ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

गॉल: श्रीलंका ने 17 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज़ जीती है. गॉल टेस्ट में श्रीलंका ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को 3 दिन में 229 रन से हराया. टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका ने कंगारू टीम के 3 विकेट हासिल कर लिए थे और जीत से 7 विकेट दूर थी. तीसरे दिन लंच के कुछ देर बाद श्रीलंका को जीत हासिल हुई. रिकॉर्ड के लिहाज से देखे तो गेंद के मामले में यह टेस्ट इतिहास का 10वां सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा. इस टेस्ट में 1297 गेंद ही डाली गई. श्रीलंकाई स्पिनर मैन ऑफ द मैच दिलरुवान परेरा शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मैच में 99 रन पर 10 विकेट लेकर जीत के हीरो बने. हालांकि दूसरे दिन रंगना हेराथ ने भी हैट्रिक लेकर जीत में अहम रोल निभाया. जीत के लिए 413 रन बनाने उतरे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ एक बार फिर स्पिन गेंदबाज़ों को समझने में नाकाम रहे और 183 रन पर ऑल आउट हुए. हार के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा 'यहां स्पिनरों का खेलना काफ़ी मुश्किल है, ख़ासकर जब आप ऑस्ट्रेलिया से आते हैं, ये हमारे लिए एक चुनौती है और हमे काफ़ी मेहनत करनी होगी.' उपमहाद्वीप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह लगातार 8वीं हार है. आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन टीम को हराने के बाद श्रीलंकाई कप्तान ऐंजीलो मैथ्यूज़ काफ़ी ख़ुश नज़र आए. मैथ्यूज ने कहा, 'आप हर दिन टेस्ट में नंबर एक टीम को नहीं हराते हैं. मैं टॉस जीतने के बाद दबाव में था लेकिन दिलरुवान के प्रदर्शन ने मैच जीताया. पिछले टेस्ट में कुछ नहीं करने के बावजूद हमने दिलरुवान को इस टेस्ट में रखा.

हमने स्वीप शॉट पर काम किया और यहां इसका इस्तेमाल किया. आप को मिचेल स्टार्क को भी क्रेडिट देना होगा. यह जीत हमारे लिए ख़ास है.' दोनों देशों के बीच यह 12वीं टेस्ट सीरीज़ है जिसमें सिर्फ़ एक श्रीलंका ने जीती है. इससे पहले 1999 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 3 टेस्ट मैच की सीरीज़ में 1-0 से हराया था. अब 2016 में सीरीज़ पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी श्रीलंकाई टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ कोलंबो टेस्ट में उतरेगी. तीसरा टेस्ट 13 अगस्त से खेला जाएगा. वहीं श्रीलंका की ऐतिहासिक जीत पर टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ने ट्वीट कर ख़ुशी जताई -

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख