किंगस्टन (जमैका): ओपनर लोकेश राहुल (158 ) और अजिंक्या रहाणे (नाबाद 108) के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को चायकाल से पहले 171.1 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 500 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। भारत को पहली पारी के आधार पर 304 रनों की मजबूत बढ़त हासिल है। चायकाल के बाद बारिश की वजह से मैच बाधित हुआ और तीसरे दिन का खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। रहाणे ने 237 गेंद की अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और तीन छक्के जड़े। भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 358 रन से की। रहाणे 42 और साहा 17 रन से आगे खेलने उतरे। साहा पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर भाग्यशाली रहे जब उनके बल्ले का किनारा लेकर गई गेंद दूसरी स्लिप में खड़े क्षेत्ररक्षक तक नहीं पहुंची। रहाणे ने पदार्पण कर रहे मिगुएल की गेंद पर दिन का पहला चौका जड़ा और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में एक और चौके के साथ 93 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। साहा ने भी मिगुएल की गेंद को थर्ड मैन पर खेलकर दिन का अपना पहला चौका मारा। भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे दिन की तुलना में तीसरे दिन कुछ बेहतर बल्लेबाजी की और पहले घंटे में 13 ओवर में 34 रन जुटाए। साहा ने लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू पर चौके के साथ 141वें ओवर में भारत का स्कोर 400 रन के पार पहुंचाया।
साहा लंच के पहले के अंतिम ओवर में होल्डर की नीची रहती गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। साहा ने 116 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 47 रन बनाये। लंच के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ तेजी दिखाई। रहाणे ने होल्डर पर चौका जड़ा और मिश्रा ने बिशू की गेंद पर सीधा छक्का जड़ा। दोनों ने 160वें ओवर में टीम की बढ़त को 250 रन के पार पहुंचाया। मिश्रा ने मिगुएल पर भी चौका जड़ा लेकिन इसके कुछ देर बाद बारिश आ गई। बारिश के कारण 50 मिनट से कुछ अधिक समय तक खेल रूका रहा। खेल दोबारा शुरू होने पर चेस ने लगातार गेंदों पर अमित मिश्रा (21) और मोहम्मद शमी (0) को पवेलियन भेजा। चेस पर छक्के के साथ रहाणे शतक के करीब पहुंचे। यादव ने भी चेस और क्रेग ब्रेथवेट पर चौके जड़े। चेस की गेंद ने इसके बाद रहाणे के बल्ले का किनारा लिया लेकिन गेंद विकेटकीपर और पहली स्लिप के बीच से चौके लिए चली गई, जिससे रहाणे ने 231 गेंद में अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया। इस कलात्मक बल्लेबाज ने 237 गेंदों में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन बनाये। इसके बाद उमेश यादव ने तेज खेलते हुये चार चौकों की मदद से 14 गेंदों में शानदार 19 रन बनाये। यादव का विकेट गिरते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नौ विकेट के नुकसान पर 500 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और 304 रनों की बढ़त ले ली। वेस्टइंडीज को चाय से पहले बल्लेबाजी के लिए लगभग आधे घंटे का समय मिला लेकिन बारिश के कारण चाय का विश्राम जल्द लेना पड़ा। अंत में लगातार बारिश के चलते मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। वेस्टइंडीज की तरफ से आफ ब्रेक बॉलर रोस्टन चेस सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 36.1 ओवर की अपनी गेंदबाजी में चार मैडन रखते हुये 121 रन पर पांच विकेट झटके। इसके अलावा होल्डर,बिशू और गैब्रिएल ने एक-एक विकेट हासिल किये।