ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

रियो डि जेनेरो: रियो ओलिंपिक खेलों में भारत को शनिवार को उस समय करारा झटका लगा, जब टेनिस के पुरुष डबल्स मुकाबले में उसकी पदक की दावेदार मानी जा रही जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. पुरुष डबल्स के संघर्षपूर्ण मुकाबले में लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को पोलैंड के लुकाज कुबोट और मार्सिन मेटकोवस्की की जोड़ी के हाथों 4-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जोड़ी पूरे समय मैच में लय में नजर नहीं आई. यही कारण है कि पहले सेट में उसे 4-6 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. दूसरे सेट में भी जबर्दस्त मुकाबला हुआ और एक समय दोनों जोड़ियां 3-3 की बराबरी पर थीं. बाद में दोनों जोड़ियां 4-4 की बराबरी पर आ गईं. इस नाजुक अवसर पर पोलिश जोड़ी ने अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाया और टाइब्रेकर में दूसरा सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. गौरतलब है कि लिएंडर इससे पहले अटलांटा ओलिंपिक में देश के लिए ब्रांज मेडल जीता था. पेस का यह सातवां ओलिंपिक था लेकिन उन्हें इस बार निराशा हाथ लगी. रोहन बोपन्ना के साथ उनकी जोड़ी लय में नहीं दिखी और सीधे सेट में मुकाबला हार गई.

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख