ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

रियो दि जिनेरियो: सितारों से सजा भारतीय निशानेबाजी दल कल (शनिवार) से यहां अपने अभियान का आगाज करेगा और सभी की नजरें फार्म में चल रहे जीतू राय पर होंगी जबकि बीजिंग ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा भी अपने सुनहरे कैरियर को शानदार तरीके से अलविदा कहना चाहेंगे । लंदन ओलंपिक के छह पदक से बेहतर प्रदर्शन की भारत की उम्मीदों का दारोमदार निशानेबाजों पर ही है । जीतू और बिंद्रा के अलावा गगन नारंग, मानवजीत सिंह संधू, हीना सिद्धू और अपूर्वी चंदेला भी पदक के दावेदार हैं । निशानेबाज रेंज के बाहर ज्यादा बोलने में विश्वास नहीं रखते और सुखिर्यों से दूर रहते हैं । बिंद्रा ने 15 दिन पहले ट्वीट कया था कि वह अपने पांचवें और आखिरी ओलंपिक के खत्म होने तक अब किसी के संपर्क में नहीं रहेंगे । बिंद्रा के बाद भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाने के प्रबल दावेदार जीतू कल 10 मीटर एयर पिस्टल में उतरेंगे । वह 50 मीटर पिस्टल में विश्व चैम्पियन हैं और दोनों स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे ।

रियो दि जिनेरियो: रियो ओलंपिक से पहले दमदार प्रदर्शन से उत्साहित भारतीय पुरूष टीम कल से यहां शुरू हो रही हाकी स्पर्धा में 36 साल पुराना पदक का इंतजार खत्म करने के इरादे से उतरेगी । आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम ने आखिरी बार ओलंपिक स्वर्ण 1980 में मास्को में जीता था । इसके बाद से टीम पदक के करीब भी नहीं पहुंची और बीजिंग ओलंपिक 2008 में तो जगह भी नहीं बना सकी । चार साल पहले भारत ने क्वालीफाई किया लेकिन आखिरी स्थान पर रहा । इस बार चैम्पियंस ट्राफी में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने वाली पी आर श्रीजेश की अगुवाई वाली भारतीय टीम पिछले खराब प्रदर्शन का कलंक मिटाने के इरादे से आई है । भारत का सामना कल पहले मैच में आयरलैंड से होगा । महिला टीम ने 36 साल बाद खेलों के इस महासमर के लिये क्वालीफाई किया है । मास्को में 1980 में आखिरी बार भारतीय महिला हाकी टीम ओलंपिक में नजर आई थी । भारत का सामना कल जापान से होगा जिसे उसने विश्व हाकी लीग में हराकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया । भारतीय पुरूष टीम को गत चैम्पियन जर्मनी, उपविजेता नीदरलैंड और पेन अमेरिका की दो शीर्ष टीमों अर्जेंटीना और कनाडा के साथ रखा गया है । ऐसे में उसे हर मैच में संभलकर खेलना होगा क्योंकि जरा सी चूक क्वार्टर फाइनल का समीकरण बिगाड़ सकती है ।

रियो दि जिनेरियो: रियो ओलंपिक से पहले लिएंडर पेस को लेकर विवादों ने भारतीय टेनिस को झकझोर दिया था लेकिन इस खेल में मिश्रित युगल में भारत पदक का दावेदार है जिसमें सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना चुनौती पेश करेंगे । लंदन ओलंपिक से पहले जिस तरह का ड्रामा हुआ था, उसे रियो ओलंपिक से पहले भी दोहराया गया । पेस और उनके जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के बीच मतभेदों की खबरें यहां भी सुखिर्यों में है । बोपन्ना ने पेस की बजाय पहले निचली रैंकिंग वाले साकेत माइनेनी के साथ खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन अखिल भारतीय टेनिस संघ के दखल देने के बाद वह राजी हुए । ऐसी खबरें हैं कि पेस ने खेलगांव में उनके साथ एक कमरे में रहने से इनकार कर दिया । लगातार सातवां ओलंपिक खेल रहे पेस उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले खेलगांव पहुंचे । वह देर से पहुंचे और उनके लिये कोई कमरा नहीं था । बाद में उन्हें गुरूवार की शाम कमरा दिया गया । भारत के दल प्रमुख राकेश गुप्ता ने स्पष्ट किया कि पेस अकेले ही रहने वाले थे । उन्होंने कहा ,‘‘ पेस को कमरा दे दिया गया है और इसमें कोई विवाद नहीं है ।

बर्मिंघम: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली ने शानदार शतक लगाते हुए हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। एजबेस्टन के मैदान पर अजहर ने 139 रनों की पारी खेली, हालांकि दिन के खेल की आखिरी गेंद पर वह आउट हो गए। उनके टेस्ट करियर का यह 10वां और एशिया के बाहर पहला शतक था। अजहर की इस पारी की बदौलत पाकिस्तानी टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए हैं, हालांकि इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर अभी 40 रन पीछे है। इंग्लैंड ने पहली बारी में 297 रन बनाए थे। श्रृंखला में अपना पहला मैच खेल रहे समी असलम ने 82 रन की पारी खेली। असलम और अजहर ने तब जिम्मेदारी संभाली जब पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज का विकेट चौथी गेंद पर ही गंवा दिया था। पाकिस्तान ने तब खाता भी नहीं खोला था। हफीज ने जेम्स एंडरसन की आफ स्टंप से बाहर निकलती शार्ट पिच गेंद पर प्वाइंट पर खड़े गैरी बैलेन्स को कैच थमाया। असलम और अजहर दूसरे विकेट के लिये 181 रन जोडे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख