ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

रियो डी जेनेरियो: भारत की ओर से पहली बार ओलिंपिक खेलों में चार टेबल टेनिस खिलाड़ी क्वालीफाई करने में सफल रहे थे, लेकिन अनुभवी अचंत शरत कमल के पहले दौर से हारने के साथ ही रियो ओलिंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा में भारतीय अभियान समाप्त हो गया. इससे पहले मौमा दास, मणिका बत्रा और सौम्यजीत घोष भी अपने-अपने पहले दौर का मुकाबला हारकर बाहर हो चुके हैं. शनिवार को हुए पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में शरत कमल को रोमानिया के उनके प्रतिद्वंद्वी आद्रियान क्रिसान ने 11-8, 14-12, 9-11, 11-6, 11-8 से हराया. शरत कमल मात्र 38 मिनट आद्रियान के सामने टिक सके और एकमात्र गेम जीत सके. इससे पहले पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में ही सौम्यजीत को थाईलैंड के पादासाक तान्विरियावेचाकुल से 8-11, 6-11, 14-12, 6-11, 11-13 से हार झेलनी पड़ी. वहीं भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास और पहली बार ओलिंपिक में हिस्सा ले रहीं मणिका बत्रा भी स्पर्धा के पहले दौर में हारकर खिताबी दौड़ से बाहर हो गईं. एकल मुकाबलों के पहले दौर में विश्व की 150वीं वरीय खिलाड़ी मौमा को 58वीं वरीय खिलाड़ी रोमानिया की डेनिएला मोंटीएरो डोडिएन ने 4-0 से हराया. वहीं मणिका को 60वीं वरीय पोलैंड की काटाकज्यान फ्रांक ग्रज्यबोवस्का से हार का सामना करना पड़ा. डेनिएला ने यह मैच 11-2, 11-7, 11-7, 11-3 से जीता. डेनिएला ने मात्र 19 मिनट में मौमा को पटखनी दे दी.

गॉल: श्रीलंका ने 17 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज़ जीती है. गॉल टेस्ट में श्रीलंका ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को 3 दिन में 229 रन से हराया. टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका ने कंगारू टीम के 3 विकेट हासिल कर लिए थे और जीत से 7 विकेट दूर थी. तीसरे दिन लंच के कुछ देर बाद श्रीलंका को जीत हासिल हुई. रिकॉर्ड के लिहाज से देखे तो गेंद के मामले में यह टेस्ट इतिहास का 10वां सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा. इस टेस्ट में 1297 गेंद ही डाली गई. श्रीलंकाई स्पिनर मैन ऑफ द मैच दिलरुवान परेरा शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मैच में 99 रन पर 10 विकेट लेकर जीत के हीरो बने. हालांकि दूसरे दिन रंगना हेराथ ने भी हैट्रिक लेकर जीत में अहम रोल निभाया. जीत के लिए 413 रन बनाने उतरे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ एक बार फिर स्पिन गेंदबाज़ों को समझने में नाकाम रहे और 183 रन पर ऑल आउट हुए. हार के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा 'यहां स्पिनरों का खेलना काफ़ी मुश्किल है, ख़ासकर जब आप ऑस्ट्रेलिया से आते हैं, ये हमारे लिए एक चुनौती है और हमे काफ़ी मेहनत करनी होगी.' उपमहाद्वीप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह लगातार 8वीं हार है. आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन टीम को हराने के बाद श्रीलंकाई कप्तान ऐंजीलो मैथ्यूज़ काफ़ी ख़ुश नज़र आए. मैथ्यूज ने कहा, 'आप हर दिन टेस्ट में नंबर एक टीम को नहीं हराते हैं. मैं टॉस जीतने के बाद दबाव में था लेकिन दिलरुवान के प्रदर्शन ने मैच जीताया. पिछले टेस्ट में कुछ नहीं करने के बावजूद हमने दिलरुवान को इस टेस्ट में रखा.

रियो डि जेनेरो: रियो ओलिंपिक का पहला गोल्‍ड मेडल अमेरिका के नाम रहा है. अमेरिका की वर्जीनिया थ्रेशर ने शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में यह सफलता हासिल की. रियो ओलिंपिक की पदक तालिका.. 19 साल की थ्रेशर ने डियोडोरो शूटिंग वेरन्‍यू में अपनी भावनाओं को बखूबी नियंत्रण में रखा और फाइनल शॉट में चीन की डू ली को पीछे छोड़ा. अमेरिका शूटर ने 208 प्‍वाइंटर हासिल किया, यह 2004 के एथेंस ओलिंपिक की चैंपियन चीन की शूटर से एक अंक बेहतर था. मुकाबले का ब्रांज मेडल गत चैंपियन चीन की यी सिलिंग ने जीता. इससे पहले भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और आयोनिका पाल इस इवेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं और बुरी तरह पिछड़ते हुए बाहर हो गईं. अपूर्वी ने 411.6 अंक जुटाए और वह 51 प्रतिस्पर्धियों में 34वें स्थान पर रही. अयोनिका ने 403 अंक के साथ 47वां स्थान हासिल किया. चीन की डू ली क्वालीफिकेशन में 420.7 अंक के ओलिंपिक रिकॉर्ड के साथ शीर्ष पर रहीं.

रियो डि जेनेरो: रियो ओलिंपिक खेलों में भारत को शनिवार को उस समय करारा झटका लगा, जब टेनिस के पुरुष डबल्स मुकाबले में उसकी पदक की दावेदार मानी जा रही जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. पुरुष डबल्स के संघर्षपूर्ण मुकाबले में लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को पोलैंड के लुकाज कुबोट और मार्सिन मेटकोवस्की की जोड़ी के हाथों 4-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जोड़ी पूरे समय मैच में लय में नजर नहीं आई. यही कारण है कि पहले सेट में उसे 4-6 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. दूसरे सेट में भी जबर्दस्त मुकाबला हुआ और एक समय दोनों जोड़ियां 3-3 की बराबरी पर थीं. बाद में दोनों जोड़ियां 4-4 की बराबरी पर आ गईं. इस नाजुक अवसर पर पोलिश जोड़ी ने अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाया और टाइब्रेकर में दूसरा सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. गौरतलब है कि लिएंडर इससे पहले अटलांटा ओलिंपिक में देश के लिए ब्रांज मेडल जीता था. पेस का यह सातवां ओलिंपिक था लेकिन उन्हें इस बार निराशा हाथ लगी. रोहन बोपन्ना के साथ उनकी जोड़ी लय में नहीं दिखी और सीधे सेट में मुकाबला हार गई.

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख