ताज़ा खबरें

कोलकाता: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में आठ विकेट पर 227 रन बनाए। भारत की कुल बढ़त 339 रन की हो चुकी है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 82 जबकि कप्तान विराट कोहली ने 45 रन की पारी खेली। रिद्धिमान साहा 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और मिशेल सेंटनर ने तीन तीन विकेट चटकाए। रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा मैदान ईडन गार्डन्स पर फार्म में वापसी करते हुए आज यहां 82 रन की शानदार पारी खेली तथा रिद्विमान साहा के साथ विषम परिस्थितियों में शतकीय साझेदारी निभायी जिससे भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बढ़त 300 रन के पार पहुंचाकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच पर मजबूत शिकंजा कस दिया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय पारी के शुरू में ईडन गार्डन्स की नयी बिछायी गयी पिच के अजीबोगरीब मिजाज का पूरा फायदा उठाया। मैट हेनरी (44 रन देकर तीन विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (28 रन देकर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे कप्तान कोहली ने बोल्ट की नीची रहती गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले कुछ रन अपने नाम लिखवाये।

उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाये और रोहित के साथ पांचवें विकेट के लिये 48 रन की साझेदारी की। भारत ने लंच के बाद बिना किसी नुकसान के 12 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले ओवर में ही मुरली विजय (सात) का विकेट गंवा दिया जिन्हें हेनरी ने खूबसूरत आउटस्विंगर पर कैच कराया। चेतेश्वर पुजारा (चार) और शिखर धवन (17) पगबाधा आउट हुए जबकि अजिंक्य रहाणे (एक) ने हेनरी की गेंद पर गलत टाइमिंग से पुल करके आसान कैच थमाया। कल बीमारी के कारण मैदान पर नहीं उतर पाने वाले पुजारा का हालांकि भाग्य ने साथ नहीं दिया क्योंकि तब रीप्ले से लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी। रविचंद्रन अश्विन (पांच) सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे। सैंटनर ने उन्हें पगबाधा आउट किया। सैंटनर ने बाद में रोहित और रविंद्र जडेजा (छह) को एक ओवर में पवेलियन भेजा। पटेल के करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर से न्यूजीलैंड की टीम 200 रन के पार पहुंची। अश्विन ने उन्हें आउट करके भारत को दिन की पहली सफलता दिलायी जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा समय तक नहीं टिक पायी। मोहम्मद शमी (70 रन देकर तीन विकेट) ने वाटलिंग और नील वैगनर (10) को लगातार गेंदों पर आउट करके न्यूजीलैंड की पारी समेटी। भारतीय तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार (48 रन देकर पांच विकेट) और शमी ने मिलकर आठ विकेट लिये। जडेजा और अश्विन की स्पिन जोड़ी को एक . एक विकेट मिला। सुबह भुवनेश्वर और शमी ने गेंदबाजी की शुरूआत की जबकि जडेजा दिन के पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिये आये लेकिन इस तरह की परिस्थितियों में खेलने के अनुभवी 36 वर्षीय पटेल ने उनके पहले ओवर में ही दो चौके जड़े। पटेल ने 44 गेंदों पर 47 रन बनाये जिसमें नौ चौके शामिल हैं। अश्विन ने पटेल को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। पटेल ने गेंद हवा में उछाली जिसे मिड आन पर खड़े शमी ने कैच किया। भारत कानपुर में पहला टेस्ट मैच 197 रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख