रियो दि जिनेरियो: रियो ओलंपिक से पहले लिएंडर पेस को लेकर विवादों ने भारतीय टेनिस को झकझोर दिया था लेकिन इस खेल में मिश्रित युगल में भारत पदक का दावेदार है जिसमें सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना चुनौती पेश करेंगे । लंदन ओलंपिक से पहले जिस तरह का ड्रामा हुआ था, उसे रियो ओलंपिक से पहले भी दोहराया गया । पेस और उनके जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के बीच मतभेदों की खबरें यहां भी सुखिर्यों में है । बोपन्ना ने पेस की बजाय पहले निचली रैंकिंग वाले साकेत माइनेनी के साथ खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन अखिल भारतीय टेनिस संघ के दखल देने के बाद वह राजी हुए । ऐसी खबरें हैं कि पेस ने खेलगांव में उनके साथ एक कमरे में रहने से इनकार कर दिया । लगातार सातवां ओलंपिक खेल रहे पेस उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले खेलगांव पहुंचे । वह देर से पहुंचे और उनके लिये कोई कमरा नहीं था । बाद में उन्हें गुरूवार की शाम कमरा दिया गया । भारत के दल प्रमुख राकेश गुप्ता ने स्पष्ट किया कि पेस अकेले ही रहने वाले थे । उन्होंने कहा ,‘‘ पेस को कमरा दे दिया गया है और इसमें कोई विवाद नहीं है ।
उनके जैसे लीजैंड को अलग कमरा मिलना ही चाहिये ।’’