ताज़ा खबरें

वुहान: भारतीय स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार बारबोरा स्ट्राइकोवा को आज यहां डब्ल्यूटीए वुहान ओपन के फाइनल में बेथानी माटेक सैंड्स और लुसी साफारोवा की जोड़ी से सीधे सेटों में हार का मुंह देखना पड़ा। तीसरी वरीय जोड़ी 2,589,000 डालर ईनामी राशि के टूर्नामेंट के फाइनल में अमेरिकी-चेक गणराज्य की पांचवीं वरीय जोड़ी से 1-6 4-6 से हार गयी। यह मुकाबला एक घंटे से ऊपर चला। सानिया ने स्विस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस से जोड़ी तोड़ने के बाद पिछले चार टूर्नामेंट में से तीन में ट्राफी जीती है। इससे पहले जोड़ी ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए यहां डब्ल्यूटीए वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के फाइनल में प्रवेश किया। सानिया और स्ट्राइकोवा की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपै की दूसरी वरीयता प्राप्त हाओ चिंग चान और युंग यान जान की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-4, 3-6, 10-7 से हराया। क्वार्टर फाइनल में सानिया और स्ट्राइकोवा ने हंगरी की टिमिया बाबोस और कजाखस्तान की यारोस्लावा शेवदोवा को 6-3, 7-6 से हराया था।

नई दिल्ली: पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग करने के भारत सरकार के कूटनीतिक कदमों से ‘एकजुटता’ दिखाते हुए भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने इस महीने इस्लामाबाद में होने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल सीरीज का बहिष्कार करने का फैसला किया है। बाई अध्यक्ष डा. अखिलेश दासगुप्ता ने विज्ञप्ति में कहा कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी 18 से 21 अक्तूबर तक होने वाली बीडब्ल्यूएफ इंटरनेशनल सीरीज में हिस्सा नहीं लेगा। दासगुप्ता ने कहा, ‘दोनों देश के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए भारत सरकार के फैसलों से एकजुटता दिखाते हुए यह घोषणा की गई है।’ उन्होंने कहा, ‘बाई की परिषद के सदस्यों और पूरे बैडमिंटन जगत की ओर से हम चिंता जताते हैं और भारत के अपने साथी नागरिकों की भावनाओं का समर्थन करते हैं।’

कोलकाता: न्यूजीलैंड ने शनिवार को कोलकाता में भारत के खिलाफ ईडन गार्डन्स में दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में सात विकेट पर 128 रन बनाये। भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट जबकि रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने एक एक विकेट प्राप्त किया। भारत ने पहली पारी में 316 रन बनाये थे। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रूक गया। बारिश के कारण जब खेल रूका न्यूजीलैंड ने चार विकेट गंवाकर 85 रन बना लिये थे। शमी ने अपने पहली ही ओवर में लाथम को पगबाधा आउट किया। वहीं गुप्टिल की बल्ले से खराब फार्म जारी रही, वह तीसरे ओवर में भुवेश्वनर की गेंद पर बोल्ड हो गये। गेंद इस बल्लेबाज की कोहनी से लगी और स्टंप उखाड़ते हुए चली गयी। इससे पहले विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (नाबाद 54 रन) के अर्धशतक से भारत ने पहली पारी में 316 रन बनाये। शार्ट पिच गेंदों के आगे साहा डटकर बल्लेबाजी करते रहे, जिससे उन्होंने बीती रात के नाबाद 14 रन के स्कोर को अर्धशतक में तब्दील किया। उन्होंने अपने कैरियर का तीसरा अर्धशतक जमाया जिससे टीम ने कल के 86 ओवर में सात विकेट पर 239 रन के स्कोर में अच्छी प्रगति की। साहा इससे पहले एक शतक और दो अर्धशतक बना चुके थे और भारतीय सरजमीं में उनका यह पहला अर्धशतक टीम के लिये अहम मौके पर आया है जब टीम पर 250 रन के अंदर सिमटने का खतरा मंडरा रहा था। दो स्थानीय खिलाड़ियों साहा और शमी ने अंतिम विकेट के लिये 35 रन जोड़े जो उन्होंने महज 31 गेंद में बनाये।

नई दिल्‍ली: रियो ओलिंपिक के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले के. श्रीकांत को जापान ओपन में क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने का फायदा मिला जिससे वह पांच पायदान की उछाल से ताजा जारी बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में नौंवे स्थान पर पहुंच गए और पुरुष एकल में शीर्ष 10 में वापसी करने में सफल रहे. महिला वर्ग में साइना नेहवाल और पीवी सिंधु, दोनों ने हाल में कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है लेकिन फिर भी ऊपर की ओर कदम बढ़ाये हैं. पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना रियो ओलिंपिक के बाद घुटने की सर्जरी से उबर रही हैं, उन्‍हें तीन पायदान का फायदा हुआ और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं. दूसरी ओर, रियो ओलिंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट सिंधु ने भी दो पायदान का सुधार किया है और उन्होंने आठवां स्थान हासिल किया. इसबीच अजय जयराम को पुरुष एकल में नौ पायदान का नुकसान हुआ और वह 27वें स्थान पर खिसक गये हैं जबकि एचएस प्रणय और बी.साई प्रणीत क्रमश: 31वें और 35वें स्थान पर बरकरार हैं. राष्ट्रीय चैम्पियन समीर वर्मा को एक पायदान का फायदा हुआ और वह 40वीं रैंकिंग पर पहुंच गये.

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख