ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: भारतीय अंडर 16 ‘ए’ टीम जब जर्मनी के अनुभव दौरे पर व्यस्त है तब अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गोवा में अभ्यास कर रही अंडर 16 ‘बी’ राष्ट्रीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच का इंतजाम किया है। भारतीय टीम 28 जुलाई को रूस के उफा में मैत्री मैच खेलेगी। एआईएफएफ के तकनीकी निदेशक स्काट ओ डोनेल ने ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.द-एआईएफएफ.काम’ से कहा कि यह शानदार मौका है। ओ डोनेल ने कहा, ‘यह हमारे लड़कों के लिए शानदार मौका है कि वे यूरोपीय टीम के खिलाफ खुद को परखें और वह भी रूस में। उन्हें सामंजस्य बैठाने के लिए सीमित समय मिलेगा लेकिन निश्चित तौर पर यह उनकी अच्छी परीक्षा होगी और उम्मीद करते हैं कि यह अनुभव लड़कों और कोचों के लिए यागदार होगा।’ इस दौरान रूस की ‘स्टेट डुमा’ के सदस्य इवान सुखारेव और मास्को में भारतीय दूतावास के जवाहरलाल नेहरू सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक जयसुंदर डी स्टेडियम में लड़कों की हौसलाअफजाई के लिए मौजूद रहेंगे। इस बीच 23 खिलाड़ियों राजधानी में राष्ट्रीय टीम के अंडर कोच स्टीफन कोंसटेनटाइन के मार्गदर्शन में सत्र पूर्व ट्रेनिंग शिविर के लिए जुटे। कोच ने बताया कि टीम में अकादमी और क्लब खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

दुबई: श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और तीन अन्य को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस साल हाल ऑफ फेम में शामिल किया है। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘आईसीसी ने आज यह ऐलान किया कि मुथया मुरलीधरन, कारेन रोल्टन, आर्थर मौरिस और जार्ज लोमैन को इस साल के आखिर में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जायेगा।’ इन चारों को आईसीसी क्रिकेट हाफ आफ फेमर्स और मीडिया ने चुना। उन्हें खेलों में उनके योगदान के लिये हॉल ऑफ फेम कैप्स दी जायेगी। विश्व कप 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मुरलीधरन ने टेस्ट में 800, वनडे में 534 और टी20 में 13 विकेट लिये हैं। उन्नीसवीं सदी के आखिर में स्विंग गेंदबाजी के धुरंधर लोमैन हाल आफ फेम में शामिल होने वाले इंग्लैंड के 27वें क्रिकेटर हैं। उनका 1901 में सिर्फ 36 बरस की उम्र में निधन हो गया था। चालीस और पचास के दशक के खब्बू बल्लेबाज मौरिस यह सम्मान पाने वाले 22वें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। उन्होंने 162 प्रथम श्रेणी मैचों में 12614 रन बनाये। वहीं रोल्टन ऑस्ट्रेलिया की तीसरी और कुल छठी महिला क्रिकेटर है जिन्हें यह सम्मान मिला।

नई दिल्ली: बीसीसीआई में सुधारवादी कदमों को लेकर न्यायमूर्ति लोढा समिति की सिफारिशों पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर असर सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के संयोजन पर पड़ना लगभग तय है और चयनकर्ता गगन खोड़ा को अपना पद समय से पहले छोड़ना पड़ सकता है। चयन समिति में बड़ा फेरबदल तय है क्योंकि मौजूदा अध्यक्ष संदीप पाटिल के अलावा विक्रम राठौड़ और सबा करीम का चार साल का कार्यकाल सितंबर में पूरा हो रहा है और नयी चयन समिति के तीन सदस्यीय होने की उम्मीद है। फिलहाल चयन समिति के दो अन्य सदस्य मध्य क्षेत्र के गगन खोड़ा और दक्षिण क्षेत्र के एमएसके प्रसाद हैं। इन दोनों को अक्तूबर 2015 में नियुक्त किया गया था और पहले के नियमों के अनुसार इन्हें 2019 तक पद पर बने रहना था। लोढा समिति की सिफारिशों के अनुसार, ‘टेस्ट मैचों में सीनियर राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधत्व करने वाले पूर्व खिलाड़ी ही इस समिति में नियुक्ति के पात्र होंगे, बशर्ते उन्होंने कम से कम पांच साल पहले संन्यास ले लिया हो। समिति के सदस्यों में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले को चेयरमैन नियुक्त किया जाएगा।’ खोड़ा इस सिफारिश पर खरे नहीं उतरते क्योंकि उन्होंने दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 1998-99 में खेले थे जबकि उन्होंने कोई टेस्ट नहंी खेला है। प्रसाद की स्थिति थोड़ी बेहतर है और उन्होंेने छह टेस्ट और 17 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

नई दिल्ली: रियो ओलंपिक से पूर्व डोप टेस्ट में पहलवान नरसिंह यादव के पोजिटिव पाए जाने से जुड़े मामले में खेल मंत्री विजय गोयल ने आज कहा कि इस मामले में एंटी डोपिंग पैनल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ लोकसभा में आज इस मामले में भारतीय कुश्ती संघ की भूमिका की भी जांच की मांग की गई। खेल मंत्री विजय गोयल ने लोकसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में बताया कि नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ( नाडा ) राष्ट्रीय एजेंसी है जो वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी के तहत काम करती है। नाडा अपनी रिपोर्ट वर्ल्ड एजेंसी को भेजती है। उन्होंने बताया कि नरसिंह यादव के मामले में एंटी डोपिंग पैनल की रिपोर्ट एक दो दिन में आ जाएगी और सरकार आगे की कार्रवाई का फैसला उसके बाद ही करेगी। उन्होंने कहा कि डोपिंग टेस्ट में फेल होने के बाद नरसिंह यादव को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था। भाजपा सदस्य सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने इससे पूर्व सवाल किया था कि नरसिंह यादव के डोप टेस्ट में फेल होने के मामले में भारतीय कुश्ती संघ की लापरवाही की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि नरसिंह यादव के डोप टेस्ट में फेल होने से देश का बड़ा नुकसान हुआ है और मीडिया में ऐसी रिपोर्टे आयी हैं कि भारतीय कुश्ती संघ की लापरवाही के चलते उसके खाने में मिलावट की गयी। जौनपुरिया ने कहा कि खेल मंत्रालय को कुछ ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए मुख्य खिलाड़ियों के साथ अन्य खिलाड़ियों को भी तैयार किया जाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख