ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

रियो डि जेनेरो: रियो ओलिंपिक से पहले ही दमदार प्रदर्शन से उत्साहित भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 3-2 से हरा दिया. रुपिंदर पाल सिंह ने दो और वीआर रघुनाथ ने एक गोल किया, वहीं दूसरे मैच में भारत के ही ग्रुप की टीम अर्जेंटीना ने खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे नीदरलैंड्स को 3-3 की बराबरी पर रोक दिया. भारत को अब अपने दूसरे पूल मैच में जर्मनी से भिड़ना है. यह मैच 8 अगस्त को होगा. चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारतीय टीम ने दोनों ओर से आक्रामण शुरू किया. जाहिर है वह अपनी बढ़त को और लंबी करना चाह रही थी, लेकिन आयरलैंड के डिफेंडर सजग रहे और भारत के हर आक्रमण को विफल कर दिया, लेकिन भारत ने प्रयास जारी रखा और उसे इसका फल भी मिला, जब उसने 7वां पेनल्टी कॉर्नर प्राप्त कर लिया. एक बार फिर रुपिंदर पाल सिंह ने मैच के चौथे क्वार्टर के अंतिम 12वें मिनट (मैच के 48वें मिनट) में आयरलैंड के गोलकीपर के दाईं ओर करारा शॉट लगाया और गेंद सीधे गोलपोस्ट में समा गई. रुपिंदर का यह मैच में दूसरा गोल रहा और उन्होंने भारत का स्कोर 3-1 कर दिया. आयरलैंड को मौके तो कई मिले, लेकिन वे भुना नहीं पाए. अंतिम 5 मिनट में आयरलैंड को आठवां पेनल्टी कॉर्नर मिला और उसने गोल करके स्कोर 3-2 कर दिया. भारत ने इस पर वीडियो रेफरल लिया औप वीडियो अंपायर ने गोल को वैध करार दिया.

रियो डि जिनेरियो: तीरंदाज दीपिका कुमारी ने रियो ओलंपिक खेलों की तीरंदाजी की महिला टीम स्पर्धा में लचर प्रदर्शन पर हैरानी जतायी जिसमें भारतीय टीम क्वालीफाईंग में सातवें स्थान पर रही। दीपिका 720 में से 640 अंक ही जुटा पायी जिससे वह 20वें स्थान पर रही जबकि अनुभवी बोम्बायला देवी लेशराम 638 अंक के साथ 24वें और लक्ष्मीरानी माझी 614 अंक लेकर 43वें स्थान पर रही। दीपिका ने कहा, ‘हवा को छोड़कर कुछ भी गलत नहीं था। इसे समझना मुश्किल है। मैंने तीर चलाया और वह चूक गया। निश्चित तौर पर मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी लेकिन अब इसको लेकर मैं कुछ भी नहीं कर सकती हूं।’ इस खराब प्रदर्शन से भारत की पदक की संभावनाएं प्रभावित हुई है। शीर्ष चार में रहने वाली टीमों को बाई दी गयी है जबकि कुल 1892 अंक बनाने वाली भारतीय टीम को कल एलिमिनेशन दौर से गुजरना होगा। भारत अपने अभियान की शुरूआत कंबोडिया के खिलाफ करेगा जिसकी रैंकिंग दस है। यदि वे आगे बढ़ने में सफल रहे तो भारत को क्वार्टर फाइनल में रूस और सेमीफाइनल में चीन से भिड़ना पड़ सकता है। राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली दीपिका 30 तीर चलाने के बाद एक अंक की बढ़त पर थी लेकिन छठे दौर में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। तब उन्होंने 9, 9, 8, 8, 8, 7 के साथ कुल 49 स्कोर बनाया।

रियो डी जेनेरियो: ब्राजील के माराकाना स्टेडियम में शुक्रवार को (भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह 4:30 बजे) 31वें ओलम्पिक खेलों का रंगारंग आगाज हुआ। रियो ओलम्पिक खेलों में भारतीय दल का नेतृत्व दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने किया। इस उद्घाटन समारोह में मेजबान देश ब्राजील की विविध संस्कृति की झलक नजर आई। इस कार्यक्रम के जरिए दुनिया को ग्लोबल वॉर्मिंग के कहर से बचाने का संदेश भी दिया गया। इस उद्घाटन समारोह से पहले रियो के कोकोवाड़े पहाड़ पर स्थित सबसे बड़ी ऐतिहासिक मूर्ति 'क्राइस्ट द रीडीमर' को हरे और नीले रंग में जगमगाते देखा गया। दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले खराब तबियत के कारण ओलंपिक मशाल को नहीं जला पाए। उनके स्थान पर ब्राजील की महिला बीच वॉलीबॉल खिलाड़ी मारिया इसाबेल बोररोसो सालगडो ने मशाल को प्रज्जवलित किया। माराकाना स्टेडियम में लाखों की तादाद में बैठे लोगों की आंखों में आतिशबाजी की चमक थी। इस समारोह में ‘सिटी ऑफ गॉड’ के निर्देशक फर्नाडो मेरेलेस, आंद्रुचा वॉशिंगटन और डानिएला थोमस शामिल थे। साम्बिस्ता पॉलिन्हो डा वॉयला ने मधुर आवाज में ब्राजील का राष्ट्रीय गान ‘हीनो नेक्शनल ब्रासिलिएरो’ गाया। इस समारोह में ब्राजील के इतिहास की झलक भी देखने को मिली, जिसमें देश का दास व्यापार से संबंधित इतिहास को भी दर्शाया गया और साथ ही पहला विमान बनाने वाले अल्बटरे सांतोस-डुमोंट को भी श्रद्धांजलि दी गई।

रियो डि जनेरियो: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने रियो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को 50 लाख रूपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीमों के मैनेजर और कोचों के साथ बैठक के बाद अध्यक्ष एन. रामचंद्रन और महासचिव राजीव मेहता सहित आईओए के शीर्ष अधिकारियों ने घोषणा की कि राज्य ओलंपिक संस्था पहली बार स्वर्ण पदक विजेता को 50 लाख रूपये, रजत पदक विजेता को 30 लाख रूपये और कांस्य पदक विजेता को 20 लाख रूपये देगी। इसके अलावा कोचों को खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि का 50 प्रतिशत दिया जाएगा। खिलाड़ी के स्वर्ण पदक जीतने पर कोच को 25 लाख रूपये मिलेंगे। उद्घाटन समारोह में भारत के 70 खिलाड़ियों और 24 अधिकारियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख