ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

किंगस्टन (जमैका): ओपनर लोकेश राहुल (158 ) और अजिंक्या रहाणे (नाबाद 108) के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को चायकाल से पहले 171.1 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 500 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। भारत को पहली पारी के आधार पर 304 रनों की मजबूत बढ़त हासिल है। चायकाल के बाद बारिश की वजह से मैच बाधित हुआ और तीसरे दिन का खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। रहाणे ने 237 गेंद की अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और तीन छक्के जड़े। भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 358 रन से की। रहाणे 42 और साहा 17 रन से आगे खेलने उतरे। साहा पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर भाग्यशाली रहे जब उनके बल्ले का किनारा लेकर गई गेंद दूसरी स्लिप में खड़े क्षेत्ररक्षक तक नहीं पहुंची। रहाणे ने पदार्पण कर रहे मिगुएल की गेंद पर दिन का पहला चौका जड़ा और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में एक और चौके के साथ 93 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। साहा ने भी मिगुएल की गेंद को थर्ड मैन पर खेलकर दिन का अपना पहला चौका मारा। भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे दिन की तुलना में तीसरे दिन कुछ बेहतर बल्लेबाजी की और पहले घंटे में 13 ओवर में 34 रन जुटाए। साहा ने लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू पर चौके के साथ 141वें ओवर में भारत का स्कोर 400 रन के पार पहुंचाया।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) नाडा ने पहलवान नरसिंह यादव को राहत दी है। नाडा ने सोमवार को नरसिंह यादव पर लगा बैन हटा दिया है। नाडा का कहना है कि पहलवान नरसिंह यादव से कोई गलती नहीं हुई है। नाडा ने बताया कि कि नरसिंह यादव के ड्रिंक में मिलावट की गई थी। इसलिए इसमें नरसिंह यादव का कोई दोष नहीं है। अब नरसिंह यादव के रियो ओलंपिक में भाग लेने की संभावना बढ़ गई है। इससे पहले नाडा के अनुशासन पैनल ने नरसिंह से जुड़े डोप विवाद पर सुनवाई बुधवार को स्थगित कर दी थी। साढ़े तीन घंटे तक चली सुनवाई के दौरान नरसिंह और उनके कई वकीलों ने नाडा समिति के सामने अपना पक्ष रखा, जिस पर आज फैसला सुनाया गया है। आपको बता दें कि नरसिंह दूसरे डोप परीक्षण में भी नाकाम रहे थे। उन्होंने दो साथी पहलवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। नरसिंह का आरोप है कि उनके विरोधियों ने उन्हें डोपिंग में फंसाया है, जिन्होंने उन्हें रियो जाने से रोकने के लिये उनके भोजन और पूरक आहार में कुछ प्रतिबंधित पदार्थ मिलाये हैं। रिपोर्टों के अनुसार, उनका पूरक आहार हालांकि साफ पाया गया।

किंगस्‍टन (जमैका): सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के करियर के तीसरे शतक की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट के दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक पांच विकेट खोकर 358 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। भारत को 162 रन की लीड मिल चुकी है। मैच खत्‍म होने तक अजिंक्‍य रहाणे (42)और रिद्धिमान साहा (17) खेल रहे हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 196 रन के जवाब में भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 126 रन से की। राहुल 75 जबकि पुजारा 18 रन से आगे खेलने उतरे। भारत के दोनों बल्लेबाजों ने पहले घंटे में काफी सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की। लंच तक भारत ने एक विकेट खोकर 185 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से एक बार फिर सिर्फ तेज गेंदबाज शेनन गैब्रियल ने ही प्रभावित किया। पुजारा दिन के तीसरे ओवर में ही भाग्यशाली रहे जब गैब्रियल की गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया लेकिन दूसरी स्लिप में खड़े मार्लन सैमुअल्स के पास तक नहीं पहुंची। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने पारी के 48वें ओवर में आफ स्पिनर रोस्टन चेज को जब दिन में पहली बार गेंदबाजी के लिए बुलाया तो राहुल ने डीप स्क्वायर लेग पर बल्ले से दिन का पहला चौका जड़ा। छठा टेस्ट खेल रहे राहुल ने चेज की गेंद को लांग आन पर छह रन के लिए भेजकर 182 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना तीसरा शतक पूरा किया। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक दो विकेट पर 259 रन बनाए।

बुलावायो: सीन विलियम्स के आकर्षक शतक के बावजूद न्यूजीलैंड ने रविवार को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 117 रन से हरा दिया, जो विदेशी धरती पर उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है. विलियम्स ने 119 रन की पारी खेलकर अपने करियर का पहला शतक जमाया और मैच में कुछ जान भरी, लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाए. जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में मैच के चौथे दिन 295 रन पर आउट हो गई. उसने पहली पारी में 164 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 576 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की थी. कीवी टीम अब दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. जिम्बाब्वे ने सुबह पांच विकेट पर 121 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन अपनी पारी 49 रन से आगे बढ़ाने वाले क्रेग इर्विन (50) अर्धशतक पूरा करते ही पैवेलियन लौट गए, जिससे स्कोर छह विकेट पर 124 रन हो गया. इसके बाद विलियम्स ने क्रीज पर कदम रखा और फिर अपने बल्लेबाजी कौशल का अद्भुत नजारा पेश किया. उन्होंने कप्तान ग्रीम क्रेमर (33) के साथ सातवें विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की. स्पिनर ईश सोढ़ी ने क्रेमर को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे विलियम्स ने केवल 106 गेंदों पर शतक पूरा करके जिम्बाब्वे की तरफ से नया रिकॉर्ड भी बनाया. वह आखिर में नौवें विकेट के रूप में पैवेलियन लौटे, लेकिन तब तक उनके नाम पर जिम्बाब्वे की तरफ से आठवें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर दर्ज था.

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख