ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

रियो द जिनेरियो: ऑस्ट्रेलियाई ओलिंपिक टीम के सदस्यों को रियो द जिनेरियो में बने ओलिंपिक खेल गांव में अपने कमरे खाली करने के लिये बाध्य होना पड़ा क्योंकि बेसमेंट में पार्किंग एरिया में लगी मामूली आग से निकला धुंआ सीढ़ियों वाली जगह में भर गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता माइक टैनक्रेड ने कहा कि करीब 100 एथलीट और अधिकारियों को एथलीट गांव में अपनी इमारत को खाली करना पड़ा। रियो ओलिंपिक के खेल गांव में 31 इमारतें हैं जिनमें खेलों के दौरान 18,000 एथलीट और अधिकारी रहेंगे। टैनक्रेड ने बयान में कहा,‘‘सीढ़ियों वाली जगह धुंए से भर गई थी लेकिन आग कार के पार्किंग क्षेत्र तक ही सीमित थी और इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ।’’उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य 30 मिनट बाद अपने कमरों में लौट गए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख