ताज़ा खबरें

कोलकाता: टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा वेस्टइंडीज दौरे के दौरान धीमी बल्लेबाजी के लिए भले ही आलोचना का सामना करना पड़ा हो लेकिन भारतीय कोच अनिल कुंबले ने आज इस बल्लेबाज का समर्थन करते हुए कहा कि वह टीम की योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण है और किसी ने उस पर दबाव नहीं डाला। वेस्टइंडीज दौरे के बाद से पुजारा के स्ट्राइक रेट में सुधार हुआ है। वेस्टइंडीज में उन्होंने दो पारियों में 62 रन बनाए थे। कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पुजारा ने 62 और 78 रन की पारियां खेली और इस दौरान मुरली विजय के साथ दो शतकीय साझेदारियां भी की जिसने भारत की 197 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई। खुद को परंपरावादी बताते हुए कुंबले ने कहा कि टेस्ट में स्ट्राइक रेट गेंदबाजों तक सीमित रहना चाहिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पूर्व मीडिया से बात करते हुए कुंबले ने कहा, ‘मैं थोड़ा पुराने जमाने के लोगों की तरह हूं। जहां तक मेरा सवाल है जब मैं खेलता था तो जिस टेस्ट क्रिकेट स्ट्राइक रेट की बात होती थी वह गेंदबाजों का होता था बल्लेबाजों का नहीं।’ कुंबले ने कहा, ‘मैं इसे इसी तरह देखता हूं।

दुबई: न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में 10 विकेट चटकाने के बाद भारतीय आफ स्पिनर आर अश्विन आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों के लिये जारी ताजा विश्व रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गये और कोलकाता में 30 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन से वह शीर्ष स्थान पर पहुंच सकते हैं। अश्विन ने 225 रन देकर 10 विकेट झटके थे जिससे भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में 197 रन से जीत दर्ज की और वह इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से एक अंक आगे हो गये। अब वह शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन से महज सात अंक से पिछड़ रहे हैं जो 878 अंक से टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में सबसे उपर हैं। शुक्रवार से शुरू हो रहे कोलकाता टेस्ट में शानदार प्रदर्शन अश्विन को 2016 में दूसरी बार शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचा देगा। उन्होंने पिछले साल बाक्सिंग डे टेस्ट के बाद पहली बार इस पर कब्जा किया था। अश्विन ने कानपुर में 40 रन की उपयोगी पारी भी खेली थी जिससे उन्होंने आल राउंडर क्रिकेटरों की सूची में भी अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया है।

नई दिल्ली: क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आजकल सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय हैं और जन्मदिन पर खास अंदाज में ट्वीट कर बधाई देते रहते हैं। वीरु के नाम से लोकप्रिय भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय सेना के इस कदम की खुलकर तारीफ की और सेना को सराहा। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में ट्वीट कर भारतीय सेना को बधाई दी। भारतीय सेना द्वारा एलओसी पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर पॉलिटिकल पार्टियों के अलावा समाज के दूसरे तबकों से भी रिएक्शन मिल रहे हैं।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज (बुधवार) बीसीसीआई को आड़े हाथों लेते हुए उसे ‘आदेश का पालन’ करने को कहा क्योंकि न्यायमूर्ति आर एम लोढा पैनल ने शीर्ष अदालत के निर्देश का पालन नहीं करने के लिये क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के सहित उसके शीर्ष अधिकारियों को हटाने की मांग की। लोढा पैनल ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी स्थिति रिपोर्ट में क्रिकेट प्रशासकों से क्रिकेट संस्था के आला अधिकारियों को बदलने की मांग की थी। उसने कहा कि बीसीसीआई और उसके अधिकारी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं और बार बार बयान जारी कर अदालत के और लोढा पैनल के सदस्यों के अधिकार को कमतर आंक रहे हैं जिन्होंने बीसीसीआई में ढांचागत सुधारों की सिफारिश की थी। लोढा पैनल के वकील ने कहा कि बीसीसीआई ईमेल और उन्हें भेजे गये अन्य संवादों का जवाब नहीं दे रहा है तथा लगातार अदालत के आदेश का निरादर कर रहा है। प्रधान न्यायधीश टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने प्रस्तुतियों का संज्ञान लेते हुए कहा कि ये गंभीर आरोप हैं और बीसीसीआई को अदालत के निर्देशों का पालन करना होगा। न्यायधीश ए एम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा, ‘अगर बीसीसीआई को लगता है कि वे खुद को इनसे उपर समझते हैं तो वे गलत हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख