ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: जनता दल यूनाईटेड के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने भी पहलवान नरसिंह यादव का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले की सीबीआई जांच कराने के आदेश देने का आग्रह किया है। नरसिंह ने दावा किया है कि वह साजिश के शिकार बने हैं। जदयू नेता ने मोदी को पत्र में लिखा है, ‘यह शर्म की बात है कि उसे अपने देश में अपने लोगों ने गलत उद्देश्यों के लिये पराजित कर दिया। नरसिंह यादव बेहद प्रतिभावान और मजबूत पहलवान है जो रियो ओलंपिक में अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर नायक बनता लेकिन वह अपने ही देश में अपने प्रतिद्वंद्वियों के हाथों का शिकार बन गया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपका आभारी रहूंगा यदि आप तुरंत इस घटना की सीबीआई जांच के आदेश दें। इससे न सिर्फ पहलवान को रियो में भाग लेने में मदद मिलेगी बल्कि उसकी प्रतिष्ठा को जो नुकसान पहुंचा है उसकी भी भरपायी होगी।’ नरसिंह यादव की रियो ओलंपिक में 74 किग्रा में भाग लेने की उम्मीदों को तब करारा झटका लगा जब उन्हें दो डोप परीक्षणों में पाजीटिव पाया गया।

पल्लेकेले: ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का पहला टेस्ट मैच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 274 रन बना लिए हैं। कुशल मेंडिस 243 गेंदों में 169 रन (20 चौके, 1 छक्का) बनाकर खेल रहे हैं, उनका साथ दिलरुवान परेरा दे रहे हैं। तीसरे दिन का खेल भी बारिश और खराब रोशनी के कारण समय से पहले ही खत्म घोषित कर दिया गया। मेंडिस के अलावा श्रीलंका की ओर से दिनेश चंडीमल ने 42 और धनंजय डी सिल्वा ने 36 रन का पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और नैथन लियोन ने 2-2 विकेट लिए। दूसरी पारी में जहां श्रीलंका के बल्लेबाज एक-एक करके आउट होते चले गए और टीम का स्कोर 45 रन पर 3 विकेट हो गया, कुशल मेंडिस ने एक छोर थामे रखा और तीसरे दिन 143 गेंदों में शतक जड़ दिया। खास बात यह कि उन्होंने अपना शतक नैथन लियोन को छक्का लगाकर पूरा किया। घूमती गेंदों के बीच मेंडिस ने तकनीक और आक्रामकता का शानदार नमूना पेश किया और बल्लेबाजी को बेहद आसान बना दिया। गौरतलब है कि कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के जाने के बाद श्रीलंका को एक बेहतर बल्लेबाज की तलाश थी, जो मेंडिस के रूप में पूरी हो सकती है।

पल्लेकल (श्रीलंका): स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में नया इतिहास रचा। वह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर बन गये हैं। लियोन ने श्रीलंका के निचले क्रम के बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। अपना 55वां टेस्ट खेल रहे लियोन ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ ही गाले में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लियोन से पहले चार स्पिनरों शेन वार्न ( 708), रिची बेनो ( 248), क्लेरी ग्रिमेट (216 ) और स्टुअर्ट मैकगिल ( 208 ) ने टेस्ट क्रिकेट में 200 से अधिक विकेट लिये थे, लेकिन ये सभी लेग स्पिनर थे। लियोन से पहले आस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर ह्यूज ट्रंबल थे जिन्होंने 141 विकेट लिये थे। लियोन और ट्रंबल के बाद इस श्रेणी एशले मैलेट (132 विकेट), ब्रूस यार्डली ( 126 )और इयान जानसन (109 विकेट) का नंबर आता है।

नई दिल्ली: पहलवान नरसिंह यादव के ओलंपिक में भाग लेने को बना संशय आज भी समाप्त नहीं हो पाया क्योंकि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने दो दिन की सुनवाई के बाद इस खिलाड़ी से जुड़े डोपिंग मामले में अपना फैसला शनिवार या सोमवार तक टाल दिया है। नरसिंह और उनके वकीलों ने कल इस पहलवान के डोपिंग में नाकाम रहने पर अपना पक्ष रखा था। उनके अनुसार नरसिंह के खिलाफ षडयंत्र रचा गया। इसके बाद नाडा की कानूनी टीम ने अनुशासन समिति के सामने आज अपना पक्ष रखा। नाडा के वकील गुरंग कांत ने आज सुनवाई समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘सुनवाई आज समाप्त हो गयी।फैसला शनिवार या सोमवार को आ जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘नाडा का तर्क था कि वह छूट का हकदार नहीं है जैसा कि वह कह रहा है। नरसिंह ने गड़बड़ी किये जाने के संबंध में प्रासंगिक परिस्थितिजन्य सबूत पेश नहीं किये जैसा कि पहले उन्होंने दावा किया था।’ वकील ने कहा, ‘उन्होंने हलफनामा पेश किया है कि उसके पानी या अन्य पेय पदार्थ में कुछ मिलाया गया था लेकिन उन्होंने इसे साबित करने के लिये कोई सबूत पेश नहीं किये जिससे नाडा या वाडा संतुष्ट हो सके।’ इस पहलवान ने अपने साथी पहलवानों पर साजिश करने का आरोप लगाया है। उनकी जगह ओलंपिक टीम में प्रवीण राणा को शामिल कर दिया गया है लेकिन यदि नाडा का फैसला उनके अनुकूल रहा तो उन्हें फिर से टीम में शामिल किया जा सकता है। नाडा के वकील ने हालांकि आज कहा कि नरसिंह का साजिश का दावा साबित करने के लिये पर्याप्त सबूत नहीं हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख