जमैका: आर अश्विन की बलखाती गेंदों के आगे वेस्टइंडीज ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को घुटने टेक दिए हैं। वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 196 रन बना सकी। वेस्टइंडीज की ओर से जर्मेन ब्लैकवुड ने सर्वाधिक 62 रनों की पारी खेली। अश्विन ने 52 रन देकर सर्वाधिक पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 92 रन से पराजय झेलनी पड़ी थी। सबीना पार्क की हरी भरी पिच पर यहां टॉस जीतकर बल्लेबाजी का कैरेबियाई कप्तान जासन होल्डर का फैसला गलत साबित हुआ और एक समय उसके तीन विकेट सिर्फ सात रन पर गिर गए थे। पहले टेस्ट में रंगत में नहीं दिखे ईशांत ने तीसरे ओवर में लगातार दो गेंदों पर विकेट लिए। उसने चौथी गेंद पर क्रेग ब्रेथवेट (1) को आउट करके मेजबान टीम को करारा झटका दिया। वहीं अगली गेंद पर डेरेन ब्रावो (0) भी अपना विकेट गंवा बैठे। ब्रेथवेट का कैच पुजारा ने और ब्रावो का कैच कोहली ने लपका। राजेंद्र चंद्रिका (5) को मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा जिनका कैच केएल राहुल ने लपका। छठे ओवर की पहली गेंद तक वेस्टइंडीज ने सात रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मर्लोन सैमुअल्स (14) और जर्मेइन ब्लैकवुड (62) ने चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। ब्लैकवुड ने 62 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए।
उन्हें लंच से ठीक पहले आर अश्विन ने पगबाधा आउट किया। भारत के लिए ईशांत ने दो जबकि शमी और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।