्वारा लगाये गए प्रतिबंध के खिलाफ आज (गुरूवार) रूस की अपील खारिज कर दी जिससे देश की ट्रैक और फील्ड टीम रियो ओलंपिक में भाग नहीं ले सकेगी। लुसाने स्थित पंचाट ने एक बयान में कहा,‘खेल पंचाट की पेनल ने आईएएएफ के फैसले को वैध बताया है जिसके तहत आईएएएफ ने जिस राष्ट्रीय महासंघ को निलंबित कर दिया है, उसके खिलाड़ी आईएएएफ के नियमों के तहत हो रही प्रतिस्पर्धाओं में भाग नहीं ले सकते ।’ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा था कि खेल पंचाट की व्यवस्था से उसे यह फैसला लेने में मदद मिलेगी कि क्या पूरी रूसी टीम को रियो खेलों से बाहर कर दिया जाये।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख