ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी से क्लीन चिट मिलने के बाद नरसिंह यादव को बुधवार को युनाइटेड विश्व कुश्ती से भी रियो ओलंपिक में भाग लेने की इजाजत मिल गई। नाडा ने सोमवार को नरसिंह को बेकसूर ठहराया था। वह यूडब्ल्यूडब्ल्यू के जवाब का इंतजार कर रहा था चूंकि भारतीय कुश्ती महासंघ ने 74 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में उसके नाम पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘नरसिंह को नाडा से क्लीन चिट मिलने के तुरंत बाद हमने विश्व ईकाई को पत्र लिखकर उसके नाम पर पुनर्विचार करने के लिये कहा। मुझे आज यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि युनाइटेड विश्व कुश्ती का जवाब आ गया है जिसने नरसिंह को रियो ओलंपिक में खेलने की अनुमति दे दी है।’ उन्होंने कहा, ‘अब उन्हें हमसे पुष्टि का पत्र चाहिये जो हम भेज चुके हैं। अब नरसिंह की भागीदारी को लेकर विश्व ईकाई की ओर से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये।’ नरसिंह को हालांकि रियो की फ्लाइट पकड़ने से पहले और इंतजार करना होगा क्योंकि विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी ने कल नाडा से उसके मामले का ब्यौरा समीक्षा के लिये मांगा है। इस पर गौर करने के बाद वाडा पेनल के फैसले के खिलाफ 21 दिन के भीतर खेल पंचाट में अपील कर सकती है। वाडा अगर नाडा की अनुशासन पेनल के फैसले के खिलाफ अपील करती है तो नरसिंह को नतीजा जानने के लिये कुछ दिन और इंतजार करना होगा।

रियो डि जिनेरियो: ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति के अतिरिक्त कुर्सियां और टीवी सेट मुहैया कराने में असमर्थता जताने के बाद भारतीय ओलंपिक दल के प्रमुख राकेश गुप्ता ने अब भारतीय दूतावास के जरिये इन्हें खरीदने का फैसला किया है। गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘हॉकी टीम ने अतिरिक्त कुर्सियां और टीवी सेट मुहैया कराने का आग्रह किया था। मैंने आयोजन समिति से इस बारे में बात की और उन्हें पत्र भी लिखा।’ उन्होंने कहा, ‘आयोजन समिति के प्रतिनिधियों ने जवाब दिया कि, ‘रियो 2016 में केवल दल नेता के कार्यालय में टीवी सेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। फर्नीचर भी आईओसी के दिशानिर्देशों के अनुरूप उपलब्ध कराया गया है। आपका रेट कार्ड डेस्क पर स्वागत है और वहां आप देख सकते हैं कि क्या कोई सामान खरीदा जा सकता है।’ आयोजन समिति ने इसके साथ ही कहा कि सभी राष्ट्रीय खेल संघों (एनओसी) को एक जैसी सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं। इस बीच भारतीय दल के नेता ने हाकी टीम को अपने कार्यालय का टीवी सेट और फर्नीचर उपलब्ध कराया। हाकी टीम के आग्रह के बाद एथलेटिक दल ने भी इसी तरह की मांग रखी। गुप्ता ने आयोजन समिति को इस बारे में लिखा और यहां तक कि रेट कार्ड पर भी खरीदने की कोशिश की लेकिन यह सामान उपलब्ध नहीं था। आखिर में गुप्ता ने भारतीय दूतावास से दल के लिये यह सामग्री खरीदने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘अब हमने प्रत्येक तल पर एक टीवी सेट रखने का फैसला किया है।

किंगस्टन (जमैका): अपने दूसरे ही टेस्ट में रोस्टन चेज के शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन जोरदार वापसी करते हुए मैच ड्रा कराने में सफलता हासिल की। मैच खत्‍म होने से 35 मिनट पहले जब ड्रा की घोषणा हुई तो उस वक्‍त वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 388/6 था और चेज (137) और जेसन होल्‍डर (64) क्रीज पर थे। अंतिम दिन भारत केवल दो विकेट लेने में ही कामयाब हो सका। उससे पहले भारत के पहली पारी में 500 रन के जवाब में वेस्‍टइंडीज पहली पारी में 304 रन से पिछड़ गई थी। भारत एंटीगा में पहला टेस्ट पारी और 92 रन से जीतने के बाद सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। गैरी सोबर्स के लगभग 50 साल पहले किसी टेस्ट में पांच विकेट और शतक जड़ने के बाद चेज वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। उससे पहले चेज का साथ देने आए जर्मेन ब्‍लैकवुड, शेन डाउरिच और जेसन होल्‍डर ने अर्धशतक जमाकर वेस्‍टइंडीज के लिए मैच बचाने में अहम भूमिका निभाई। चेज ने जर्मेन ब्लैकवुड (63) के साथ पांचवें विकेट के लिए 93 और शेन डाउरिच (74) के साथ छठे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी उस समय की जब वेस्टइंडीज की टीम 48 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी और उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था। भारत की ओर से मोहम्मद शमी (63/2) और अमित मिश्रा (85/2) ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि इशांत शर्मा (40/1) और रविचंद्रन अश्विन (85/1) को एक-एक विकेट मिला।

इंदौर: देश के क्रिकेट क्षेत्र में पारदर्शिता और सुधार के लिये उच्चतम न्यायालय से नियुक्त न्यायमूर्ति :सेवानिवृत्त: आरएम लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर बंगाल क्रिकेट संघ :कैब: के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने व्यक्तिगत राय जाहिर करने से इंकार कर दिया और कहा कि इन अनुशंसाओं पर बीसीसीआई फैसला करेगा। गांगुली ने मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के वाषिर्क पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने के बाद कल देर रात संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर बीसीसीआई फैसला करेगा और हम उसी हिसाब से चलेंगे। हमें थोड़ा समय दीजिये, क्योंकि इस मसले को सुलझाने में थोड़ा समय लगेगा। देखते हैं कि आगे क्या होता है।’’ जब उनसे पूछा गया कि मौजूदा क्रिकेट प्रशासक और पूर्व क्रिकेटर के तौर पर लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर उनकी क्या राय है, तो उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है। इसलिये इस सिलसिले में मेरी सार्वजनिक टिप्पणी उचित नहीं होगी।’’ गांगुली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की। इसके साथ ही, कहा कि ‘वेस्टइंडीज अब वैसी टीम नहीं रह गयी है, जैसी वह एक जमाने में हुआ करती थी।’ पूर्व भारतीय कप्तान ने एक सवाल पर कहा, ‘‘विराट कोहली बड़े खिलाड़ी हैं। वह लम्बे वक्त तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख