ताज़ा खबरें

चेन्नई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक प्रवीण सत्तारू की भारत के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद के जीवन पर आधारित फिल्म तेलुगू, हिंदी और इंग्लिश भाषाओं में बनेगी। फिल्म की यूनिट से एक सूत्र ने बताया, "इस फिल्म को तीन भाषाओं में बनाने की योजना पहले से ही थी।" सूत्र ने कहा, "गोपीचंद काफी लोकप्रिय खिलाड़ी हैं और फिल्म के निर्माताओं ने उनकी बायोपिक को तेलुगू, हिंदी और इंग्लिश में बनाने का फैसला लिया था। इसकी शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।" इस फिल्म में गोपीचंद का किरदार पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और अभिनेता सुधीर बाबू निभाएंगे। रोचक बात यह है कि सुधीर ने गोपीचंद के नेतृत्व में बैडमिटन का प्रशिक्षण लिया और अब उन्हें फिल्म में अपने गुरू का किरदार निभाते देखा जाएगा। सत्तारू अभिनेता राजशेखर के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग का काम पूरा कर बायोपिक का काम शुरू करेंगे। फिल्म के निर्माताओं ने पहले से ही बायोपिक की शूटिंग के लिए चीन, जापान, आयरलैंड और स्कॉटलैंड में जगह तलाश लिए हैं।

मुंबई: बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढा समिति की कुछ बड़ी सिफारिशों को खारिज करने का बचाव करते हुए कहा कि इनको स्वीकार या खारिज करना बोर्ड के सदस्यों पर निर्भर करता है। ठाकुर ने कहा कि यहां आम सभा की लंबी विशेष बैठक के बाद बीसीसीआई सदस्यों ने लोढा समिति की कई अहम सिफारिशें स्वीकार कर ली लेकिन सदस्यों को लगा कि जिन पर कानूनी चुनौती दी जा सकती है या जिन्हें लागू करने में दिक्कत होगी उन्हें स्वीकार नहीं किया गया। लोढा समिति की सिफारिशों को पूर्ण रूप से लागू करने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बारे में पूछने पर ठाकुर ने कहा, ‘अगर आप संपूर्ण ढांचे को देखें तो बोर्ड का गठन सदस्य करते हैं। जहां तक अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के का सवाल है तो हम बैठक बुलाने के लिए हैं और इन्हें स्वीकार या खारिज करना सदस्यों पर निर्भर करता है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने सदस्यों को लोढा समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के लिए आमंत्रित किया था और सदस्यों ने अपना नजरिया रखा और बताया कि वे सिफारिशों को लेकर क्या महसूस करते हैं।’

कोलकाता: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में आठ विकेट पर 227 रन बनाए। भारत की कुल बढ़त 339 रन की हो चुकी है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 82 जबकि कप्तान विराट कोहली ने 45 रन की पारी खेली। रिद्धिमान साहा 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और मिशेल सेंटनर ने तीन तीन विकेट चटकाए। रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा मैदान ईडन गार्डन्स पर फार्म में वापसी करते हुए आज यहां 82 रन की शानदार पारी खेली तथा रिद्विमान साहा के साथ विषम परिस्थितियों में शतकीय साझेदारी निभायी जिससे भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बढ़त 300 रन के पार पहुंचाकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच पर मजबूत शिकंजा कस दिया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय पारी के शुरू में ईडन गार्डन्स की नयी बिछायी गयी पिच के अजीबोगरीब मिजाज का पूरा फायदा उठाया। मैट हेनरी (44 रन देकर तीन विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (28 रन देकर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे कप्तान कोहली ने बोल्ट की नीची रहती गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले कुछ रन अपने नाम लिखवाये।

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन रिपोर्टों पर अधिकारिक रूप से टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जिसमें कहा जा रहा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष आईसीसी को लिखकर कहेंगे कि पाकिस्तान को किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में भारत के साथ नहीं रखा जाये। पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी से जब पीटीआई से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि कुछ भी अधिकारिक रूप से नहीं हुआ है तो इस तरह की खबरों पर टिप्पणी करना बेकार है। उन्होंने कहा, ‘हम हालिया दिनों में इस तरह के बयान सुन रहे हैं और पढ़ रहे हैं लेकिन हमें नहीं लगता कि इस समय इन पर प्रतिक्रिया करना जरूरी है।’ बीसीसीआई अध्यक्ष और सत्ताधारी भाजपा के शीर्ष नेता अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा था कि बीसीसीआई आईसीसी से कहेगा कि वह भारत और पाकिस्तान को आईसीसी की किसी भी प्रतियोगिता में एक ग्रुप में नहीं रखे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख