ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

रियो द जिनेरियो: ऑस्ट्रेलियाई ओलिंपिक टीम के सदस्यों को रियो द जिनेरियो में बने ओलिंपिक खेल गांव में अपने कमरे खाली करने के लिये बाध्य होना पड़ा क्योंकि बेसमेंट में पार्किंग एरिया में लगी मामूली आग से निकला धुंआ सीढ़ियों वाली जगह में भर गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता माइक टैनक्रेड ने कहा कि करीब 100 एथलीट और अधिकारियों को एथलीट गांव में अपनी इमारत को खाली करना पड़ा। रियो ओलिंपिक के खेल गांव में 31 इमारतें हैं जिनमें खेलों के दौरान 18,000 एथलीट और अधिकारी रहेंगे। टैनक्रेड ने बयान में कहा,‘‘सीढ़ियों वाली जगह धुंए से भर गई थी लेकिन आग कार के पार्किंग क्षेत्र तक ही सीमित थी और इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ।’’उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य 30 मिनट बाद अपने कमरों में लौट गए थे।

रियो दि जिनेरियो: फर्राटा किंग उसेन बोल्ट ओलंपिक में लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतने का रिकार्ड अपने नाम करना चाहते हैं ताकि पूरे साल डोप कलंकित रहे उनके खेल को कुछ सुनहरे पल मिल सकें। पिछले साल सेबेस्टियन कू के अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ का अध्यक्ष बनने के बाद से ट्रैक और फील्ड में डोपिंग को लेकर ‘जीरो टालरेंस’ की रणनीति अपनाई गई है। रूस में प्रशासन प्रायोजित डोपिंग का हाल ही में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। नवंबर में आईएएएफ ने रूस की ट्रैक और फील्ड टीम पर रियो ओलंपिक के लिये प्रतिबंध लगा दिया। खेल पंचाट ने भी उस प्रतिबंध को बरकरार रखा। इसके मायने हैं कि तिहरी स्वर्ण पदक विजेता पोल वाल्टर येलेना इसिंबायेवा, विश्व 110 मीटर बाधादौड़ चैम्पियन सर्जेइ शुबेंकोव और उंची कूद विश्व चैम्पियन मारिया कूचिना इन खेलों में नहीं दिखेंगे। इन हालात में सभी की नजरें बोल्ट पर लगी होंगी। उन्होंने कहा, ‘यहां इतिहास रचा जाने वाला है। मैं ऐसा प्रदर्शन करना चाहता हूं कि दुनिया देखे। यह मेरा आखिरी ओलंपिक है और बहुत अहम है। मैं पूरी तरह फिट नहीं हूं। थोड़ी मेहनत और करनी होगी लेकिन बेहतर महसूस कर रहा हूं। यहां आकर मैं दौड़ा और चोट नहीं लगी।

मैड्रिड: भारतीय पुरूष हॉकी टीम की रियो ओलंपिक की तैयारियों को करारा झटका लगा जब निचली रैंकिंग वाली स्पेन टीम ने उसे दौरे के दूसरे अभ्यास मैच में 3-2 से हरा दिया। विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज भारत यह श्रृंखला 0-2 से हार गया। दुनिया की 11वें नंबर की टीम स्पेन ने पहला मैच 4-1 से जीता था। आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम को यहां से सीधे रियो जाना है। भारत ने ओलंपिक में आखिरी पदक मास्को में 1980 में जीता था जब उसे आठवां पीला तमगा मिला था। भारत के लिए मनप्रीत सिंह (38वां मिनट) और रमनदीप (58वां मिनट) ने गोल दागे। वहीं स्पेन के लिये जोसेफ रोमेयू (20वां), पाउ किमाडा (42वां) और सल्वाडोर पियरा (53वां) ने गोल किये। रोमेयू ने दूसरे क्वार्टर में स्पेन को मिले दूसरे पेनल्टी कार्नर पर गोल करके बढ़त बनाई। भारत ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए मनप्रीत के गोल के दम पर बराबरी की। स्पेन ने चार मिनट बाद किमाडा के गोल के दम पर फिर बढ़त बनाई। आखिरी क्वार्टर में भारत ने बराबरी के गोल की कई कोशिशें की।

पल्लेकेल: श्रीलंकाई स्पिनरों के आगे दबाव में दिख रही ऑस्ट्रेलिया ने 268 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आज यहां दूसरी पारी में तीन विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिये जिससे मेजबान टीम ने पहले क्रिकेट टेस्ट पर शिकंजा कस लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट 83 रन पर गंवा दिये थे जब खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। उस समय कप्तान स्टीव स्मिथ 26 रन पर खेल रहे थे। दुनिया की नंबर एक टीम को पांचवें दिन जीत दर्ज करने के लिए 185 रन और बनाने हैं जबकि श्रीलंकाई स्पिन तिकड़ी का लक्ष्य शुरूआती ओवरों में विकेट झटकने का होगा। श्रीलंका को ऑस्ट्रेलियाई पारी के दूसरे ही ओवर में रंगाना हेराथ ने कामयाबी दिलाई जब उन्होंने उपकप्तान डेविड वार्नर (1) को बोल्ड कर दिया। उस्मान ख्वाजा ने तीन चौके लगाये लेकिन आफ स्पिनर दिलरूवान परेरा की गेंद पर स्वीप शाट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। उस समय आस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 33 रन था। इसके बाद लक्षण एस. ने सलामी बल्लेबाज जो बर्न्‍स (29) को आउट किया। एक रन बाद पहली पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले एडम वोजेस ने परेरा (0) को पगबाधा किया लेकिन रिव्यू पर फैसला बल्लेबाज के पक्ष में गया। इससे पहले श्रीलंका के लिये कुशाल मेंडिस ने बेहतरीन शतक बनाया जबकि दोनों टीमों में से कोई और खिलाड़ी 50 से अधिक का स्कोर नहीं बना सका।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख